Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Top Selling Maruti Cars: 10 लाख ऑटोमैटिक कार बेचने का मारुति सुजुकी मना रही जश्न, ऑटो गियर वेरिएंट की बढ़ी डिमांड

Maruti Cars: भारतीय ऑटो मार्केट में मारुति सुजुकी ब्रांड अपनी एक मजबूत पकड़ रखती है। ऑटो मार्केट में काफी लंबे समय से अपनी धाक जमाने वाली इस कम्पनी की गाड़ियों पर ग्राहक आंख मूंद कर भरोसा करते हैं। हाल ही में कम्पनी द्वारा अपने प्रोडक्ट्स की सेल रिपोर्ट को साझा किया गया है। जिसके आधार पर प्राप्त हुए आंकड़ों के अनुरूप चालू वित्त वर्ष के दौरान इस ब्रांड ने गियरबॉक्स वाली 10 लाख कारें बेचने का रिकार्ड हासिल किया है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा डिमांड कुल ऑटामैटिक कारों की बिक्री में से 65 फीसदी ऑटो गियर शिफ्ट तकनीक से लैस कारों ने दर्ज की है।

आइए जानते हैं मारूति सुजुकी कम्पनी द्वारा जारी की गई अपने प्रोडक्ट्स से जुड़ी सेल रिपोर्ट के बारे में-

इन मॉडल्स की रही बंपर डिमांड

मारूति सुजुकी कम्पनी द्वारा जारी की गई प्रोडक्ट्स से जुड़ी सेल रिपोर्ट के आंकड़ों की बात करें तो इस लिस्ट में ऑटामैटिक कारों की बिक्री में 65 फीसदी ऑटो गियर शिफ्ट तकनीक से लैस कारों ने बाजी मारी है। वहीं 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल्स 27 फीसदी बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर रहीं है। मारूति सुजुकी के हाइब्रिड ऑटोमैटिक कार जो कि इलेक्ट्रॉनिक-कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (e-CVT) जैसी खूबी से पैक हैं। इन कारों ने 8 फीसदी बिक्री आंकड़ों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया हैं।


दक्षिण भारत के शहरों में रही मारूति सुजुकी की ऑटोमैटिक कारों की मांग

मारूति कम्पनी द्वारा जारी चालू वित्त वर्ष के आंकड़ों की लिस्ट में एक बात का और भी खुलासा हुआ है। वो ये कि इन कारों की सबसे ज्यादा डिमांड दक्षिण भारत के शहरों से की गई है। इन ऑटोमैटिक कारों की बिक्री दिल्ली-NCR, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में हुई है।

क्या कहते हैं कंपनी मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेची

सीईओ हिसाशी ताकेची का कहना है कि उसकी ऑटोमैटिक कारों की बिक्री में तेज़ी आ रही है। इसी के साथ कम्पनी चालू वित्तीय वर्ष में ऑटोमैटिक गाड़ियों की 1 लाख यूनिट बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही हैं।

बता दें, कंपनी 4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम पेश करती है, जिसमें AGS, 4-स्पीड AT, स्टीयरिंग माउंटेड पैडल शिफ्टर्स के साथ एडवांस्ड 6-स्पीड AT और e-CVT शामिल हैं।

मारूति 16 मॉडल्स में पेश करती है ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

मारुति सुजुकी अपनी ऑटोमैटिक कार में ट्रांसमिशन के लिए 16 मॉडल्स को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ बिक्री के लिए उतारती है। इसमें e-CVT तकनीक हाइब्रिड मॉडल सिमोनी ग्रैंड विटारा और इनविक्टो में पेश किया गया है।


जिनमें मुख्य तौर पर मारुति ऑल्टो K-10, S-प्रेसो, सेलेरियो, मारुति वैगनआर, इग्निस, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो और फ्रोंक्स को 5-स्पीड AGS गियरबॉक्स के साथ उतारा गया है। साथ ही, जिम्नी और सियाज में 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती हैं, जबकि फ्रोंक्स, ब्रेजा, मारुति अर्टिगा, XL6 और ग्रैंड विटारा में पैडल से शिफ्टर्स के साथ एडवांस्ड 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मौजूद मिलता है।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Top Selling Maruti Cars: 10 लाख ऑटोमैटिक कार बेचने का मारुति सुजुकी मना रही जश्न, ऑटो गियर वेरिएंट की बढ़ी डिमांड

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×