Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Nushrratt Bharuccha: इजराइल से लौंटी नुसरत भरूचा ने तोड़ी चुप्पी, सुनाई आंखों देखी भयावह दास्तां

Nushrratt Bharuccha: बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा इजराइल में फंस गईं थीं, हालांकि अब वह सुरक्षित इंडिया अपने घर वापस आ चुकीं हैं। नुसरत जब इजराइल में चल रहे वॉर के भयावह मंजर को देख सुरक्षित इंडिया वापस लौटीं थीं और उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, उस दौरान भी उनके चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता था। हालांकि एक्ट्रेस उस दौरान ऐसी हालत में नहीं थीं कि वे मीडिया को कुछ बता सकें, लेकिन अब जाकर अभिनेत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इजराइल में हो रहे वॉर की दर्दनाक घटना के बारे में बात की है।

नुसरत भरूचा ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड जगत की जानी मानी नुसरत भरूचा इजराइल में फंस गईं थीं, यहां तक की उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा था। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रही जंग के बीच नुसरत का वहां पर फंसना सभी के लिए बेहद ही टेंशन वाली बात थी। फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे थे। हालांकि अब नुसरत सुरक्षित अपने घर पर हैं। इसी बीच अब जाकर अभिनेत्री ने एक वीडियो के जरिए अपना दर्द बयां किया है और साथ ही भारत की गवर्नमेंट का शुक्रिया अदा भी किया है।



नुसरत वीडियो में कह रहीं हैं, "हेलो एवरीवन! मैं सभी का उनके कॉल, मैसेज और विशेज के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगी। मैं वापस आ गईं हूं, अपने घर पर हूं, सुरक्षित हूं और पूरी तरह ठीक हूं। लेकिन दो दिन पहले मैं होटल में बॉम की आवाज सुनकर उठी थी, मैं पहले कभी ऐसी किसी सिचुएशन में रही नहीं हूं, लेकिन आज जब मैं अपने घर में हूं, बिना कोई बॉम की आवाज और एकदम सुरक्षित महसूस करते हुए तो मुझे ये अहसास हो रहा है कि कितनी बड़ी बात है, हम कितने फॉर्चुनेट हैं कि हम इस देश में हैं। सुरक्षित हैं। मैं भारत की सरकार का धन्यवाद करना चाहूंगी, इंडिया की एंबेसी और इजराइल की भी एंबेसी का धन्यवाद करना चाहूंगी, उनके गाइडेंस और सलाह के लिए और ये आश्वासन दिलाने के लिए कि मैं अपने देश सुरक्षित वापस पहुंच जाऊंगी।"


View this post on Instagram

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

एक नोट के जरिए सुनाई आपबीती

नुसरत भरूचा ने वीडियो के बाद एक बड़ा सा नोट भी शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए इस हादसे की हर डिटेल शेयर की है। उन्होंने कहा कि वे इस दिन को अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल सकती। देखिए इस नोट में नुसरत ने क्या लिखा है -


View this post on Instagram

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Nushrratt Bharuccha: इजराइल से लौंटी नुसरत भरूचा ने तोड़ी चुप्पी, सुनाई आंखों देखी भयावह दास्तां

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×