Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Umesh Pal Murder Case: अतीक के शूटर बेटे असद की तलाश जारी, नेपाल सीमा पर यूपी पुलिस की तगड़ी घेराबंदी

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों की धरपकड़ जारी है। वारदात को सात शूटरों ने मिलकर अंजाम दिया था, जिनमें से दो का प्रयागराज पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है। पांच अन्य शूटरों की तलाश जारी है, जिनमें सबसे अहम है माफिया अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद अहमद। असद ने ही इस पूरे हमले को लीड किया था। वारदात के बाद से वो गायब है। पुलिस को उसके नेपाल फरार होने की आशंका है। लिहाजा नेपाल सीमा पर एसटीएफ और पुलिस ने तगड़ी घेराबदी कर रखी है।

अतीक के नेपाल में है तगड़े कनेक्शन

बाहुबली और माफिया अतीक अहमद के नेपाल में तगड़े कनेक्शन बताए जाते हैं। वहां के कुछ बड़े होटल कारोबारियों के साथ उसके अच्छे ताल्लुकात हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि असद बहराइच के रास्ते नेपाल में घुस गया है। अब तक की जांच से यह सामने आया है कि घटने से पहले कौन – कहां छिपेगा, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई थी। उमेश पाल की हत्या के बाद शूटर की एक टीम जिसमें असद भी शामिल है, बहराइच के रास्ते नेपाल में जा घुसी।

बता दें कि असद अहमद पर यूपी पुलिस ने ढाई लाख का इनाम घोषित कर रखा है। घटना के दिन वह सफेद क्रेटा कार में वहां पहुंचा था और पिस्टल लोड करते हुए उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर रहा असद अतीक अहमद का तीसरा बेटा है और इससे पहले उसका कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं रहा है।

यूपी एसटीएफ की एक टीम कोलकाता में

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कुछ शूटरों के कोलकाता में छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद यूपी एसटीएफ की टीम सोमवार को पश्चिम बंगाल पहुंची। पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कोलकाता पोर्ट इलाके में लोकल माफियाओं की मदद से कुछ शूटर्स यहां छिपे हुए हैं। यूपी एसटीएफ कोलकाता पुलिस की मदद से बंदरगाह इलाके को खंगाल चुकी है। हालांकि, अभी तक कोई शूटर हाथ नहीं लगा है।

एक टीम बिहार और एमपी में भी

असद अहमद के अलावा गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर और गुलाम को भी यूपी एसटीएफ खोज रही है। इन सभी पर ढ़ाई लाख रूपये का इनाम है। यूपी एसटीएफ की एक टीम बिहार और मध्य प्रदेश में भी छापेमारी कर रही है। घटना वाले दिन बाइक से भागने वाले शूटर अरमान के बिहार में छिपे होने की सूचना है, जिसके बाद एक टीम को वहां रवाना किया गया। अरमान के बिहार में सरेंडर करने की अफवाह उड़ी थी, जिसकी पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने नहीं की है।

बता दें कि यूपी पुलिस ने इससे पहले प्रयागराज में दो अलग-अलग मुठभेड़ में पहले अरबाज और फिर उस्मान चौधरी को एनकाउंटर में मार गिराया था। अरबाज उसे सफेद कलर की क्रेटा का ड्राइवर था, जिससे घटना वाले दिन शूटर्स वहां पहुंचे थे। हालांकि, वह कार में ही रहा, बाहर नहीं निकला था। वहीं, विजय चौधरी उर्फ उस्मान अतीक के गैंग का वो शार्प शूटर था, जिसने उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Umesh Pal Murder Case: अतीक के शूटर बेटे असद की तलाश जारी, नेपाल सीमा पर यूपी पुलिस की तगड़ी घेराबंदी

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×