Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

तिनसुकिया असम से भगवान श्री परशुराम कुंड तीर्थ अरुणाचल प्रदेश तक हो बसों का संचालन- मुकेश भार्गव

Assam: गुवाहाटी राष्ट्रीय परशुराम परिषद के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बंगाल, तमिलनाडु व आयरलैंड व फ्रांस आदि सहित देश-विदेश से 106 सदस्यों के दल ने भगवान श्री परशुराम कुंड तीर्थ की यात्रा की। परिषद के राष्ट्रीय सह-संयोजक व तीर्थयात्रा संयोजक मुकेश भार्गवा ने बताया कि दिल्ली प्रदेश की अध्यक्ष, परशुराम शक्ति वाहिनी व यात्रा सह-संयोजक श्रीमती डॉक्टर अनीता पांडे की अगुवाई में विदेश एवं विभिन्न राज्यों से आये लोगों ने भगवान श्री परशुराम कुंड तीर्थ पहुंचकर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. ऐसे रमणीय तीर्थ स्थली पर आने से विद्या, पराक्रम, बल-बुद्धि व पराक्रम आदि मिलता है।

यात्रा दल के गुवाहाटी पहुंचने के उपरांत प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों में से पंडित सुनील भराला, निवर्तमान अध्यक्ष/राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश व संस्थापक/संरक्षक राष्ट्रीय परशुराम परिषद मुकेश भार्गवा राष्ट्रीय संयोजक कुंड तीर्थ यात्रा एवं राष्ट्रीय सह-संयोजक राष्ट्रीय परशुराम परिषद, प्रीति चंद्रा राय, राष्ट्रीय महामंत्री परशुराम शक्ति वाहिनी, डॉक्टर अनीता पांडे सह-संयोजक परशुराम कुंड तीर्थ यात्रा व दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा परशुराम शक्ति वाहिनी, सुनील सिंह वरिष्ठ पत्रकार आदि ने असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि असम राज्य की रोडवेज परिवहन निगम की बस का संचालन वर्तमान में तिनसुकिया (असम) से ग्राम वाक्रो जनपद लोहित ( अरूणाचल प्रदेश) तक होता है, जबकि ग्राम वाक्रो से 20 किमी० आगे भगवान श्री परशुराम कुंड स्थित है, जहां समस्त भारत देश से श्रद्वालु यहां पवित्र कुंड के दर्शन हेतु आते है।

बस का संचालन तिनसुकिया (असम) से भगवान श्री परशुराम कुंड तीर्थ (अरुणाचल प्रदेश) तक करने का आग्रह

राज्यपाल जगदीश मुखी से बस का संचालन तिनसुकिया (असम) से भगवान श्री परशुराम कुंड तीर्थ (अरुणाचल प्रदेश) तक करने का आग्रह किया ताकि आमजनमानस को पवित्र कुंड के दर्शन हेतु सुगमता हो सकें। विगत दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसाद योजना के तहत भगवान श्री परशुराम कुंड के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण के लिए धनराशि जारी की है, जिससे उक्त स्थान पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्वालु आये और राज्य के राजस्व को लाभ हो सकें। माननीय राज्यपाल जी ने पूरे विषय को समझकर आश्वासन दि या कि श्री परशुराम कुंड तीर्थ तक श्रद्धालुओं, गरीब/निर्धन व आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे परिवार भी आसाम परिवहन निगम के बसों के माध्यम से श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।

यात्रा के प्रमुख मुकेश भार्गवा ने बताया कि श्री परशुराम कुंड तीर्थ यात्रा के लिए तिनसुकिया (असम) से श्री परशुराम कुंड तीर्थ तक श्री परशुराम कुंड तीर्थ यात्रा के नाम से रेलगाड़ी चलाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर मांग की जायेगी साथ ही उड्डयन मंत्री भारत सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर हवाई अड्डे का भी निर्माण/विस्तार कराया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को हवाई यात्रा के माध्यम से भी श्री परशुराम कुंड तीर्थ यात्रा करने का अवसर मिल सकेगा। साथ ही साथ श्री भार्गव ने बताया कि भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्राचार के माध्यम से पहले भी अवगत कराया जा चुका है, तिनसुकिया (असम) से एक श्री परशुराम कुंड तीर्थ तक फोरलेन मार्ग बनवाया जाएगा।

भराला ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अग्निवीर प्रशिक्षण केंद्र/एकेडमी का निर्माण करने हेतु उनसे अनुरोध किया जाएगा ताकि देश के युवा/अग्निवीर केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें और उन सभी को श्री परशुराम कुंड तीर्थ यात्रा करने का अवसर प्राप्त हो सके। जनपद लोहित (अरुणाचल प्रदेश) चीन का बॉर्डर लाइन है, जिससे भारत को और मजबूती मिले व भगवान श्री परशुराम जी का आशीर्वाद के साथ कोई शत्रु भारत पर हमला न कर सकें, राष्ट्रीय परशुराम परिषद उसको भी ध्यान में रख रहा है।




This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

तिनसुकिया असम से भगवान श्री परशुराम कुंड तीर्थ अरुणाचल प्रदेश तक हो बसों का संचालन- मुकेश भार्गव

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×