Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Route Diversion in Lucknow: लखनऊ वाले ध्यान दें! नहीं तो कटेगा चालान, कल इन रास्तों का हो जाएगा डायवर्जन

Lucknow Route Diversion: यदि आप लखनऊ में रहते हैं तो ये खबर आप के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। विधान मण्डल के तीसरे सत्र (शीतकालीन सत्र) को देखते हुए 05 दिसंबर, 2022 से सत्र समाप्ति तक यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए इन रास्तों पर आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जायेगा:

  • बंदरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट या गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, कैण्ट ओवर ब्रिज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन / सिटी बसें सिकन्दरबाग हजरतगंज विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगे बल्कि यह यातायात बैकुण्ठ धाम, 1090 गांधी सेतु बन्दरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी।
  • केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले सिटी / रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा की ओर नहीं आ सकेगें, बल्कि यह यातायात लोको, कैण्ट या बर्लिंग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • गोमतीनगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन / बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि वाहन / बसें बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील होकर होकर कैसरबाग की ओर जायेगी तथा गांधी सेतु बन्दिरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य को जा
  • सकेगी।
  • सिकन्दर बाग चौराहे से हजरतगंज / विधानसभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात सिकन्दर बाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गॉधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होकर विधान सभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात कैसरबाग या चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण होकर गाँधी सेतु (1090) चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब चौराहे से बन्दरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं आ जा सकेगा बल्कि यह यातायात हजरतगंज, मेफेयर, सिकन्दरबाग या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

हालांकि विधानसभा मण्डल सत्र के दौरान सामान्य यातायात में किये गए डायवर्जन मार्ग पर किसी बीमार व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाने के लिए अन्य मार्गों के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि वहां जा सकते हैं। अन्य किसी समस्या के समाधान के लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Route Diversion in Lucknow: लखनऊ वाले ध्यान दें! नहीं तो कटेगा चालान, कल इन रास्तों का हो जाएगा डायवर्जन

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×