Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Upcoming Car In India: Hyundai, Mahindra और Toyota समेत अन्य कंपनियों के दमदार कार जल्द होंगे लांच, जानें डिटेल्स

Upcoming Car In India : भारतीय कार बाजार में लगातार SUV सेगमेंट की कारों की मांग बढ़ती जा रही है। बीते कुछ वर्षों में Mahindra समेत कई अन्य कंपनियों के एसयूवी की मांग काफी तेजी से भारतीय बाजार में देखने को मिली है। इसी साल महिंद्रा अपने प्रसिद्ध स्कॉर्पियो के स्कॉर्पियो एंड मॉडल को लॉन्च किया था जिसके लॉन्चिंग के थोड़ी देर बाद ही रिकॉर्ड स्तर की बुकिंग देखने को मिली। भारतीय कार बाजार में इस साल सबसे अधिक एसयूवी सेगमेंट कार महिंद्रा ने की बेचा है, महिंद्रा के साथ-साथ टाटा तथा एमजी के एसयूवी कारों की मांग भी काफी अधिक रही। आने वाले कुछ दिनों में Hyundai, Mahindra, Toyota, Maruti और MG कौन से कार लांच करने वाली है।

Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta के फेसलिफ़्टेड वर्जन को भारत में कंपनी अगले साल जनवरी या फरवरी में लॉन्च कर सकती है। यह इंजन के एक ही सेट के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा जिसमें एक 115bhp, 1.5L 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल, एक 115bhp, 1.5L टर्बो-डीजल और एक 140bhp, 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल। नई क्रेटा फेसलिफ्ट में एक संशोधित 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक अपडेटेड हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक मिलने की संभावना है।

Mahindra XUV 400

Mahindra XUV400 कार में 378 लीटर/418 लीटर (रूफ तक) का बूट स्पेस मिलता है। 1821 मिमी पर, यह श्रेणी में सबसे चौड़ी ई-एसयूवी भी है।Mahindra XUV400 C-सेगमेंट SUV कैटेगरी में बैठेगी। XUV400 XUV300 से 4200 मिमी लंबी है और 2600 मिमी के व्हीलबेस का दावा करती है। गौरतलब है कि कार निर्माता दिग्गज ने अपने XUV 400 इलेक्ट्रिक SUV का पिछले महीने अनावरण किया गया था जो जनवरी 2023 में भारत में बिक्री के लिए जाएगी। आगामी Mahindra XUV400, XUV300 से 4200 मिमी लंबी है और 2600 मिमी के व्हीलबेस का दावा करती है। इसमें 378 लीटर/418 लीटर (रूफ तक) का बूट स्पेस मिलता है।

Toyota Innova Highcross

Toyota Innova कार भारतीय कार बाजार में टोयोटा की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है, बीते कुछ सालों में इस कार की मांग भारतीय कार बाजार में लगातार बढ़ती जा रही है। अब कंपनी अपने इस लोकप्रिय कार को हाइब्रिड वर्जन में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस नई पीढ़ी की एमपीवी को लॉन्च के बाद इनोवा हाईक्रॉस नाम दिए जाने की संभावना है। फिलहाल कंपनी की ओर से आगामी कार के लॉन्च तिथि तथा फीचर्स के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। माना जा रहा यह कार अगले साल फरवरी में अपनी शुरुआत भारतीय कार बाजार में कर सकती है। वाहन को THS II (टोयोटा हाइब्रिड सिस्टम) का भारी स्थानीयकृत संस्करण मिल सकता है। इसे दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा - एक 2.0L पेट्रोल और एक मजबूत हाइब्रिड तकनीक वाला 2.0L पेट्रोल। नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस नए डिज़ाइन किए गए पहियों और नए डिज़ाइन किए गए शार्प टेल-लाइट्स के साथ आती है। इसकी लंबाई लगभग 4.7 मीटर होगी और यह 2890 मिमी लंबे व्हीलबेस पर बैठेगी।

New MG Hector

MG Motor के भारतीय बाजार में जल्द ही Hector का एक उन्नत तकनीक से लैस संस्करण लॉन्च करने की उम्मीद है। इसे दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है - एक 1.5L टर्बो पेट्रोल और एक 2.0L टर्बो डीजल। यह पूरी तरह से डिजिटल 7-इंच कॉन्फिगरेबल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आता है। यह सेगमेंट का सबसे बड़ा 14-इंच एचडी पोर्ट्रेट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम प्राप्त करेगा, जो नेक्स्ट-जेन i-SMART तकनीक के साथ समर्थित है।

Maruti YTB SUV Coupe

मारुति सुजुकी बलेनो एसयूवी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में ई-फुतुरो अवधारणा के रूप में प्रदर्शित किया गया था। सुजुकी बलेनो एसयूवी को भारतीय सड़कों पर कई बार देखा गया है। यह आरएस मॉडल अल्फा वेरिएंट के ऊपर बैठा था। हालांकि, मारुति सुजुकी ने कम बिक्री मात्रा के कारण कार का उत्पादन जारी नहीं रखा। मारुति सुजुकी द्वारा मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस पर 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग करने की उम्मीद है। बलेनो लाइन-अप के लिए यह टर्बो पेट्रोल इंजन पूरी तरह से नया नहीं है। इसे सबसे पहले साल 2017 में बलेनो आरएस मॉडल के साथ पेश किया गया था।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Upcoming Car In India: Hyundai, Mahindra और Toyota समेत अन्य कंपनियों के दमदार कार जल्द होंगे लांच, जानें डिटेल्स

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×