Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

BARC Recruitment 2022: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, भरे जा रहे 89 पद

BARC Recruitment 2022 : भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (Bhabha Atomic Research Center) यानी BARC ने विभिन्न विभागों के तहत 89 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन भर्तियों के तहत वर्क असिस्टेंट (Work Assistant) के 72 पद, ड्राइवर (Driver) के 11 और स्टेनोग्राफर ग्रेड III (Stenographer Grade III) के 6 पद शामिल हैं।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती प्रक्रिया (BARC Vacancy 2022 ) के तहत ऑफिशियल वेबसाइट www.barc.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 01 जुलाई 2022 से शुरू होंगे। जबकि, आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई 2022 है।

कहां के लिए किन पदों पर होगी भर्ती?

बता दें कि, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) मुंबई ने स्टेनोग्राफर (Stenographer Vacancy In BARC 2022), असिस्टेंट (Assistant) और ड्राइवर (Driver) पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। इन सभी पदों पर भर्ती कलपक्कम (Kalpakkam), तारापुर (Tarapur) और मुंबई स्थित न्यूक्लियर रीसायकल बोर्ड (Nuclear Recycle Board) के लिए की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने जिन पदों के लिए रिक्तियां निकाली है उसके लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 01 जुलाई 2022 से recruit.barc.gov.in पर भेज सकते हैं। एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है।

BARC Recruitment 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां :

- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख (Starting date of online application) - 01 जुलाई 2022

- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (Last date for online application) - 31 जुलाई 2022

BARC Recruitment 2022 रिक्तियों का विवरण :

- कुल पदों की संख्या - 89

- वर्क असिस्टेंट-ए (Work Assistant-A) - 72

- अनारक्षित (Unreserved) - 20

- अनुसूचित जाति (SC) -15

- अनुसूचित जनजाति (ST) -12

- ओबीसी (OBC) -15

- EWS - 3

- ड्राइवर (Driver) - 11

- अनारक्षित (Unreserved) - 4

- एससी (SC) -2,

- एसटी (ST) -2

- ओबीसी (OBC) - 2

- ईडब्ल्यूएस (EWS) - 1

- स्टेनोग्राफर ग्रेड- III (Stenographer Grade-III) - 6

- अनारक्षित (Unreserved) -3

- एससी (SC) - 1

- ओबीसी (OBC) - 1

- एसटी (ST) -1

BARC Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता :

- वर्क असिस्टेंट (work assistant) - 10वीं पास

- स्टेनोग्राफर (Stenographer) - 10वीं पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी स्टेनोग्राफ में न्यूनतम 8 शब्द प्रति मिनट तथा टाइपिंग गति 30 शब्द प्रति मिनट।

- ड्राईवर (Driver) - 10वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस (Valid Driving License)

BARC Recruitment 2022 उम्र सीमा (Age Limit) :

- वर्क असिस्टेंट (work assistant) - 18 से 27 वर्ष

- स्टेनोग्राफर (Stenographer) -18 से 27 वर्ष

- ड्राईवर (Driver) - 18 से 27 वर्ष

BARC Recruitment 2022 वेतनमान :

- स्टेनोग्राफर (Stenographer) - 25,500 रुपए प्रतिमाह

- ड्राईवर (Driver) - 19,000 रुपए प्रतिमाह

- वर्क असिस्टेंट (work assistant) - 18,000 रुपए प्रतिमाह

BARC Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा 01 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक उपलब्ध होगी। विशेष जानकारी और आवेदन ऑनलाइन जमा करने तथा शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया के लिए वेबसाइट https://recruit.barc.gov.in पर विजिट करें।

BARC Recruitment 2022 आवेदकों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए अदा करने होंगे।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

BARC Recruitment 2022: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, भरे जा रहे 89 पद

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×