Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Lucknow: पिता ने आत्महत्या के लिए गोमती में लगाईं छलांग पीछे से बेटा भी कूदा, पुलिस ने दोनों को सुरक्षित निकला

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार देर रात गोमतीनगर (Gomti Nagar) के रिवरफ्रंट (Riverfront Park) के ऊपर बने ओवरब्रिज से तालकटोरा के चैम्पियन रोड निवासी वीरेंदर वर्मा उर्फ़ वीरू (43) ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। पिता को गोमती नदी में डूबता देखे बेटे मोनू वर्मा ने भी उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गया। दो लोगों को गोमती नदी में एक के बाद एक कूदता देख वहा के लोग हैरान हैरान हो गए और आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस महकमे को दी।

सूचना पाकर मौके पहुंची पीआरवी व थाने की पुलिस ने बाप-बेटे को गोमती नदी से पुब्लिक की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और में फौरी इलाज कराया।

नशे में धुत्त बाप-बेटे ने लगाई गोमती में छलांग

एसआई मनदीप सिंह के मुताबिक देर रात जब उन्हें इस बात की सूचना मिली के गोमती नदी में दो लोग कूद गए है तो वो फ़ौरन फ़ोर्स लेकर रिवर फ्रंट पहुंचे जहा अन्य पुलिसकर्मी और पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियो की मदद से नदी में उतरा रहे बाप-बेटे को पास में रखे बांस की मदद से बाहर निकाला। एसआई मनदीप सिंह के मुताबिक बाप बेटे दोनों की नशे में धुत्त थे जब उनकी बाहर निकाला गया तो उनके मुँह से शराब की काफी महक आ रही थी लिहाज़ा वो कुछ भी बताने में असक्षम थे।

पारिवारिक कलह के चलते एलडीए के बाबू ने लगाई थी छलांग

पुलिस के मुताबिक, एलडीए में बाबू के पद पर वीरेंदर वर्मा उर्फ़ वीरू तैनात हैं और वो उस वक्त अपने बेटे मोनू के साथ गोमतीनगर के रिवर फ्रंट पुल के ऊपर मौजूद थे। किन्हीं पारिवारिक परिस्तिथियों के चलते वीरेंदर ने अचानक गोमती नदी में आत्महत्या के लिए छलांग लगा दी और अपने पिता को बचाने के लिए बेटा भी कूद गया।

जिस नाव का सहारा लिया वो भी डूब गया

गोमती नदी में उतराती लकड़ी की जिस नाव का सहारा लेकर मोनू अपने पिता को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहा था, वो नाव उस वक्त 2 लोगों के बैठने पर डूब गयी, क्योंकि उसमें छेद था। लेहाज़ा वो पानी भरने के बाद डूबने लगे तो आखिरकार अंत में पुलिसकर्मियों ने ही बांस की मदद से गोमती नदी से बाप-बेटे को सुरक्षित बाहर निकला।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Lucknow: पिता ने आत्महत्या के लिए गोमती में लगाईं छलांग पीछे से बेटा भी कूदा, पुलिस ने दोनों को सुरक्षित निकला

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×