Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कांप उठा शामली का गुंडा: योगी सरकार ने की सख्त कार्यवाही, मिनटों में खतम पाप की कमाई

Shamli News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की दोबारा सरकार बनने के बाद बदमाशों पर सम्पत्ति कुर्क व गैंगस्टर की कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिसके चलते आज जनपद शामली में यूपी के कुख्यात बदमाश संजीव जीवा पर गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए लगभग 20 बीघा अवैध संपत्ति कुर्क की गई है।

वहीं अपराध की दुनिया में संजीव जीवा पर 1995 में पहला मुकदमा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन में धारा 302, 394 व 120 बी आईपीसी के तहत दर्ज हुआ था। वही जीवा पर दिल्ली, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, फरूखाबाद, हरिद्वार, शामली, मेरठ ओर गाजीपुर में 26 मुकदमे दर्ज है। वही आज अपराध की दुनिया के बादशाह संजीव जीवा की संपत्ति पर शामली जनपद की पुलिस और प्रशासन ने कुर्की की कार्यवाही करते हुए सरकार ने अपना कब्जा ले लिया है।

अपराध की दुनिया में संजीव जीवा पर 1995 में पहला मुकदमा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बदमाशों का खौफ बने यूपी के कुख्यात बदमाश संजीव जीवा (Notorious crook Sanjeev Jeeva) की 20 बीघा संपत्ति पर आज शामली पुलिस व प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए कुर्की की है। वहीं संजीव जीवा मैनपुरी जेल में बंद है। उत्तर प्रदेश का संजीव जीवा वह इनामी बदमाश रहा है जिस पर लूट, डकैती, रंगदारी ओर हत्या जैसे अनेकों मुकदमे दर्ज हैं। अपराध की दुनिया में संजीव जीवा पर 1995 में पहला मुकदमा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन में धारा 302, 394 व 120 बी आईपीसी के तहत दर्ज हुआ था। जीवा पर दिल्ली, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, फरूखाबाद, हरिद्वार, शामली, मेरठ ओर गाजीपुर में 26 मुकदमे दर्ज है। वही अपराध के बल पर संजीव जीवा ने काफी अवैध संपत्ति अर्जित की हुई है।

योगी सरकार से बदमाशों में खौफ

वहीं शामली जनपद के गांव आदमपुर में आज शामली एसडीएम और सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर संजीव जीवा की लगभग 20 बीघा अवैध जमीन पर कुर्की करते हुए सरकार का कब्जा ले लिया है। आपको यहां यह भी बता दें कि 5 अप्रैल को शामली पुलिस ने एके-47 के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया था। वहीं पकड़े गए बदमाश अनिल उर्फ पिंटू ने AK-47 व 1300 बुलेट कारतूस की बरामदगी के मामले में संजीव जीवा का ही नाम लिया था। जिसमें उसने कहा था कि संजीव जीवा से ही उसने 11 लाख रुपए में यह एके-47 और बुलेट खरीदी थी। वहीं पुलिस ने 3 दिन के अंदर ही अब कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की संपत्ति पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की सरकार बनने के बाद बदमाशों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके चलते बदमाशों में खौफ बना हुआ है।

20 बीघा अवैध संपत्ति कुर्की

कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की संपत्ति कुर्क करने के मामले में जिला अधिकारी जसजीत कौर का कहना है कि संजीव जीवा नामी क्रिमिनल पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है जिसमें जीवा की 14 A तहत गांव आदमपुर में लगभग 20 बीघा अवैध संपत्ति कुर्की के आदेश किए गए थे। जिस पर आज शामली सीओ सिटी और एसडीएम ने मौके पर जाकर संजीव जीवा की अवैध संपत्ति को कुर्क करते हुए उस पर सरकार का कब्जा ले लिया है।

taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

कांप उठा शामली का गुंडा: योगी सरकार ने की सख्त कार्यवाही, मिनटों में खतम पाप की कमाई

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×