Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

UP Election 2022: झांसी की 4 विधानसभा सीटों पर 15 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 1 फरवरी को है अंतिम तारीख

Jhansi News: यूपी चुनाव के (UP Election 2022) तीसरे चरण के अंतर्गत चल रहे नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन आज झांसी से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल रिछारिया (Congress candidate Rahul Richaria), बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू (BSP candidate Kailash Sahu) एवं गरौठा से बसपा प्रत्याशी वीर सिंह गुर्जर (BSP candidate from Garautha Veer Singh Gurjar) सहित अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, नामांकन करने की 1 फरवरी को अंतिम दिन है।

15 प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे

आज नामांकन झांसी सदर विधानसभा क्षेत्र (Jhansi Sadar Assembly Constituency) से 3 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें कांग्रेसी राहुल अचार्य बहुजन समाज पार्टी से कैलाश साहू और राइट टू रिकॉल पार्टी से संजीव कुमार राहुल रिछारिया ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। चिपसेट के प्रस्तावित प्रदीप जैन आदित्य एवं दूसरे सेट के प्रस्तावक पूर्व विधायक विजेंद्र कुमार व्यास डमडम महाराज रहे। कैलाश साहू के प्रस्तावक गणेशी लाल रहे।

झांसी से आज हिंद जन कांग्रेश से ज्योति सिंह ने नामांकन फार्म खरीदा। गरौठा विधानसभा क्षेत्र (Garautha Assembly Constituency) से सबसे अधिक 7, बबीना क्षेत्र (Babina Assembly Constituency) से 04 , झांसी सदर सीट से 03 (Jhansi Sadar Assembly Constituency) तथा मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र (Mauranipur Assembly Constituency) से 01 प्रत्याशी सहित 15 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल कर प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती पेश कर दी है।

नामांकन के बाद मैदान में उतरे कुल 10 प्रत्याशी

गरौठा विधानसभा क्षेत्र (Garautha Assembly Constituency) से बसपा प्रत्याशी वीर सिंह गुर्जर (BSP candidate from Garautha Veer Singh Gurjar), किसान रक्षा पार्टी से गौरीशंकर विदुआ (Gaurishankar Vidua from Kisan Raksha Party), जन अधिकार पार्टी से राजेन्द्र पाल, निर्दलीय प्रेमकुमारी खंगार, मानवेन्द्र सिंह, अखिल भारतीय शोसलिस्ट पार्टी से पूनम सिंह व आम आदमी पार्टी से पुष्पेन्द्र सिंह ने पर्चे दाखिल किए। यहां से पूर्व में भाजपा प्रत्याशी जवाहरलाल राजपूत (BJP candidate Jawaharlal Rajput), सपा से दीपनारायण सिंह यादव (Deepnarayan Singh Yadav from SP) व अरुण कुमार द्वारा किए गए। नामांकन के बाद कुल 10 प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं।

बबीना विधानसभा क्षेत्र (Babina Assembly Constituency) से रा. समाज पक्ष पार्टी से रामसिंह, तीन निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश निरंजन, हरीओम व जयराम पाल ने नामांकन किया। जबकि मऊरानीपुर सुरक्षित क्षेत्र से सोमवार को एक ही जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी बृजकुवर (Jan Adhikar Party candidate Brijkuvar) ने नामांकन किया। यहां से भाजपा-अपना दल की डॉ. रश्मि आर्य, बसपा प्रत्याशी रोहित रतन, सपा से तिलक चन्द्र अहिरवार पहले ही पर्चे दाखिल कर चुके हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

UP Election 2022: झांसी की 4 विधानसभा सीटों पर 15 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 1 फरवरी को है अंतिम तारीख

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×