Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के प्रवेश की आशंका, कठुआ ज़िले में मिली सुरंग, निशाने पर गणतंत्र दिवस

Jammu Kashmir News : भारत में आतंकी हमलों के मद्देनज़र हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दहशतगर्दों की नापाक हरकतों को मद्देनज़र रखते हुए यह हाई अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में जम्मू और कश्मीर स्थित सीमावर्ती इलाकों में विशेषरूप से सुरक्षा तैनात की गई है तथा एजेंसियों का सघन जांच अभियान जारी है।

सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया

बीते दिन इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इस आगामी खतरे के प्रति आगाह करते हुए कहा था कि आने वाले समय में आतंकी कश्मीर में हमले की साज़िश रच रहे हैं तथा इसके मद्देनज़र देश की सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इंटेलिजेंस एजेंसियों ने आशंका जताई है कि दहशतगर्द POK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के के रास्ते भारत में प्रवेश कर कश्मीर में दहशत फैला सकते हैं। 

कठुआ में एक सुरंग देखी गई 

इसी इनपुट के मद्देनज़र सुरक्षाबलों द्वारा जांच और तलाशी अभियान के अंतर्गत जम्मू कश्मीर स्थित कठुआ जिले में एक सुरंग देखी गई है। हालांकि, सुरंग से संबंधित जानकारियां अभी इकट्ठा की जा रही हैं और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह सुरंग कितने समय पहले बनी है और इसको बनाने के पीछे का मुख्य प्रयोजन क्या हो सकता है।साथ ही यह सुरंग जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के 200 मीटर अंदर पाई गई है। जांच एजेंसियां तथ्य जुटाने में लगी हुई है कि अभी तक इस सुरंग का इस्तेमाल किया गया है अथवा नहीं।

आतंकी गतिविधियां चिंता का कारण है

वर्तमान में कई ऐसे आतंकी संगठन घाटी में सक्रिय हैं जो भारत को दहलाने की कोशिश के मद्देनज़र कई बार आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे चुके हैं। बीते कुछ समय में बढ़ रही आतंकी गतिविधियां चिंता का कारण है तथा यदि बीच नज़दीक आ रहे गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर देश की सुरक्षा एक अहम मुद्दा है।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के प्रवेश की आशंका, कठुआ ज़िले में मिली सुरंग, निशाने पर गणतंत्र दिवस

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×