Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

UP Election 2022: विधानसभा चुनाव 2022 रोड नहीं तो वोट नहीं, चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

UP Election 2022 Hamirpur News: आने वाले विधानसभा चुनाव में सैकड़ों ग्रामीणों ने वोट ना देने का बहिष्कार किया आज समाधान दिवस में दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए नारे बाजी की और ज्ञापन सौंपा

पूरा मामला हमीरपुर जनपद की तहसील राठ क्षेत्र के सदर गाँव का जहां आज संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाकर स्थानीय नेताओं पर अनदेखी का आरोप लगाया।

आपको बता दें कि संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील परिसर में दर्जनों ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि गांव की कई वर्षों से सड़क पूरी तरह जर्जर पड़ी हुई है। जहां से निकलना बड़ा ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन चुनाव आते ही नेताओं की मीठी मीठी वाणी से सड़क सहित कई कामों का झूठा वादा करके आश्वासन तो दे जाते हैं।

लेकिन फिर कभी दर्शन तक नहीं होते आज आक्रोशित होकर दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील परिसर में जमकर हंगामा काटा और चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी ग्रामीणों का कहना है कि कई बार स्थानीय नेताओं और अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी आज तक जिम्मेदारों ने सुध तक नहीं ली।

आठ पोकलैंड मशीन पकड़ कर की गईं जब्त

हमीरपुर। एसडीएम सदर / ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री संजय कुमार मीणा ने बताया कि आज बेरी स्थित मौरम खंड संख्या 10/29 एवं 10/30 का उनके द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। जिसपर खंड संख्या 10/29 में 4 पोकलैंड मशीन पायी गयी हैं जिन्हें सीज कर चौकी को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार खंड संख्या 10/30 में नदी के दूसरी तरफ नाव से जाने पर 4 पोकलैंड मशीन पायी गयी हैं जिन्हें पकड़ कर चौकी प्रभारी को सुपुर्द किया गया है।

उन्होंने बताया कि मोरम खंड संख्या 10/ 29 में नदी पर पुल बनाकर नदी की जलधारा को भी रोकने का प्रयास किया गया है जिसे मौके पर मशीन से तुड़वाया गया है। इसके अलावा आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।

एसडीएम सदर ने कहा की अवैध खनन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ज्ञात हो कि जनपद में जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण के निर्देश पर अवैध खनन / अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत नियमित रूप से छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा है कि जनपद में अवैध खनन/ अवैध परिवहन किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

प्रशासन व मीडिया टीम के बीच 20-20 क्रिकेट मैत्री मैच

राठ (हमीरपुर): मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रशासन व मीडिया टीम के बीच 20-20 क्रिकेट मैत्री मैच आयोजन किया गया। जिसमें लगातार तीसरी बार पत्रकारों की टीम ने प्रशासन को करारी शिकस्त दी।

रविवार को राठ उरई मार्ग स्थित इंडस वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित 20-20 क्रिकेट मैत्री मैच में प्रशासन टीम के कप्तान एसडीएम राजेश कुमार मिश्र द्वारा पहले फील्डिंग करने का निर्णय गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पत्रकार इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवरों ने पांच विकेट खोकर 138 रन का विशाल स्कोर खडा कर दिया।

टीम की ओर से ओपनर बल्लेबाज सउद बेग ने ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक 52 जडा। अंतिम ओवरों ने देवेन्द्र राजपूत ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 36 रन बनाए। जबाव में 139 रनो के पहाड जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 103 रन पर ही सिमट गयी।


पत्रकार टीम के कप्तान धीरेन्द्र सैनी ने शुरूआती गेंदबाजी करते हुए लगातार तीन ओवरों ने तीन विकेट लेकर प्रशासन टीम की कमर तोड दी। इसके बाद अच्छी गेंदबाजी करते हुए सउद बेग ने चार, देवेन्द्र ने 2 विकेट व रिजवान ने 1 विकेट लिया। मैन आफ द मैच सउद बेग रहे।

प्रशासन टीम पर लगातार तीसरी जीत की ट्राफी पाकर पत्रकार टीम खुशी से झूम उठी। एसडीएम राजेश कुमार, सीओ अभय नरायण राय, इंडस वैली के प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा ने पत्रकारों को विजय ट्राफी देते हुए बधाई दी। क्रिकेट मैच का सफल आयोजन में अकाडमी के कोच राजाराम व स्कूल स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई।

इस दौरान प्रशासन टीम की ओर से तहसीलदार अभिनव चन्द्रा, कोतवाल आशुतोष सिंह, एसआई पंकज तिवारी, एसआई प्रमोद त्रिपाठी, पत्रकार इलेवन टीम के कप्तान धीरेंद्र सैनी, उप कप्तान वीर धनंजय, सऊद बेग, अजहर बेग, राहुल निगम, सैंडी द्विवेदी, रईस, रिजवान, सन्दीप सैनी, देवेन्द्र राजपूत, रमाकांत, शिवांक व दीपक व कर्मेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

UP Election 2022: विधानसभा चुनाव 2022 रोड नहीं तो वोट नहीं, चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×