Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Malti Chahar Biography In Hindi: कौन हैं क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन, जो सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं, यहां जाने उनके बारे में

Malti Chahar Biography In Hindi: भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन (Cricketer Deepak Chahar Sister) इन दिनों खूब सुर्खियो में हैं। दीपक चाहर आईपीएल के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को मैदान में खुलेआम प्रपोज किया था। जो खूब सुर्खियों में बटोरी, लेकिन इस बार दीपक की बहन मालती चाहर (Cricketer Deepak Chahar Sister Malti Chahar) सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। आज हम आपको बताएंगे आखिर क्यों मालती चाहर सुर्खियों में छायी हुई हैं, कौन हैं मालती, क्या करती हैं , क्या प्रोफेशन हैं, बॉयफ्रेंड कौन हैं, फैमिली में कौन-कौन हैं? Malti Chahar kon hai, malti chahar ka profession kya hai, malti chahar boyfriend kon hai, malti chahar ke family, 

कौन हैं मालती चाहर? (kon hai malti chahar)

View this post on Instagram

A post shared by Malti Chahar(Meenu) 🇮🇳 (@maltichahar)

मालती चाहर इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं होगें की मालती चाहर क्रिकेटर दीपक लोकेन्द्र सिंह चाहर की बहन हैं।

मालती चाहर जन्म (malti chahar birth place)

View this post on Instagram

A post shared by Malti Chahar(Meenu) 🇮🇳 (@maltichahar)

चर्चा का विषय बनने वाली मालती चाहर का जन्म 15 नवबंर 1990 को यूपी के आगरा जिला में हुआ। इनके पिता का नाम लोकेन्द्र सिंह चहर हैं जो कि एक रिटायर एयरफोर्स ऑफिसर रह चुके हैं।

मालती की शिक्षा (malti chahar education)

सोशल मीडिया सेंसेशन बनी मालती चाहर की शुरुआती शिक्षा केंद्रीय विद्यालय आगरा से हुई। इसका बाद उन्होंने ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET ) लखनऊ से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की।

फैमिली (malti chahar family)

मालती चाहल की फैमिली बहुत ही छोटी हैं। इनके पापा लोकेन्द्र सिंह एयरफोर्स ऑफिसर रह चुके हैं। इनकी मां पुष्पा चाहर गृहणी हैं। वहीं क्रिकेटर दीपक चाहर उनके छोटे भाई हैं।

मालती चाहर की करियर (malti chahar career)

दीपक चाहर की बहन मालती चाहर मॉडल और एक अभिनेत्री हैं। उन्होंने फिल्म 'मेनीक्योर' से डेब्यू किया। इसके अलावा वे फिल्म "जीनीयस" में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज letsmarry.com में भी काम किया है।

मालती मिस इंडिया अर्थ (malti chahar miss india earth)

बहरहाल बता दें कि मालती चाहर साल 2009 में मिस इंडिया अर्थ रह चुकी हैं। इसके अलावा वह साल 2014 में फेमिना मिस इंडिया की सेकंड रनर अप रह चुकी हैं।

आखिर क्यों मालती चाहर सुर्खियों में छायी हुई हैं

आपको बता दें कि मालती चाहर बहुत जल्द फिल्मों में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। जी हां आपने सही सुना। क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर बॉलीवुड में नहीं बल्कि तमिल फिल्म (Walking Talking Strawberry Ice Cream) में काम करती हुई नजर आएंगी। इस बात की जानकार उन्होंने सोशल मीडिया पर दी, जिसके बाद उनके फैंस की बधाइयों का तांता लग गया।

मालती चाहर के बॉयफ्रेंड, ऑफेयर्स (malti chahar boyfriend affairs)

मालती के बॉयफ्रेंड और अफेयर्स की बात करें तो इनकी बारें में अभी गूगल पर कोई जानकारी नहीं हैं।

मालती चाहल हाइट (malti chahar height hair colour)

मालती चाहल की हाइट 5' 5 है। वजन 50 किलोग्राम है। बालों का रंग ब्राउन,

आंखों का रंग ब्राउन (malti chahar eye color) , मालती के पंसदीदा अभिनेता ऋतिक रोशन और आमिर खान हैं,

फेवरेट अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनैत है।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Malti Chahar Biography In Hindi: कौन हैं क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन, जो सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं, यहां जाने उनके बारे में

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×