Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Munawwar Rana: पुलिस की कार्रवाई पर मुन्नवर राणा ने सरकार पर कसा तंज, कहा- छापेमारी के पीछे अमेरिका का हाथ

Munawwar Rana: देश का जिंदादिल नामचीन शायर मुनव्वर राणा (Munawar Rana) आज पुलिस की कार्रवाई से हैरान है। देश के मशहूर शायर के घर हुई रायबरेली पुलिस (Raebareli Police) की इस बर्बरतापूर्ण छापेमारी से उनके परिवार का हर सदस्य बेहद सकते में है व सदमे की स्थिति में है। इस पुलिसिया कार्रवाई से सदमे में पहुंची मशहूर शायर की पत्नी न्यूज ट्रैक से हुई बातचीत में यहां तक कह गयी है कि उनके पति पिछले छह माह से बेहद बीमार है। बीती अर्धरात्रि के समय रायबरेली पुलिस की कार्रवाई से उनके पति बेहद सदमे में है, अब अगर इस सदमे के कारण उनकी जान चली गयी तो इसकी जिम्मेदार रायबरेली पुलिस होगी।

बीती रात्रि लगभग 12.30 बजे होंगे। देश के मशहूर शायर मुनव्वर राणा की पत्नी अपने कमरे से निकल कर अपने बीमार शौहर मुनव्वर राणा का हालचाल लेने उनके नीचे वाले कमरे में बैठी उनसे बाते कर रहीं थी, तभी उनके घर के मुख्य दरवाजे पर कई लोगों ने एक साथ बड़े ही बेतरतीब अंदाज में दरवाजा खटखटाया। मशहूर शायर मुनव्वर राणा की पत्नी ने जैसे ही घर का मुख्य गेट खोला, वैसे ही एक थ्री स्टार खाकी वर्दी पहने लंबे कद का एक पुलिस अधिकारी अपने 15 वॉलिंटियर्स के साथ धड़धड़ाता हुआ घर के भीतर घुस आया और सामने बैठे देश के मशहूर शायर मुनव्वर राणा व उनकी पत्नी के साथ अभद्रता करते हुए बेहद अपमान जनक शब्दों में उनसे उनके बेटे तबरेज राणा के बारे में पूछने लगा।

बीमार शायर राणा व उनकी पत्नी इस पुलिस इंस्पेक्टर को कोई जवाब दे पाते, उससे पहले ही यह पुलिस इंस्पेक्टर अपने 15 पुलिस कर्मियों के साथ धड़धड़ाता हुआ घर के ऊपर वाले कमरों में प्रवेश कर गया और घर के अंदर अन्य कमरों में सो रहीं शायर मुनव्वर राणा की अन्य बेटियों बहुओं ,नातिन को जगाते हुए उनसे अभद्रता करने लगा। जब शायर मुनव्वर राणा की नवासी मनाल एहसिन ने पुलिस से अभद्र ढंग से घर में घुसने का कारण पूछा तो पुलिस कर्मियों ने मनाल एहसिन के साथ भी अभद्रता की और उसका मोबाइल छीन लिया।

मुनव्वर राणा के परिवार की सदस्य

आखिर लेडीज पुलिस क्यों नही थी साथ?

रायबरेली पुलिस की इस अभद्र ढंग से घर मे घुसने पर सख्त एतराज जताते हुए शायर मुनव्वर राणा की नवासी ने यह पूछा कि घर मे घुसने का कोई सर्च वारंट पुलिस के पास है? लेडीज पुलिस को साथ में लिये बिना अखिर पुलिस घर की महिलाओं के कमरे में कैसे घुस आयी है? तो मुनव्वर राणा की नवासी मनाल के इन तर्कपूर्ण सवालों का कोई भी जवाब पुलिस नहीं दे सकी।अलबत्ता पुलिस टीम के साथ मौजूद उक्त इंस्पेक्टर ने मुनव्वर राणा की नवासी से घोर अभद्रता कर दी।

हमारे घर में इस छापे के पीछे अमेरिका का हाथ है: मुनव्वर राणा

अपनी शायरी से देश को नई दिशा देने वाला हिदुस्तान का यह मशहूर शायर आज अपने घर हुई पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई से बेहद हैरान व सदमे में है। अपने घर रायबरेली पुलिस की इस कार्रवाई से उनके सदमे का अंदाजा उनके इस जवाब से ही लगाया जा सकता है कि जब हमारे इस संवाददाता ने मुनव्वर राणा से पूछा कि पुलिस की इतनी बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के पीछे किसका हाथ मानते हैं? तो उनका जवाब था कि पुलिस की इस कार्रवाई के पीछे अमेरिका का हाथ हैं।

एक तरह से देश इस मशहूर शायर ने न्यूज ट्रैक से अपने दिल का दर्द बयां कर दिया। आगे हमारे इस संवाददाता के प्रश्न पर जारी अपने उत्तर में उन्होंने कहा कि हमारे घर छापा मारने आयी पुलिस टीम भारत की होती, तो वो निश्चित तौर पहले अपने बारे में पूरा परिचय देती, फिर अपने आने का कारण बताती। हमारे पूछे गए प्रश्न के जवाब को जारी रखते हुए देश के मशहूर शायर आगे बोला कि हम उस छापामार दल से पूछते रह गए, लेकिन उन्होंने कुछ बताया ही नहीं।

मुनव्वर राणा फैमिली की महिला सदस्य

मुनव्वर राणा ने कहा यह हमारे देश की पुलिस नहीं बल्कि खाकी वर्दी पहने कोई नौटंकी वाले है। अपने इस उत्तर के माध्यम से देश के इस मशहूर शायर ने सूबे की पुलिस पर बेहद कड़ा व गहरा प्रहार किया है। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ व यूपी के नवनियुक्त डीजीपी मुकुल गोयल को उनके इस जवाब की गम्भीरता को समझना होगा।

सात करोड़ की संपत्ति का है विवाद

देश के मशहूर शायर की पत्नी ने न्यूज ट्रैक से बातचीत में बताया कि यह रायबरेली में हमारी वसीयत की जमीन पर हमारे खानदान के चचेरे परिजनों की बुरी नियत है। वे हमारी इस करोड़ो की जमीन अपना कब्जा करना चाहते हैं। उनकी पत्नी ने बताया कि इश्माइल राणा,राफी राणा,यासर राणा,शकील राणा,जमील राणा व शर्मद राणा इस जमीनी विवाद के मुख्य किरदार हैं।शायर मुनव्वर राणा के परिजनों ने बताया कि रायबरेली के राजघाट पर यह जमीन स्थित है जिसकी कीमत लगभग 7-8 करोड़ के लगभग है।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Munawwar Rana: पुलिस की कार्रवाई पर मुन्नवर राणा ने सरकार पर कसा तंज, कहा- छापेमारी के पीछे अमेरिका का हाथ

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×