Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

चीन-WHO का खेल: मिलकर चल रहे गंदी चाल, सामने आई बड़ी सच्चाई

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन की मिली भगत अब धीरे धीरे उजागर होने लगी है।कठघरे में खड़ा चीन अब बेनकाब होता दिख रहा है।हॉंगकॉंग से जान बचा कर भागी वायरोलॉजिस्ट डॉ.ली.मेंग.यान की मानें तो कोरोना पर अहम जानकारी होने के बावजूद चीन और WHO ने मिलकर पूरी दुनिया को गुमराह किया है।

ये भी पढ़ें…चीन की बर्बादी शुरू: अब टेक रहा भारत के आगे घुटने, रद्द हुआ ये बड़ा प्रोजेक्ट

डॉ.यान ने आरोप लगाया कि चीन सरकार के मानने से बहुत पहले ही चीन को पता लग गया था कि यह वायरस इंसानों से इंसानों में फैलता है।

उनका दावा है कि जब उन्हें चीन की सच्चाई का पता चला तो वह अपने शोध से लोगों की जान बचाना चाहती थीं पर उनके सुपरवाइज़र ने उन्हें चुप करा दिया।इसलिए अपनी जान बचाने के लिए उन्हें 28 अप्रैल को अमरीका भागना पड़ा। उन्हें अब भी डर है कि चीन सरकार उन्हें मार देगी।

क्या दावा है डॉ.यान का—

गौरतलब है कि WHO ने चीन के हवाले से 9 जनवरी 2020 को यह दावा किया था कि कोरोना वाय़रस एक से दूसरे इंसान में नहीं फैलता। जबकि 31 दिसम्बर को ही चीन में यह पता चल चुका था कि यह संक्रमण एक से दूसरे मनुष्य को हो रहा है।

ये भी पढ़ें…आतंकी महिलाओं का खौफ: दिल्ली को बनाया अपना अड्डा, हुआ ये बड़ा खुलासा

16 जनवरी को डॉ.यान ने WHO की रेफरेंस लैब में अपने सुपरवाइज़र डॉ.लियो पून को इसबाबत जानकारी भी दी थी।उनके सुपरवाइज़र डॉ.पून ने उन्हें चुप रहने और सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कि कहा कि अगर यह बात किसी को बताई तो हम मुश्किल में पड़ जाएंगे औऱ गायब हो जाएंगे।

अमरीका में गुमनाम जगह पर रह रहीं हैं डॉ.यान—

इस खुलासे के बाद डॉ.यान की ज़िंदगी में भूचाल आ गया।उनके साइंटिस्ट पति ने उन्हें छोड़ दिया और यूनिवर्सिटी ऑफ हॉंगकॉंग ने कह दिया कि वह उनकी कर्मचारी नहीं हैं।इतना ही नहीं WHO ने भी डॉ.यान ,डॉ.पून और डॉ.पीयरिस को अपना कर्मचारी मानने से इँकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें…अयोध्या को अरबों तोहफे: PM मोदी के हाथों होगा पूजन, सालों बाद आई ये घड़ी

हॉंगकॉंग की यह साइंटिस्ट अमरीका में गुमनाम जगह मेंरह रही हैं।उन्होंने कहा कि अगर वह चीन में यह खुलासा करतीं तो पहले लापता हो जाती और फिर मार दी जातीं।

उन्हें इस बात का दुख है कि उन्होंने दुनिया को बचाने के लिए जो सच्चाई बताई है उसकी कीमत में उन्हें अपना देश,दोस्त और परिवार हमेशा के लिए छोड़ना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि मेरा देश और वहां की सरकार इस राज़ के खुलने से बहुत नाराज़ है ।

ये भी पढ़ें…रामदेव को तगड़ा झटका: पतंजलि को लेकर आई बड़ी खबर, कोर्ट ने लगाई रोक

महिला वैज्ञानिक को चीनी सरकार की बर्बरता का है अंदाज़ा-

हॉंगकॉंग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ से वायरोलॉजी और इम्यूनोलॉजी की विशेषज्ञता हासिल करने वाली वायरोलॉजिस्ट को चीनी सरकार की बर्बरता का पूरा अंदाज़ा है।

यही वजह है कि अमरीका भागते समय वह सिर्फ अपना पासपोर्ट और पर्स लेकर निकलीं।वह कहती है कि चीनी सरकार के हत्थे लगते ही उन्हें इस हद तक प्रताड़ित किया जाता जितना वह सोच भी नहीं सकतीं।

ये भी पढ़ें…भारत से प्रतिभा-पलायन कैसे रुके ?

इस मुद्दे पर अमरीका और चीन में तनातनी—

इस बीमारी की शुरुआत से ही अमरीका चीन को कोरोना के लिए ज़िम्मेदार ठहराता है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प कई बार इसे चीनी वायरस कह चुके हैं।

चीन को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति का रुख बहुत सख्त है और वह कई बार कह चुके हैं कि चीन को अपनी इस गलती की सज़ा भुगतनी पड़ेगी। डॉ.यान के इस खुलासे के बाद अमरीका के हाथ हॉंगकॉंग की महिला वैज्ञानिक के तौर पर घातक हथियार लग चुका है।

ये भी पढ़ें… अब एक और बड़ा खुलासा: विकास दुबे का कनेक्शन बिहार से, गुर्गों ने उगली सच्चाई

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

The post चीन-WHO का खेल: मिलकर चल रहे गंदी चाल, सामने आई बड़ी सच्चाई appeared first on Newstrack.



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

चीन-WHO का खेल: मिलकर चल रहे गंदी चाल, सामने आई बड़ी सच्चाई

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×