Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

गौतम बुद्धा के जीवन से सीखे 10 बातें | Gautama Buddha Teachings In Hindi

Gautama Buddha Teachings – गौतम बुद्धा के जीवन से सीखे जाने वाले पाठ जो हमें जिंदगी में सफलता पाने में सहायता करेंगे – क्या आपको कभी इस बात को जानकर आश्चर्य हुआ है की गौतम बुद्धा की सभी मुर्तिया इतनी शांत, नम्र और हँसती हुई क्यों होती है? अच्छा चलो हम आपको बता ही देते है, क्योकि गौतम बुद्धा ने जिंदगी की सच्चाई को जानकर जिंदगी में खुश रहने के रहस्यों को उजागर किया था। उन्होंने अपने में से स्वार्थ को बिल्कुल निकाल ही दिया था और वर्तमान समय की सुन्दरता में जीने लगे थे। हमें भी उन्ही की तरह शांत और नम्र रहना चाहिये, इसके लिये आपको उनके द्वारा बताये गए मार्ग पर ही चलना होंगा। आइये बुद्धा के कुछ विचारो को आज हम जानते है –

गौतम बुद्धा के जीवन से सीखे 10 बातें – Gautama Buddha Teachings In Hindi

1. “आपको कभी अपने गुस्से के लिये सजा नही दी जाती बल्कि आपको अपने गुस्से द्वारा ही सजा दी जाती है।”
गुस्सा एक हानिकारक हथियार है। गुस्सा अपने दुश्मनों की हत्या करने के साथ-साथ आपकी भी हत्या करता है। जब भी आप क्रोधित होते हो तब आपके शब्द ही आपको धोका देते है और दूसरो को दुःख देते है। इसीलिए आपको हमेशा शांत रहना चाहिये और जब भी कोई आपको परेशान करे तब शांत रहना चाहिये और ज्यादा बोलना नही चाहिये।

2. “आप वही खोते हो जिससे आप चिपके या ज्यादा जुड़े हुए होते हो।”
चीजो से चिपके रहना या चीजो का ज्यादा लगाव लगाना ही जिंदगी में हमारी सबसे बड़ी भूल है। क्योकि जब भी हम किसी चीज पर ज्यादा निर्भर रहना शुरू कर देते है तब हम उस चीज को खोते चले जाते है।

3. जो इंसान आपसे ज्यादा आपके प्यार और स्नेह के लायक है, ऐसे इंसान को आप पुरे ब्रह्माण्ड में कही भी ढूंड सकते हो और ऐसा इंसान आपको हर जगह नही मिलेंगा। क्योकि आपके प्यार और स्नेह के लायक दुनिया में दूसरा कोई यदि इंसान है तो वह तुम स्वयं हो।

हमें अक्सर दूसरो का प्यार और स्नेह मिलता रहता है। इस प्रक्रिया में हम खुद ही की उपेक्षा करने लगते है। इसके बाद फिर हम अपनी तरह ध्यान आकर्षित करने के लिये कड़ी मेहनत भी करते है। लेकिन इस प्रक्रिया में हम इस बात को भूल जाते है की दूसरो को प्यार करने की बजाये पहले हम खुद ही से प्यार करना चाहिये। क्योकि जबतक आप खुद को समझकर खुद से प्यार नही कर लेते तब तक आप किसी और से प्यार कर ही नही सकते।

4. “हमारे विचारो द्वारा ही हमारी गढ़ाई की जाती है, हम वही बनते है जैसा हम सोचते है। जब आपका दिमाग शुद्ध रहेंगा तब खुशिया आपके साथ आपकी परछाई बनकर हमेशा साथ रहेंगी।”

बुद्धा का यह सुविचार हमें बताता है की हमारे अच्छे और आनंदित विचार ही हमारे दिन को खुशनुमा और आनंदित बनाते है। नकारात्मक विचारो वाला इंसान बनने से बेहतर आशावादी इंसान बनना है। आधा गिलास भरा हुआ देखना हमेशा आधा गिलास खाली देखने से 100 गुना बेहतर है।

5. “किसी भी बात पर भरोसा ना करे, यह कोई मायने नही रखता की आपने उसे कहा पढ़ा या उसे किसने कहा, यह भी मायने नही रखता की उसे भले ही मैंने क्यु ना कहा हो, जबतक आप खुद उस बात से सहमत नही होते हो तबतक आपको किसी भी बात पर भरोसा नही करना चाहिये।”
यह एक ज्ञानवर्धक सुविचार है! यहाँ बुद्धा चाहते है की हम खुद अपने अनुभवों से सीखे ना की दूसरो के निरिक्षण से। क्योकि जो किसी एक इंसान पर सूट करता है जरुरी नही है वह किसी दुसरे इंसान पर भी सूट करे।

6. “शारीरिक मनोहरता आँखों को आकर्षित कर सकती है लेकिन दयालुता दिमाग को आकर्षित करती है।”
अच्छा रूप एक संपत्ति की तरह है – लेकिन अच्छा चरित्र एक पहचान की तरह है। किसी को उसके चरित्र की बजाये उसके रूप से परखना निश्चित ही गलत होंगा।

7. “उसने मेरा अपमान किया, मुझे लूट लिया, मुझे कष्ट दिया” – जो लोग जिंदगी भर इन्ही बातो की शिकायत करते है, वे लोग कभी चैन से नही रह पाते, सुकून से वही लोग रह पाते है जो लोग खुद को इन बातो से उपर उठा लेते है।”
भले ही आप गन्दगी से घिरे हुए हो लेकिन बुराई का विरोध करने की आपमें पर्याप्त शक्ति है। आपको गंदे तालाब में कमल की तरह खिलना है। यदि आप कोई विद्यार्थी हो तो कठिन परिश्रम कीजिये, ताकि आप सभी सामान्य विद्यार्थियों को पीछे छोड़ सको।

8. “जब आपको कोई फुल पसंद आता है तो आप उसे तोड़ लेते हो, लेकिन जब आप किसी फुल से प्यार करते हो तो आप रोज़ उसे पानी देते हो।”
यहाँ बुद्धा ने हमें प्यार और लालच के बीच के अंतर को बताया है। प्यार में, आप अपने रिश्तो का पालन-पोषण करते हो। लालच में, आप केवल अपनी शारीरिक जरूरतों को पूरा करते हो।

9. “कही पहुचने से बेहतर है की हम अच्छी यात्रा करे।”
जिंदगी एक लंबी यात्रा है और आप एक यात्री हो। इसीलिए बेहतर होंगा की हम जिए और अच्छी तरह से यात्रा करे ना की भविष्य के बारे में सोचते हुए चिंतित होकर दिमाग की शांतता को भंग करे। वर्तमान में रहकर खुश रहना ही जिंदगी का असली आनंद है। हमें भुत-भविष्य में रहकर चिंतित होने की बजाये वर्तमान में रहकर खुश रहना चाहिये।

10. “बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है।”
किसी छोटे काम की शुरुवात करना किसी बड़े काम को अंत देने की शुरुवात है। यह कोई मायने नही रखता की आपने शुरुवात छोटे से की या बड़े से। यदि आप उस शुरुवात को अंत तक ले जाते हो तो आप एक दिन वो सबकुछ हासिल कर सकोंगे जो आप चाहोंगे।

Read : 

  • गौतम बुद्ध का प्रेरणादायक जीवन परिचय
  • स्वामी विवेकानंद के जीवन के 11 प्रेरणादायक संदेश
  • Gautama Buddha quotes and thoughts in Hindi 

Please Note :- अगर आपको Gautama Buddha Teachings In Hindi For Success With Moral अच्छी लगे तो जरुर Share कीजिये। Note :- For more articles like “Gautama Buddha Teachings In Hindi” Also More New Article please download – Gyanipandit free android App.

The post गौतम बुद्धा के जीवन से सीखे 10 बातें | Gautama Buddha Teachings In Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

गौतम बुद्धा के जीवन से सीखे 10 बातें | Gautama Buddha Teachings In Hindi

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×