Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एक प्रेरणादायक संशोधक उद्धब भराली – Uddhab Bharali

प्रेरणादायक संशोधक उद्धब भराली – Uddhab Bharali Inspiring Entrepreneurs

उद्धब भराली एक बुधिवान और मेहनती संशोधक जिनके पास 39 जागतिक पेटेन्ट और जिन्होंने 98 अलग-अलग product’s  बनाये. आसाम के रहने वाले उद्धब ने हाल ही में बनाये हुए एक मशीन को NASA ने NASA Exceptional Technology Achievement इस Award दिया  हैं.

उद्धब बचपन से ही बहुत होशियार थे और उनकी इसी होशियारी के वजह से स्कुल के लोग उन्हें पहली कक्षा से सीधे तीसरी कक्षा और पाचवी कक्षा से सीधे दसवी कक्षा मैं Admission मिला,  बाद मे  उद्धब Engineering को गए पर उनके घर के हालात ख़राब होने के वजह से उन्हें अपनी पढाई बिच मैं ही छोड़नी पड़ी, कम करके घर खर्च चलाने की जिमेदारी उनके ऊपर आयी, और इसी के कारण उनके अन्दर के संशोधक की पहचान हुई. पिताजी के Business में घाटे  के वजह से उद्धब के घर पर  बैंक का कर्जा हुआ था, कोई नही नौकरी कर के इतना कर्ज  नहीं चुकाया जा सकता हैं ये उद्धब जानते थे, उसी समय एक कपंनी को पोलीथिन बनाने की एक विदेशी मशीन की कॉपी करके उसी तरह मशीन कम से कम पैसे खर्च करके यहाँ भारत मैं बनानी थी उद्धब ने ये Challenge Accept किया और 23 साल की उम्र मैं 5 लाख कीमत वाली मशीन बनायी और वो भी सिर्फ 67 Thousand रुपयों में तब उन्हें अपने अन्दर की कला का अहसास होने के बाद उन्होंने ऐसे बहुत से Product बनाना शुरू कीया,2005 में National Innovation Foundation ( NIF ) Ahmedabad इन्होने उद्धब भराली के Product और उनकी खोज पर ध्यान दिया,औरउ सके बाद उद्धब को कभी भी पीछे देखना नहीं पड़ा.

उद्धब ने खास तौर पर खेती के लिए काम में आने वाले ऐसे अनेक प्रकार की मशीने बनायीं. अमेरिका के इंजीनियर 30 साल मेहनत करके जो अनार के छिलके निकालने की मशीन (Pomegranate De- Seeder) नहीं बना पाए वो मशीन उद्धब ने बनायीं और वो उनका सबसे फेमस संशोधन है इसी मशीन को NASA, MIT जैसे बड़ी संस्था ने नवाजा और भराली का व्यक्तिमत्व दुनिया के सामने आया, आज कई देशो से उन्हें अलग अलग मशीन बनाने के काम दिए जाते है उनकी और भी फेमस मशीन है जैसे अनार की तरह सुपारी तोड़ने की मशीन, विकलांगो के लिए बनायीं Machanised Toilet और चाय की पत्ति से चाय पावडर (CTC) इ .

ऐसी बहुत सी मशीन बनाने के बाद भी उद्धब ने कोई भी मशीन जरुरत मंद और गरीब लोगों को बेचीं नहीं बल्कि उन्होंने उन मशीनों को फ्री में दे दिया और उन्होंने कभी भी अपने मशीन का Commercial Production होने नहीं दिया, उनका कहना है की “पैसा और संपत्ति इंसान को पागल बना देती है उसके वजह से कोई भी नई creativity नहीं हो पाती. वो अपना परिवार और संशोधन का खर्च चलने के लिए अपने प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी की और से royalty के रूप में पैसा लेते है.

उद्धब भराली जागतिक दर्जेका Innovator और भारत का सुपुत्र है, ऐसा व्यक्ति भारत में होना भारतवासियों के लिए गर्व की बात है.

जरुर पढ़े :  Foodking Sarathbabu ” फर्श से अर्श तक “

Note :-  आपके पास About Uddhava Barali In Hindi में और Information हैं, या दी गयी जानकारी में कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल में  लिखे हम इसे  अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद… कुछ महत्त्व पूर्ण जानकारी  Uddhava Barali के बारे में अनेक किताबों / अखबारों और अन्य जगह से ली गयी हैं .
अगर आपको Uddhava Barali Inspiring Entrepreneurs In Hindi language अच्छी लगे तो जरुर हमें whatsApp status और facebook  पर share कीजिये.
E-MAIL Subscription करे और पायें.

The post एक प्रेरणादायक संशोधक उद्धब भराली – Uddhab Bharali appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

एक प्रेरणादायक संशोधक उद्धब भराली – Uddhab Bharali

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×