Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Kalpana Saroj 2 रुपये से 500 करोड़ तक

Success Motivational Stories of Indian Entrepreneurs In Hindi

kalpana saroj

अपना नसीब हम खुद बना सकते है ये खुद के Example से सच कर दिखाया, “दलित” समाज में जन्मी हुई एक लड़की ने, इस लड़की को सिर्फ जन्मसे दलित होने के वजह से तकलीफे सहनी पड़ी. ऐसे में सिर्फ 12 साल की उम्र में उसकी शादी कर दी गई और वो भी उससे 10 साल बड़े लड़के से. शादी के बाद वो मुंबई के एक झोपडपट्टी में रहने आयी, शादी के बाद उसके जीवन में और भी तकलीफ आयी ससुराल वालो की और से हमेशा तकलीफ और मारपीट होती थी.

                   एक दिन उसके पिता को इस बात का पता चला और उन्होंने तभी उसको अपने गाव में वापीस लाया, लेकिन पतीने छोड़ी हुई बोलके समाज में उसेही दोषी ठहराया हमेशा की इस तकलीफ से परेशान होकर आखिर उसने Poison पीकर ख़ुदकुशी करने का प्रयास किया खुशकिस्मती से वो बच गयी. पर इस घटना से बचने के बाद उसका मन और भी मजबूत हो गया और उसने एक ही निर्धार किया. खुद की जीवन की नयी सुरुवात करके और खुद का नसीब खुद बनाना ऐसा उसने ठान लिया.
उसने आगे की पढाई शुरू करने का प्रयास किया पर उसमे उसको असफलता ही हाथ में आयी फिर उसने दोबारा मुंबई जाकर नोकरी ढूंढने का प्रयास किया उसमे भी असफलता ही मिली, आखिर में पेट भरने के लिए कुछ करना ही है इसलिए उसने अपनी माँ से कपडे सिलाई का कम सिख लिया और कपडे सिलाई का छोटासा बिज़नेस चालू किया, यही उसकी सफलता की शुरुवात हुयी.  दिन के 16 – 16 घंटे कम करके उसने अपने बिजनेस को धीरे धीरे बढाना सुरु  किया, ये करते समय उसने उत्पादनों के लिए लगनेवाली बड़ी सिलाई

मशीन की जानकारी मिलाई. लघु उद्योग वालो को मिलने वाली सरकारी योजनाओ का फायदा लेकर 50,000 रु. का लोन लिया और खुद का छोटेखानी बुटिक चालू किया.
इसका ये बिजनेस अच्छा चलने लगा, कुछ सालोमे अच्छा मुनाफा मिलनेके बाद उसने एक जोखीम उठाई  किसी को भी यकींन नहीं होगा ऐसा कम उसने किया “कमानी ट्यूब्स” नाम की एक डूबने वाली कंपनी उसने 2.5 करोड़ रुपयों में खरीद ली. सच तो ये एक इंजीनियरिंग कंपनी थी इंजीनियरिंग की कंपनी चलाने का किसी भी प्रकार का Experiance नहीं होने के बावजूद उसने एक ऐसी जोखीम उठाई थी पर आज “कमानी ट्यूब्स” ये एक बड़ी तेजी से बढने वाली लगभग 100 मिलियन डॉलर्स इतनी कीमत वाली कंपनी है. और शेकडो लोगोका घर इस कंपनी के वजह से चलता है.
कोई भी MBA की डिग्री ना होने के बावजूद सिर्फ जीवन ने सिखाये ज्ञान और खुद के हिम्मत के बल पर वो आज कॉर्पोरेट शेत्र में बड़ी सम्मान से जानी जाती है, उसे अपने इस कर्तुत्व के लिए बहुत अवार्ड मिले.

दोस्तों, इस असमान्य महिला का नाम है कल्पना सरोज खुद के बल पे करोडपति बनी,
कल्पना सरोज इनको साल 2013 को उद्योग जगत की दमदार कामगिरी के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

सिर्फ महिलाओं को ही नहीं तो जीवन में बहुत संकटों का सामना करनेवाले हर एक को Motivational करेंगी ऐसी ये कल्पना जी की Success Story In Hindi   Gyanipandit  के Reader के साथ शेअर करना चाहा इसलिए ये लेख.

Kalpana Saroj Video

Read More Motivational Story in hindi :- Foodking Sarathbabu Success Story In Hindi

—————————————————————————————————————————–

* क्या आपके पास १ मिनट हैं ?
      दोस्तों, हमें हर एक पोस्ट बनाने के लिए घंटो लग जाते हैं, क्या आप हमें १ मिनट दे सकते हैं? अगर आपको हमारी Success Motivational Stories of Indian Entrepreneurs In Hindi अच्छी लगे तो जरुर हमें Facebook पे Like और Share कीजिये. SHARE IS CARE.

और हा हमारा फ्री E-MAIL Subscription करना मत भूले.

The post Kalpana Saroj 2 रुपये से 500 करोड़ तक appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

Kalpana Saroj 2 रुपये से 500 करोड़ तक

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×