Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

लता मंगेशकर जीवन परिचय | Lata Mangeshkar biography in Hindi

संगीत नाट्य क्षेत्र में खुदके गायिकीसे महत्वपूर्ण स्थान निर्माण किये हुए मास्टर दिनानाथ मंगेशकर की लता मंगेशकर – Lata Mangeshkar ये बड़ी बेटी थी. वो संगीत क्षेत्र का चमत्कार है इसका अहसास मा. दिनानाथ मंगेशकर को लता के बचपन में ही हो गया था. मा.मंगेशकर की गायिकी लता मंगेशकर के खून में आ गयी. 9 साल की उम्र में इस स्वरासम्राज्ञानिने शास्त्रीय संगीत की मैफिल सजाई थी. मा.दिनानाथ का देहांत होने के बाद 13 साल की उम्र में मतलब 1942 में ‘किती हसाल?’ इस फिल्म के लिए ‘नाचू या ना गड़े खेडू सारी, मानी हौस भारी’ ये गीत पहली बार गाया.

पूरा नाम  –  लता दिनानाथ मंगेशकर.
जन्म  –  28 सितंबर, 1929.
जन्मस्थान  –  इन्दोर.
पिता  –  दिनानाथ मंगेशकर.
माता  –  शेवंती मंगेशकर.
विवाह  –  अविवाहित.

लता मंगेशकर जीवन परिचय / Lata Mangeshkar In Hindi

लता के गाये यादगार गीतों में एन फिल्मों के नाम विशेष उल्लेखनीय है – अनारकली, मुगले आजम अमर प्रेम, गाइड, आशा, प्रेमरोग, सत्यम् शिवम् सुन्दरम्,आदी. नए फिल्मों में भी उनकी आवाज पहले की तरह न केवल सुरीली है, बल्किउसमे और भी निखार आ गया है, जैसे हिना, रामलखन, आदी में. एक समय उनके गीत ‘बरसात’, ‘नागिन’, एवं ‘पाकीजा’ जैसी फिल्मों में भी काफी चले थे.

उन्होंने 30,000 से अधिक गाने गाये है तथा सभी भारतीय भाषाओ में गाने का उनका एक कीर्तिमान भी है. लता मंगेशकर ने न केवल कई गीतकारो एवं संगीतकारों को सफल बनाया है बल्कि उनके सुरीले गायन कारण ही अनेक फिल्मे लोकप्रिय सिद्ध हुई है. उन्हें अनेक राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके है तथा भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया है, और उन्हें गायन के लिए 1958, 1960, 1965,एवं 1969 में फिल्मफेयर एवार्ड प्राप्त हुये. ‘गिनीस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ की तरफ से भी उनका विशेष सम्मान किया जा चूका है.मध्यप्रदेश शासन की ओर से उनके नाम प्रतिवर्ष 1 लाख रूपये का पारितोषिक दिया जाता है. 1989 में लताजी को ‘दादा साहब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

लता मंगेशकर दुनिया की एक यैसी कलाकार है,जिनके समान न कोई पहले हुआ और न संभवतः हो सकेगा.

पुरस्कार  – 

* फिल्म फेर पुरस्कार (1958, 1962, 1965, 1969, 1993 and 1994)
* राष्ट्रीय पुरस्कार (1972, 1975 and 1990)
* महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार (1966 and 1967)
* 1969 – पद्म भूषण
* 1974 – दुनिया मे सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज़ बुक रिकॉर्ड
* 1989 – दादा साहब फाल्के पुरस्कार
* 1993 – फिल्म फेर का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
* 1996 – स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
* 1997 – राजीव गान्धी पुरस्कार
* 1999 – एन.टी.आर. पुरस्कार
* 1999 – पद्म विभूषण
* 1999 – ज़ी सिने का का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
* 2000 – आई. आई. ए. एफ. का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
* 2001 – स्टारडस्ट का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
* 2001 – भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न”
* 2001 – नूरजहाँ पुरस्कार
* 2001 – महाराष्ट्र भुषण

विशेषता   –

* पिता दिनानाथ मंगेशकर शास्त्रीय गायक थे।
* उन्होने अपना पहला गाना मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ (कितना हसोगे?) (1942) में गाया था।
* लता मंगेशकर Lata Mangeshkar को सबसे बडा ब्रेक फिल्म महल से मिला. उनका गाया “आयेगा आने वाला” सुपर डुपर हिट था।
* लता मंगेशकर अब तक 20 से अधिक भाषाओं मे 30000 से अधिक गाने गा चुकी हैं।
* लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 1980 के बाद से फ़िल्मो मे गाना कम कर दिया और स्टेज शो पर अधिक ध्यान देने लगी.
* लता ही एकमात्र ऐसी जीवित व्यक्ति हैं जिनके नाम से पुरस्कार दिए जाते हैं।
* लता मंगेशकर ने आनंद गान बैनर तले फ़िल्मो का निर्माण भी किया है और संगीत भी दिया है।
* लता जी हमेशा नंगे पाँव गाना गाती हैं।

जरुर पढ़े – 

  1. ए.आर रहमान की जीवनी
  2. “सुरों का बादशाह” सोनू निगम
  3. Yo Yo Honey Singh

Note:-  आपके पास About Lata Mangeshkar in Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद….

अगर आपको Life History Of Lata Mangeshkar in Hindi Language अच्छी लगे तो जरुर हमें WhatsApp Status और Facebook  पर Share कीजिये. SHARE IS CARE.
Note:- E-MAIL Subscription करे और पायें Essay With Short Biography About Lata Mangeshkar in Hindi and More New Article… आपके ईमेल पर.

Credit – Some information from Google & Wikipedia….

The post लता मंगेशकर जीवन परिचय | Lata Mangeshkar biography in Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

लता मंगेशकर जीवन परिचय | Lata Mangeshkar biography in Hindi

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×