Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आम आदमी पार्टी ने खारिज़ किया अमानतुल्लाह खान का इस्तीफ़ा, पेन ड्राइव में मिले थे धमकी और छेड़खानी के ‘सबूत’!


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने का इस्तीफ़ा खारिज़ कर दिया , कहा की ये उनका पारिवारिक विवाद है और हमने इस मामले की जांच कर ली है

गौरतलब है कि पीड़ित महिला अमानतुल्लाह खान के एक रिश्तेदार की पत्नी है. महिला ने कल जामिया नगर थाने में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई और गम्भीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने छेड़छाड़ धमकाने और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में अमानतुल्लाह और महिला के पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

छेड़छाड़ के आरोपों में घिरे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. अमानतुल्लाह के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने वाली पीड़ित महिला ने साकेत कोर्ट में आज 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है.

सूत्रों के मुताबिक महिला ने मजिस्ट्रेट के सामने वही बयान दर्ज कराया है जो उसने पुलिस को दिया है. अब किसी भी वक्त दिल्ली पुलिस अमानतुल्लाह से पूछताछ कर उनको गिरफ्तार कर सकती है.



इस बीच सूत्रो के मुताबिक पीड़िता की ओर से पुलिस को एक pen drive में कुछ सबूत भी सौंपे गए हैं. जानकारी के मुताबिक इस pen drive में कथित तौर पर अमनतुल्लाह की एक वॉइस रिकॉर्डिंग है. दावा किया जा रहा है कि इसमें अमानतुल्लाह महिला के बुटीक पर जाकर उसको और उसके कर्मचारियों को धमका रहा है. हालांकि पुलिस पहले इस बात की सत्यता की जांच करेगी कि ये आवाज़ अमनतुल्लाह की है या नहीं.

पीड़ित महिला और उसका पति पिछले 4 साल से अलीगढ़ से दिल्ली आकर शाहीन बाग इलाके में रह रहे थे. पीड़ित महिला ने जो FIR दर्ज कराई है उसमें उसने कहा है, “मुझे अमानतुल्लाह पिछले डेढ़ साल से परेशान कर रहे हैं, उन्होंने मेरे साथ छेड़छाड़ भी की जिसके बारे में जब मैंने अपनी पति को अपनी आपबीती बताई तो मेरे पति ने भी मेरी मदद नहीं की और कहा की अमानतुल्लाह जैसा कहते है करो उनके हमारे ऊपर बहुत अहसान है.”

इस मामले में महिला के पति और अमनतुल्लाह की ओर से दिए बयान में कहा गया है कि वो महिला को पहले ही तलाक दे चुका है जबकि महिला और उसके परिवार ने इस बात का खंडन किया है.



हालांकि अमानतुल्लाह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को झूठा बताया है और इसे एक राजनीतिक साजिश करार दिया है. लेकिन महिला का बयान दर्ज होने के बाद अब अमनतुल्लाह पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

कृपया हमें फेसबुक पे फॉलो करें



This post first appeared on Being Reporter | News And Views For You, By You!, please read the originial post: here

Share the post

आम आदमी पार्टी ने खारिज़ किया अमानतुल्लाह खान का इस्तीफ़ा, पेन ड्राइव में मिले थे धमकी और छेड़खानी के ‘सबूत’!

×

Subscribe to Being Reporter | News And Views For You, By You!

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×