Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जमकर करवाया विकास ,अब फिर सपा को मौका दे

Tags: zwj zwj


--

फिरका परस्तों से निपटने को अल्पसंख्यक ऐकजुट रहें: रईसुद्दीन

आगराआगरा: जहां पूर्व की सरकारों ने मूर्तियां लगवाने में जनता से वसूले टैक्स का इस्तेमाल किया वहीं प्रदेश
(सपा महानगरअध्‍यक्ष ने मंटोला में पार्टी रैली को सम्‍बोधित
करते एक जुटता का आह्वान किया-फोटो:असल मसलीमी)
की समाजवादी सरकार ने विकास के कामों के लिये अपने खजाने पूरी तरह से ख्ुले रखे.यह कहना है समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री रईसुद्दीन को जो कि ताज सिटी के मुस्लिम समुदाय बहुल इलाके मंटोला में साइकिल रैली के बाद हुई विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
  श्री कुरैशी ने कहा की सपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वायदे किये थे, सब पूरे किये गए है। प्रदेश सरकार ने उन्हीं कामों को प्रथमिकता दी जोतत्कालिक लाभ के न होकर आम जनता की जरूरत से जुडे दीर्घकालीन महत्ता के थे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि सबसे बडी उपलब्धि
विकास इस दौर को जनता के द्वारा खुद महसूस किया गया। सूबे में समाजवादी पार्टी की सत्ता आते ही सर्वसमाज के जनकल्याण की योजनाओ दौर शुरू हो गया था। महिलाओ, नोजवानो, छात्रो, किसानो आदि के हित में कार्य किये गये। अल्पसंख्यको के लिए कई योजनाये संचालित की गयी है.यही कारण है कि आम जनता एक बार फिर से श्री अखिलेश यादव को प्रदेश की सत्ता सोपने का मूड बना चुकी है किन्तु आपका आपना देखा हुआ यह सपना तभी परा होगा जबकि अपने एक एक बोट की महत्ता तथा फिरका परस्तों के मंसूबो को समझें.उन्होंने कहा कि कौन नहीं जातता कि अल्पसंख्याकों की सबसे बडी हितैशी समाजवादी पाटी्र ही है, इसी लिये मौकापरस्त ताकतें मुस्लिम समाज को गुमराह करने और आपस में बांटने का काम करती रही हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि विकास के ऐजेंडे और आगरा के अल्पसंख्यकों की उक जुटता से आगरा की सभी सीटों पर सपा के प्रत्याशी ही भारी जनमत से चुने जायेंगे।
फ्रंटल अध्यक्षों ने लिया हिस्सा ....
(सपा महानगर अध्‍यक्ष रईसुद्दीदीन के नेतृत्‍व में बिजलीघ रचौराहे से
 मंटोला कीओर बढती साइकिल रैली--फोटोअसलम सलीमी)
महानगर स्तर पर रविवार को संपन्न हुई साइकिल रैली में महानगर के फ्रंटल संगठन के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। अल्पसंख्यक सभा के शहर अध्यक्ष अनीस खान के नेतृव में नोजवान शामिल रहे। मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष फ़िरोज़ खान, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष देवेन्द्र राठौर, युवजन सभा के पूर्व अध्यक्ष प्रवीन यादव, छात्र सभा के निर्वेश शर्मा, प्रशांत पटेल, अखिल पाराशर आदि भी उपस्थित थे।
रैली में भाग लेने वालों में वकील कुरैशी, मो। लतीफ़, अकीलउद्दीन कुरैशी, मो। रहीस, चो.नूर आलम, पप्पू राघव, धर्मेन्द्र यादव "गुल्लू", चौधरी विमल जैन, अनिल कुमार, कुलदीप सक्सेना, सौरव गुप्ता, पवन दोनेरिया, निर्मल जैन, इमरान कुरैशी, जीशान अहमद, दिलीप यादव आदि शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि आगरा: समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली अपने अंतिम चरण में चल रही है। 10 मई को इस रैली का समापन हो जायेगा। जिला और महानगर स्तर पर साइकिल रैली को सफल बनाने के लिए एक एक कार्यकर्त्ता की मेहनत काफी सराहनीय रही है। भीषण गर्मी में कार्यकर्ताओ ने दिन रात साइकिल चलाकर अपना पसीना बहाया है। शहर और देहातो में सूबे की सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ को जनता के बीच पहुचाने में साइकिल रैली काफी कामयाब मानी जा रही है। महानगर आगरा के सभी वार्डो में अबकी बार जमकर साइकिल चलाई गयी। शहर अध्यक्ष रईसउद्दीन कुरैशी की मेहनत सफल नज़र आ रही है। इसी कड़ी में आज महानगर स्तर पर एक विशाल साइकिल यात्रा केम्प कार्यालय धौलपुर हाउस से छीपीटोला, चक्की पार्ट, बिजलीघर होते हुई मुसलिम बाहुल्य क्षेत्र मंटोला में समाप्त हुई। यहां पहुँच कर ये रैली एक विशाल जनसभा में तब्दील हो गयी। मुस्लिम क्षेत्र में सपा सरकार की चार साल की योजनाओ का जमकर व्याख्यान कर आगामी विधानसभा के चुनाव में अखिलेश यादव को पुन: मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। रैली में पूर्व जिलाध्यक्ष गजेन्द् सिंह, दक्षिण विधानसभा से सपा प्रत्याशी रोली तिवारी मिश्रा, छावनी प्रत्याशी चन्द्रसेन टपलू सहित महानगर के सभी पदाधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित हजारो कार्यकर्ताओ ने भीषण गर्मी में हिस्सा लेकर इसे सफल सफल बनाने का काम किया। चिलचिलाती धुप में कार्यकर्ताओ ने सपा अध्यक्ष के साथ लगभग तीन से चार किलोमीटर पैदल मार्च कर जनता के बीच पार्टी की योजनाओ वाले प्रपत्रो का वितरण किया।
(रिपोर्ट खालिद कुरैशी (स्वीटी) समाजवादी खबर, आगरा)


This post first appeared on INDIA NEWS,AGRA SAMACHAR, please read the originial post: here

Share the post

जमकर करवाया विकास ,अब फिर सपा को मौका दे

×

Subscribe to India News,agra Samachar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×