Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

शरद पूर्णिमा’ को घोषित किया गया ‘आगरा दिवस ‘

आगरा – प्रधान मंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने महापौरों की काशी में हुई कांफ्रेंस को सम्‍बोधित करते हुए सुझाव दिया गया था कि प्रथम नागरिक पहल कर अपने – अपने महानगरों के स्‍थापना दिवस को सांस्‍कृतिक पर्व के रूप में मनाये और अतीत व मौजूदा उपलब्‍धियों का स्‍मरण करवा नागरिकों को उनपर गर्व करने का अवसर प्रदान करें।आगरा के मेयर नवीन जैन ने जानकारी दी है कि इस अनुक्रम में “आगरा दिवस ” की औपचारिक रूप से घोषणा कर दी गयी है।

आगरा के प्रति स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर भी जागरूकता और भावनात्‍मक लगाव को बढाये जाने के लिये वर्ष 2022 के शरदपूर्णिमा दिवस पर “आगरा दिवस ”मनाये जाने की शुरुआत की जा रही है । यह शुरूआत इसी साल हो रही है लेकिन आगामी वर्षों में भी शरद पूर्णिमा तिथि को आगरा दिवस के रूप में मनाये जाने का सिलसिला अनवरत चलेगा।
मेयर नवीन जैन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आगरा इस संबध में पहले ही सक्रिय हो चुका था। समुचित निर्णय लेने हेतु दस सदस्‍यी समिति गठित की गयी थी। उन्‍होंने बताया कि समिति के सदस्‍यों का मानना है कि आगरा का अस्‍तित्‍व पाषाण काल से है, सत युग से लकेर कल युग तक तमाम कई ऋषियों,संतो ,सूफियों की मौजूदगी यहां दर्ज की जाती रही। महानगर कभी भी किसी भी योजना या पसंगठत प्रयास के तहत विकसित नहीं हुआ। इस लिये ‘स्‍थापना दिवस ‘ के रूप में किसी भी दिन को मान्‍यता देना औचित्‍यपूर्ण नहीं है। इसके स्‍थान पर ‘आगरा दिवस ‘ को जरूर परिकल्‍पित किया जा सकता है।
इसी को दृष्‍टिगत शरद पूर्णिमा की तिथि को स्‍थापना दिवस समिति के द्वारा सर्वसम्‍मति से स्‍वीकार कर लिये गया ।

श्री नवीन जैन के अनुसार ‘आगरा दिवस ‘ के उपलक्ष्‍य में पांच दिचसीय कार्यक्रम महानगर में होंगे। नगर निगम इनके लिये जरूरी संसाधन उपलब्‍ध करवायेगा। नागरिक संगठनों और जनसहभागिता के लिये हरसभव प्रयास किये जायेंगे। अधिक सहभागिता को दृष्‍टिगत कार्यक्रम किसी एक स्‍थान पर न होकर अलग अलग स्‍थानों पर होंगे।नगर आयुक्‍त निखिल टी फुंडे ने बताया कि नगर निगम इसके लिये शीघ्र तैयारी शुरू कर देगा। सरकारी विभागों से सहयोग लिया जायेगा। पर्यटन विभाग का उन्‍होंने खास तौर से उल्‍लेख किया।

आयोजनो में 5अक्टूबर को ड्राइंग और पेंटिंग, 6अक्टूबर को नाट्य महोत्‍सव, 7अक्टूबर को चौराहों को रंग विरंगी रोशनी से सजाया जायेगा और प्रमुख दस चौराहों पर होंगे म्‍यूजिकल ग्रुपों के द्वारा सिंगिंग और डांसिंग कार्यक्रम, 8अक्‍टूवर को कवि सम्‍मेलन और मुशायरा, 9अक्‍टूवर को प्रात: नगर रैली का आयोजन,10अक्टूबर को शहर की शख्‍सियतों को एवार्डो से सम्‍मानित किया जायेगा।
प्रेस वार्ता के अवसर पर आयोजन समित के सचिव डा तरुण शर्मा, राजीव दीक्षित ,एस पी सिह ,राजीव सक्‍सेना, अमित कुलश्रेष्‍ठ, रवि विहारी माथुर, शिरोमणी सिंह, तथा प्रकाश केशवानी आदि उपस्‍थित थे।प्रेस वार्ता में सम्‍मलित न हो सकने वाले ,समिति के वरिष्‍ठ सदस्‍य डा सुगम आनंद, डा आर के दीक्षित कमेटी की मीटिंग में भागीदार रहे थे।
उल्लेखनीय है कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर ताजमहल के भ्रमण के लिए देशी और विदेशी पयर्टक बड़ी मात्रा में आगरा आते हैं। आगरा दिवस का आयोजन इस मौके को और अधिक यादगार और विशिष्ट बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

The post शरद पूर्णिमा’ को घोषित किया गया ‘आगरा दिवस ‘ appeared first on Agra News.



This post first appeared on Agra News, please read the originial post: here

Share the post

शरद पूर्णिमा’ को घोषित किया गया ‘आगरा दिवस ‘

×

Subscribe to Agra News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×