Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Sasur Bahu Love: हे भगवान! ऐसा किसी भी नहीं होना चाहिए ससुर-बहू के साथ

Sasur Bahu Aur Suicide: बहू की शादी और बैंक कर्ज के बीच एक किसान का दर्द आत्महत्या तक पहुंच गया है। दुख की यह दास्तां राजस्थान के सीकर जिले के गांव भैरूपुरा निवासी किसान मानाराम की है। एक तरफ वह अपनी बहू की बीमारी का गम झेल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बैंक का कर्ज उनके दर्द को दोगुना बढ़ा रहा है. हालात से परेशान और लाचार किसान ने आखिरकार पीएम से मदद की गुहार लगाई है. ताकि उसका दर्द दूर हो सके और वह बाकी परिवार का ख्याल रख सके.

Sasur Bahu Aur Suicide: जब उसकी कमर से नीचे पैर तक का हिस्सा सुन्न हो गया

लक्ष्मणगढ़ तहसील के भैरूपुरा गांव के बुजुर्ग किसान मानाराम भास्कर ने कुछ साल पहले बैंक से 4 लाख रुपए का कर्ज लिया था. मानाराम के मुताबिक वह कर्ज लेकर अपनी पुश्तैनी जमीन पर फसल उगाना चाहता था. पशुधन खरीदने के लिए कुछ पैसे उधार लिए गए थे। लेकिन, इसी दौरान उनकी बड़ी बहू सरिता बीमार पड़ गयीं. जब उसकी कमर से नीचे पैर तक का हिस्सा सुन्न हो गया तो उसने खाट पकड़ ली।

जिसके इलाज में मानाराम ने कर्ज की पूरी रकम खर्च कर दी। लेकिन, सरिता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इधर, बीमारी पर सारा पैसा खर्च करने के बाद स्थिति ऐसी हो गयी है कि कर्ज नहीं चुकाने पर संबंधित बैंक ने उसकी जमीन जब्त करने का आदेश जारी कर दिया है. बैंक कर्मचारी कर्ज चुकाने के लिए आए दिन उसके घर आते हैं। पैसे लौटाने के लिए वे ताना मारते हैं और जमीन नीलाम करने की धमकी देते हैं। इससे निराश होकर अब वह आत्महत्या करने की बात कर रहा है।

पशुधन का उपभोग

कर्ज चुकाने और अपनी हालत सुधारने के लिए किसान मानाराम

ने खेती के लिए ऊंट खरीदे थे. लेकिन, बीमारी के कारण एक-एक

कर पांच ऊंट असामयिक मौत का शिकार हो गये. ग्रामीण जगदीश प्रसाद

सुण्डा के अनुसार मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद दिलाने के लिए

ग्रामीणों ने मिलकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। प्रशासन को भी आगे

आकर बेबस किसानों का साथ देना चाहिए। ताकि मजबूरी में नीलाम होने

वाली जमीन को जब्त होने से बचाया जा सके.

बेटा भी बीमार है

मानाराम का बेटा पुरूषोत्तम भी नेत्र रोग से पीड़ित है।

जिसके कारण कोई भी उसे नौकरी पर रखने को तैयार नहीं है।

ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित परिवार को बीपीएल में शामिल कर

सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाये.

The post Sasur Bahu Love: हे भगवान! ऐसा किसी भी नहीं होना चाहिए ससुर-बहू के साथ appeared first on TV Sandesh Bharat.

Share the post

Sasur Bahu Love: हे भगवान! ऐसा किसी भी नहीं होना चाहिए ससुर-बहू के साथ

×

Subscribe to Shg के खरीदें उत्पाद महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर- हरविंद्र कल्याण

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×