Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

PM Modi: पीएम मोदी कल हरियाणा में 2 रैलियों से 5 लोकसभा सीटों पर निशाना; कटारिया से निभाएंगे दोस्ती

PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 18 मई को चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा आ रहे हैं. अंबाला में उनकी रैली के लिए सुरक्षा और पंडाल की व्यवस्था की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हरियाणा आ रहे हैं. चुनावी दौरे के पहले दिन वह अंबाला और सोनीपत के गुहाना में चुनावी रैलियां करने वाले हैं. यहां से वह 5 लोकसभा सीटों अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, सोनीपत और रोहतक पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे.

अंबाला में रैली की वजह रतन लाल कटारिया से उनकी दोस्ती बताई जा रही है. यही कारण है कि वह प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपनी पत्नी बंतो कटारिया के लिए प्रचार करने अंबाला आ रहे हैं। वह सोनीपत के गुहाना पहुंचेंगे, जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का गढ़ है. यहां से वह सोनीपत, रोहतक और करनाल लोकसभा को संबोधित करेंगे। इन दोनों रैलियों के लिए बीजेपी ने भी पूरी तैयारी कर ली है. अंबाला में लोगों के बैठने के लिए 20 हजार कुर्सियां मंगवाई गई हैं. वहीं, सोनीपत के गुहाना में पंडाल में करीब 15 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं.

PM Modi Rally: रैली के लिए ये तैयारियां की जा रही हैं

प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. अंबाला में जर्मन हैंगर तकनीक से खास एल्युमीनियम पंडाल तैयार किया गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर में धारा 144 के आदेश जारी कर दिए गए हैं. पूरे जिले को नो फ्लाइंग जोन क्षेत्र एवं रेड जोन घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से मंच और कुर्सियों के बीच करीब 60 फीट जगह खाली रहेगी और 40 फीट का डी बनाया जाएगा. इसमें हजारों लोगों के खड़े होकर भाषण सुनने की व्यवस्था होगी. कैंट और सिटी के सिविल अस्पताल में वीआईपी ड्यूटी लगाने के अलावा सेफ हाउस भी बनाए गए हैं।

मंच पर मौजूद रहेंगे ये दिग्गज नेता

अंबाला रैली में सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल खटटर,

कुरूक्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अंबाला नवीन जिंदल, बंतो कटारिया,

कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल,

अंबाला कैंट विधायक अनिल विज, यमुनानगर विधायक

घनश्याम दास , स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी 12 बजे रैली में पहुंचेंगे, यहां दो घंटे रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से सोनीपत लोकसभा के लिए रवाना होंगे.

मोदी 23 तारीख को अहीरवाल में वोट डालेंगे

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर पार्टी के मौजूदा सांसद धर्मवीर सिंह

का मुकाबला कांग्रेस के राव दान सिंह से होने की उम्मीद है। यहां से पीएम

पूरे अहीरवाल इलाके को कवर करने की कोशिश करेंगे. यानी इस

रैली का असर गुरुग्राम के साथ-साथ भिवानी महेंद्रगढ़ में भी देखने को

मिल सकता है. वहीं, हरियाणा बीजेपी को पता है कि इस बार पार्टी के

उम्मीदवारों को हिसार और सिरसा लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस

उम्मीदवारों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. इसे देखते हुए

पीएम मोदी की रैली भी सिरसा या हिसार में हो सकती है.

The post PM Modi: पीएम मोदी कल हरियाणा में 2 रैलियों से 5 लोकसभा सीटों पर निशाना; कटारिया से निभाएंगे दोस्ती appeared first on TV Sandesh Bharat.

Share the post

PM Modi: पीएम मोदी कल हरियाणा में 2 रैलियों से 5 लोकसभा सीटों पर निशाना; कटारिया से निभाएंगे दोस्ती

×

Subscribe to Shg के खरीदें उत्पाद महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर- हरविंद्र कल्याण

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×