Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Sarafa Bazar: सोना फिर हुआ महंगा, चांदी में भी उछाल, जानिए ताजा रेट

16May Gold-Silver Price: मई महीने में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। दो दिनों तक गिरावट के बाद गुरुवार (16 मई) को सोने और चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई। यूपी के वाराणसी में सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोना 440 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया. चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में भी 500 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।

गुरुवार को सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 400 रुपये बढ़कर 67300 रुपये पर पहुंच गई. जबकि 15 मई को इसकी कीमत 66900 रुपये थी. इसके अलावा अगर 24 कैरेट शुद्ध सोने की बात करें तो इसकी कीमत इसमें भी 440 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद इसकी कीमत 72700 रुपए हो गई है। इससे पहले 15 मई को इसकी कीमत 72260 रुपए थी।

16May Gold-Silver Price: चांदी में लगातार दूसरे दिन तेजी

वाराणसी के सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन चांदी की कीमतों में तेजी का रुख देखा गया। गुरुवार को भी चांदी 500 रुपये प्रति किलो महंगी हुई, जिसके बाद इसकी कीमत 87500 रुपये पर पहुंच गई. इससे पहले बुधवार (15 मई) को भी इसकी कीमत में 700 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई थी.

उतार-चढ़ाव जारी रहेगा

वाराणसी के सराफा कारोबारी नितिन अग्रवाल ने बताया कि शादी का सीजन और अक्षय तृतीया जैसे महत्वपूर्ण त्योहार बीत चुके हैं, लेकिन मई के इस हफ्ते में अभी भी सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. उम्मीद है कि आगे भी बाजार का रुख ऐसा ही रहेगा.

सोने की शुद्धता कैसे जांचें?

सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है.

इसमें 99.9 प्रतिशत सोना है। हालाँकि, आभूषण के लिए 22, 20 और 18 कैरेट

सोने का उपयोग किया जाता है। आप आईएसआई हॉलमार्क से सोने की शुद्धता की

जांच कर सकते हैं। हॉलमार्क सोने के आभूषणों पर लगाया जाने वाला एक सरकारी

चिह्न है, जो भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा जारी किया जाता है।

The post Sarafa Bazar: सोना फिर हुआ महंगा, चांदी में भी उछाल, जानिए ताजा रेट appeared first on TV Sandesh Bharat.

Share the post

Sarafa Bazar: सोना फिर हुआ महंगा, चांदी में भी उछाल, जानिए ताजा रेट

×

Subscribe to Shg के खरीदें उत्पाद महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर- हरविंद्र कल्याण

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×