Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Haryana News: हरियाणा बीजेपी सरकार से समर्थन वापसी का पत्र खारिज करते हुए कहा- निर्दलीय विधायकों की मेल आईडी नहीं आधिकारिक

Haryana BJP Government Rejecte: हरियाणा में कांग्रेस को समर्थन दे रहे तीन निर्दलीय विधायकों को राजभवन से बड़ा झटका लगा है. राजभवन ने विधायकों के संयुक्त समर्थन वापसी पत्र को खारिज कर दिया है और दोबारा आधिकारिक मेल आईडी से पत्र मांगा है. इसके बाद अब निर्दलीय विधायक फिर से कांग्रेस को समर्थन का संयुक्त पत्र राजभवन भेजेंगे.

कांग्रेस को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने 7 मई को हरियाणा राजभवन को एक संयुक्त पत्र भेजा था। हालांकि, इसमें अहम बात यह थी कि इन तीनों विधायकों रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदर और सोमवीर सांगवान ने पत्र भेजने के लिए जिस मेल आईडी का इस्तेमाल किया था, वह किसी की थी। अन्य व्यक्ति। इसी को आधार बनाते हुए राजभवन ने पत्र को खारिज कर दिया.

राजभवन सूत्रों का कहना है कि चूंकि पत्र विधायकों की ईमेल आईडी के अलावा किसी अन्य ईमेल आईडी से आया था, इसलिए राजभवन कार्यालय ने इस पर विचार नहीं किया. इसका कारण यह भी था कि पत्र की प्रामाणिकता संदेह के घेरे में थी.

Haryana BJP Government Rejecte: क्या बोले निर्दलीय विधायक?

हरियाणा राजभवन द्वारा निर्दलीय विधायकों की चिट्ठी खारिज करने के बाद ओमवीर सांगवान का कहना है कि हमें इसकी जानकारी मिल गई है. अब वह फिर से अपनी आधिकारिक मेल आईडी से हरियाणा राजभवन को कांग्रेस के समर्थन में एक संयुक्त पत्र भेजेंगे। सांगवान ने कहा कि हरियाणा सरकार अल्पमत में है और इसे गिरने से कोई नहीं बचा सकता. हरियाणा की जनता भाजपा के झूठे वादों को पहचान चुकी है, अब आने वाला समय कांग्रेस का है, इसलिए हमने कांग्रेस का समर्थन किया है।

समर्थन वापसी का क्या है नियम?

हरियाणा राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि अगर कोई विधायक या राजनीतिक दल समर्थन वापसी की घोषणा करता है तो राजभवन को इसकी जानकारी देना जरूरी है. नियमों के मुताबिक, किसी राजनीतिक दल के विधायक या प्रतिनिधि को व्यक्तिगत तौर पर राज्यपाल के सामने पेश होकर यह जानकारी देनी होगी.

इसके अलावा वह अपने आधिकारिक ई-मेल आईडी से पत्र भेजकर इसकी जानकारी देंगे. किसी निजी व्यक्ति या अन्य पार्टियों की आईडी से भेजे गए ऐसे पत्रों पर राजभवन में विचार नहीं किया जाता है. सूत्रों ने बताया कि राजभवन इस मामले में सीधे विधायकों से पत्र मिलने के बाद ही उस पर कार्रवाई करेगा.

Haryana BJP Government Rejecte: रिकॉर्ड पर निर्दलीय अभी भी बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं

अब इस मामले में बड़ी बात ये है कि बीजेपी सरकार को अभी भी निर्दलीय

विधायकों का समर्थन हासिल है. इसकी वजह ये है कि फिलहाल हरियाणा

राजभवन के रिकॉर्ड में बीजेपी को उनका समर्थन पत्र ही मौजूद है.

राजभवन के अधिकारियों का कहना है कि बीजेपी के समर्थन में सौंपा

गया पत्र तब तक बरकरार रहेगा जब तक उनकी ओर से कोई नया पत्र

नहीं मिल जाता. इसलिए बीजेपी सरकार को अभी भी 6 में से 5 निर्दलीय

विधायकों का समर्थन हासिल है.

गोलान का पत्र विधानसभा तक पहुंचा

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को कांग्रेस को समर्थन देने वाले तीन

निर्दलीय विधायकों में से एक विधायक रणधीर गोलन का पत्र मिला है।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ई-मेल के जरिए यह पत्र

विधानसभा को भेजे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पत्र तो मिल गया है,

लेकिन उस पर कोई तारीख नहीं लिखी है. स्पीकर ने कहा कि फिलहाल

यह देखना होगा कि यह पत्र स्वीकार किया जायेगा या नहीं.

उन्होंने कहा कि विपक्ष अल्पमत सरकार के बारे में अनाप-शनाप बातें

कर रहा है. निर्दलीय विधायक का समर्थन तभी वापस माना जाएगा

जब राजभवन द्वारा उनका पत्र स्वीकार कर लिया जाएगा.

फिलहाल बीजेपी के पास 40 विधायक हैं और 6 निर्दलीय और

हरियाणा लोकहित पार्टी के एक विधायक का समर्थन है.

राज्यपाल हरियाणा से बाहर

हरियाणा के राज्यपाल फिलहाल राज्य से बाहर हैं. उनके 15 मई को

लौटने की उम्मीद थी, हालांकि वह अभी तक नहीं आये हैं. उनके

आने के बाद ही इस पूरे मामले में तस्वीर सामने आएगी. क्योंकि

जेजेपी और कांग्रेस ने अलग-अलग ज्ञापन में इस आधार पर फ्लोर

टेस्ट और राष्ट्रपति शासन की मांग की है कि बीजेपी सरकार के पास

अब विधानसभा में बहुमत नहीं है.

The post Haryana News: हरियाणा बीजेपी सरकार से समर्थन वापसी का पत्र खारिज करते हुए कहा- निर्दलीय विधायकों की मेल आईडी नहीं आधिकारिक appeared first on TV Sandesh Bharat.

Share the post

Haryana News: हरियाणा बीजेपी सरकार से समर्थन वापसी का पत्र खारिज करते हुए कहा- निर्दलीय विधायकों की मेल आईडी नहीं आधिकारिक

×

Subscribe to Shg के खरीदें उत्पाद महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर- हरविंद्र कल्याण

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×