Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Viral Video: प्रेमी की शादी में पहुंची प्रेमिका, दुल्हन से हुई हाथापाई, फिर ढोल बजाने वाले ने जो किया उसे देखकर लोग रह गए हैरान

Ek Phool do Mali: ‘एक फूल, दो माली’ वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी। फिर आपने जुदाई जैसी फिल्म भी देखी होगी, जिसमें एक आदमी को दो महिलाएं पसंद करती हैं. साजन चले ससुराल में करिश्मा कपूर, तब्बू और गोविंदा का लव ट्राइएंगल भी देखने को मिलता है। अब आपने अक्सर बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर्स को अपने सच्चे प्यार के लिए लड़ते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी असल जिंदगी में ऐसा देखा है? अगर नहीं, तो हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप समझ नहीं पाएंगे कि आपको हंसना चाहिए या दुखी होना चाहिए, लेकिन इतना तय है कि इस वीडियो को देखने के बाद आपकी हंसी एक बार जरूर रुक जाएगी. इस वीडियो में बॉलीवुड फिल्मों जैसा मसाला, ड्रामा और कॉमेडी है.

Ek Phool do Mali: लोगों के कई मजेदार कमेंट्स आए हैं

दरअसल, होता यह है कि शादी चल रही होती है और अचानक दूल्हे की गर्लफ्रेंड पहुंच जाती है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि वह दुल्हन के लिबास में आती है और स्टेज पर चढ़ जाती है और दुल्हन से मारपीट करने लगती है. बेचारा दूल्हा उन दोनों के बीच फंसा नजर आता है और उनके बीच लड़ाई को खत्म करने की कोशिश भी करता है। लेकिन दोनों में पीछे हटने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. इसी बीच सभी का ध्यान ढोल बजाने वाले पर भी जाता है, जो इतनी गंभीर स्थिति में भी ढोल बजाता रहता है. दूल्हा-दुल्हन, उसकी गर्लफ्रेंड और ढोल बजाने वाले पर लोगों के कई मजेदार कमेंट्स आए हैं.

कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘अरे ढोल वाले को समझाओ,

ये गंभीर मामला है.’ तो एक ने लिखा है, ‘ढोल बजाने वाला कह रहा है- मैंने पैसे ले

लिए हैं और बजाऊंगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘चाहे कुछ भी हो जाए ढोल बंद

नहीं होना चाहिए.’ तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘क्या वे कालिया के लिए लड़ रहे हैं?’

The post Viral Video: प्रेमी की शादी में पहुंची प्रेमिका, दुल्हन से हुई हाथापाई, फिर ढोल बजाने वाले ने जो किया उसे देखकर लोग रह गए हैरान appeared first on TV Sandesh Bharat.

Share the post

Viral Video: प्रेमी की शादी में पहुंची प्रेमिका, दुल्हन से हुई हाथापाई, फिर ढोल बजाने वाले ने जो किया उसे देखकर लोग रह गए हैरान

×

Subscribe to Shg के खरीदें उत्पाद महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर- हरविंद्र कल्याण

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×