Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Captain Meenu Beniwal: ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव माधोसिंघाना में आयोजित विजय संकल्प रैली में भारी भीड़ उमड़ी

Ellenabad Assembly Constituency: आज सिरसा लोकसभा के ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव माधोसिंघाना में भाजपा की विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. रैली के आयोजक ऐलनाबाद निर्वाचन क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता कैप्टन मीनू बैनीवाल थे। कैप्टन मीनू बैनीवाल ने रैली में कहा कि उन्होंने क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई पानी की कई परियोजनाओं पर काम किया है. क्षेत्र के कई शहरों में रिमॉडलिंग का काम किया जा चुका है, वहीं आने वाले कुछ दिनों में खेतों में नालियों और नालियों का काम भी पूरा हो जाएगा.

इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद की जनता से भारतीय जनता पार्टी को बहुत प्यार मिल रहा है. पार्टी की ओर से कई काम किये गये हैं, जिससे आज क्षेत्र की जनता पार्टी के काम से संतुष्ट है और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव माधोसिंघाना में आयोजित विजय संकल्प रैली के मंच पर बेहद अनोखे अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ठेठ मारवाड़ी अंदाज में की. जैसे ही उन्होंने मारवाड़ी में कहा, ‘सगला नई मेरी और मोदी जी की ओर सु राम राम’ तो पूरा पंडाल झूम उठा और सभी ने बड़े उत्साह से राम-राम दोहराया। यह रैली ऐलनाबाद कैप्टन मीनू बैनीवाल के संयोजन में हुई।

Ellenabad Assembly Constituency: मनोहर लाल खट्टर ने बेहद चुटीले अंदाज में कहा

बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर के समर्थन में आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बेहद चुटीले अंदाज में कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि दिल्ली में मां-बेटा और इं. बाप-बेटे को चिंता सताने लगी है हरियाणा की. चूंकि पूरे देश और प्रदेश में बीजेपी की लहर चल रही है और इस लहर के चलते वे साफ तौर पर कह सकते हैं कि हम जहां हरियाणा की सभी 10 सीटें फिर से जीतने जा रहे हैं, वहीं बीजेपी पूरे देश में 400 पार का लक्ष्य हासिल करेगी.

ऐलनाबाद से अपने दशकों पुराने रिश्ते के बारे में बात करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि वह 1990 से यहां आ रहे हैं और ऐलनाबाद की हर गली और गांव से भली-भांति परिचित हैं. उन्होंने रैली संयोजक मीनू बैनीवाल और पार्टी की जिला अध्यक्ष निताशा सिहाग की सराहना करते हुए कहा कि आज शाम तक हम हरियाणा के सभी 90 हलकों में विजय संकल्प रैली पूरी कर लेंगे और आज रैली का समापन सिरसा संसदीय क्षेत्र के ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में होगा. ऐसा हो रहा है और इसमें मीनू बैनीवाल ने यह साबित करने के लिए काफी मेहनत की है कि वह राजनीति के साथ-साथ जनसेवा में भी सक्रिय हैं. यहां आई इस भीड़ को देखकर यह साफ हो गया है कि भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर रिकार्ड मतों से सिरसा संसदीय सीट से जीतेंगे।

विकसित भारत बनाने का संकल्प पूरा करने के लिए कमल का बटन दबाएं: तंवर

भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा परिवारवाद पर आधारित पार्टी नहीं है. वह कार्यकर्ताओं और जनता से सलाह-मशविरा कर फैसले लेती हैं और इसी आधार पर उन्होंने चुनाव में उतारा है. तंवर ने कहा कि वे पिछले दो महीने से चुनाव प्रचार के तहत सभी 9 हलकों में जा चुके हैं. यहां जाने पर देखा कि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र का समान रूप से विकास किया है। जमाल में करीब 80 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं, जबकि शाहपुरिया में 40 करोड़ रुपये की परियोजना क्रियान्वित की जा रही है. सरकार ने योग्य युवाओं को बिना किसी पर्ची-खर्ची के जो नौकरियाँ उपलब्ध करायी हैं, उसकी पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है और देश भर में इसकी मिसाल दी जाती है।

Ellenabad Assembly Constituency: क्षेत्र के 850 युवाओं को बिना किसी रसीद व खर्चे के मिली सरकारी नौकरी: मीनू बैनीवाल

रैली संयोजक कैप्टन मीनू बैनीवाल ने ऐलनाबाद क्षेत्र में उनकी टीम द्वारा किए गए समाज कल्याण के कार्यों को गिनाया। मीनू बैनीवाल ने कहा कि उनकी टीम ने ऐलनाबाद में 50 बिस्तरों का सरकारी अस्पताल बनाया। माधोसिंघाना में 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नया रूप दिया गया। इसके अलावा चौपटा, कागदाना, जमाल, दरबा के अलावा राजस्थान के रामगढ़ में आधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया। मीनू बैनीवाल ने कहा कि हमने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाते हुए 54 अत्याधुनिक पुस्तकालयों की स्थापना करवाई, जिनमें क्षेत्र के लड़के-लड़कियां ज्ञान हासिल करने आते हैं।

105 किलोमीटर के दायरे में एक भी गाय घूमती नजर नहीं आएगी.

मीनू बैनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि

आपने बिना पर्ची और बिना खर्च के जो व्यवस्था बनाई, उसी के कारण हलके के साढ़े

आठ हजार युवा सरकारी नौकरी पाने में सफल हुए। उन्होंने कहा कि हमारी टीम 168 गौशालाओं

में तन-मन से सेवा कर रही है. इसका नतीजा ये है कि यहां 105 किलोमीटर के दायरे में एक भी

गाय घूमती नजर नहीं आएगी.

उन्होंने मुख्यमंत्री से घग्घर में सफाई करवाने की मांग की साथ ही कहा कि हमारी टीम

ने आधी घग्गर को तो साफ कर दिया है जबकि शेष को आप करवा दें। उनकी टीम अब

तक 40 हजार लोगों की नेत्र जांच करवा चुकी है जिनमें से 4100 नेत्ररोगियों के ऑपरेशन

करवाए जा चुके हैं तथा 21300 लोगों को उनके घर द्वार जाकर चश्मे वितरित किए गए हैं।

मीनू बैनीवाल ने उपस्थितजनों को आह्वान किया कि वे अशोक तंवर को मीनू बैनीवाल समझे

और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।

Ellenabad Assembly Constituency: ये रहे मौजूद

ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में हुई विजय संकल्प रैली में मंच संचालन पार्टी

की जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने किया जबकि इस मौके पर सिरसा के विधायक गोपाल

कांडा, कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह, रानियां के पूर्व विधायक रामचंद्र

कंबोज, सुरेंद्र पूनियां, वेद फुला, गोबिंद कांडा, जगदीश चोपड़ा, अमीरचंद मेहता, नीकू राम,

नरेश कटारिया, बनवारी तलवाडिय़ा, मंजीत धालीवाल, योगेश शर्मा, सतबीर बैनीवाल, कृष्ण कंबोज,

नत्थूराम, विनोद नागर, भावना शर्मा, कर्ण दुग्गल, प्रिंस बिश्नोई, सुखविंद्र बराड़, विनोद जांदू, विनोद

सरपंच, भूपेष मेहता, भूरा राम डूडी, मुकेश लाखनान, हनुमान कुंडू, नंदलाल बैनीवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

The post Captain Meenu Beniwal: ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव माधोसिंघाना में आयोजित विजय संकल्प रैली में भारी भीड़ उमड़ी appeared first on TV Sandesh Bharat.

Share the post

Captain Meenu Beniwal: ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव माधोसिंघाना में आयोजित विजय संकल्प रैली में भारी भीड़ उमड़ी

×

Subscribe to Shg के खरीदें उत्पाद महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर- हरविंद्र कल्याण

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×