Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

India Development Council: संस्कार से ही परिवार होंगे मजबूत: करुणा अरोड़ा

India Development Council: भारत विकास परिषद, कर्ण शाखा की महिला विंग ने स्थानीय होटल मिराज, मंगल सेन ओडिटोरियम में मातृ-दिवस पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसका मुख्य उद्देश्य “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी बसाओ” पर ध्यान केंद्रित करना था।

महिला प्रमुख ज्योति चौधरी ने बताया कि आज समाज में परिवारों के टूटने की गति बहुत तेजी से बढ़ रही है और साथ ही आज के समय में बेटियों को शिक्षित करने और परिवारों में बेटियों को बसाना कितना आवश्यक है, इस विषय पर महिला सदस्यों ने गहराई से चर्चा की। संगोष्ठी में मुख्य रूप से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रकल्प की प्रांतीय संयोजिका करुणा अरोड़ा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बेटियां देश का सुद्रढ़ आधार हैं, जो संस्कारित समाज का निर्माण करती हैं और देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती हैं।

रिश्ते को सँभालने का दायित्व लड़का लड़की दोनों पर समान रूप से

महिला एवं बाल संयोजिका ज्योति चौधरी ने युवाओ में विवाह जैसे सामाजिक बंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने और परिवार के प्रति अपने दायित्व का बोध कराने पर आग्रह किया। विवाह के पश्चात उस रिश्ते को सँभालने का दायित्व लड़का लड़की दोनों पर समान रूप से है। अतः इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए स्कूल और कॉलेजों में विशेष सेमिनार और कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए।

सबसे पहले मतदान करें उसके पश्चात ही घर का कोई अन्य काम करें

इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष पंकज गर्ग तथा हरियाणा प्रान्त के उपाध्यक्ष कपिल अत्रेजा ने आगामी 25

मई के चुनावों में महिलाओं को शत्-प्रतिशत मतदान तथा देशहित में मतदान करने हेतू जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सुबह सबसे पहले मतदान करें उसके पश्चात ही घर का कोई अन्य काम करें।

India Development Council: लगभग 20 महिलाओं ने भाग लिया

इस कार्यक्रम में सचिव नितिन गोयल, कोषाध्यक्ष विजय कालड़ा और उप प्रधान सीए नीरज गर्ग, मनीषा अरोड़ा,

भावना कपूर, सीमा नागपाल, अंशुल अत्रेजा, उमा कालरा, स्वीटी गर्ग, निशी गर्ग, किरण अरोड़ा, वैदेही, पारुल,

प्रियंका आदि लगभग 20 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, महिला सदस्यों ने विभिन्न मनोरंजक

गेम्स में भाग लिया, स्वादिष्ट खाना खाया और परस्पर एक दूसरे का परिचय भी किया।

The post India Development Council: संस्कार से ही परिवार होंगे मजबूत: करुणा अरोड़ा appeared first on TV Sandesh Bharat.

Share the post

India Development Council: संस्कार से ही परिवार होंगे मजबूत: करुणा अरोड़ा

×

Subscribe to Shg के खरीदें उत्पाद महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर- हरविंद्र कल्याण

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×