Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Meenu Beniwal: कप्तान मीनू बैनीवाल सिरसा में अशोक तंवर के सारथी बने

Meenu Beniwal Team: सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने आज ऐलनाबाद हलके में तूफानी दौरा किया। ए इस दौरान ऐलनाबाद हलके के प्रमुख की समाजसेवी और भाजपा नेता मीनू बैनीवाल उनके सारथी बनकर गाड़ी ले चलाते हुए नजर आए। ऐलनाबाद दी हलके में आज सुबह करीब 10 बजे भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर की एंट्री हुई। इस दौरान कप्तान मीनू है। बैनीवाल ने गाड़ी का स्टेयरिंग संभाल लिया और वो अशोक तंवर के सारथी ये बनकर गांव गांव में पहुंचते गए। इस हैं, दौरान ग्रामीण इलाकों में माहौल देखने बने लाइक बनता गया।

जोश में ट्रैक्टरों, मोटरसाइकिलों के साथ स्वागत करते नजर आए

भीषण गर्मी के बीच ग्रामीण इलाकों में भीड़ देखकर अशोक तंवर काफी खुश नजर आए वहीं कार्यकर्ता भी जोश में ट्रैक्टरों, मोटरसाइकिलों के साथ स्वागत करते नजर आए। डॉ. अशोक तंवर और कप्तान मीनू बैनीवाल के स्वागत में ये कहीं फूल बरसा की गई तो किसी गांव में ट्रैक्टरों और मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ मुख्य चौक पर ढोल बर नगाड़ों के साथ पहुंचे। ग्रामीण इलाकों में कप्तान मीनू बैनीवाल ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर को भारी मतों से जिताने की अपील की। ग्रामीण इलाकों में चिलचिलाती गर्मी के बीच महिलाओं की भीड़ ने भाजपा की जीत को सुनिश्चित कर दिया।

Meenu Beniwal Team: ग्रामीण इलाकों में किसानों को नहरी पानी की बड़ी समस्या

आज ऐलनाबाद हलके के गुसाईआना, कुम्हारिया, हंजीरा, नाथूसरी कलां, माखोसरानी समेत दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बाइकों और ट्रैक्टरों के काफिलों का साथ स्वागत किया। इस मौके पर कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में किसानों को नहरी पानी की बड़ी समस्या है। लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों के लिए हर गांवों में खेतों में खाले नाले बनाने के लिए हम प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि किसानों की हर समस्याओं के समाधान के लिए मैं दिनरात तैयार हूं।

ऐलनाबाद में भी अभूतपूर्व विकास कार्य किए

जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने ऐलनाबाद हलके के ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार के 10 सालों के

कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए ऐलनाबाद में भी

अभूतपूर्व विकास कार्य किए। उन्होंने कहा कि इन्हीं विकास के आधार पर सभी को भाजपा के पक्ष में

मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर अमीलाल, अमर सिंह, इंद्रप्रकाश, बनवारी सांगवान, सरपंच प्रतिनिधि

आत्माराम, जसवंत सिंह पूनिया, महावीर पूनिया, राधा कृष्ण पूनिया, छोटू राम पुनिया, ओमप्रकाश पूनिया,

विनोद पूनिया, अमित टोकसिया, विनोद बिश्नोई, रजनीश जांगड़ा, बृजलाल माली समेत काफी गणमान्य

लोग मौजूद रहे।

The post Meenu Beniwal: कप्तान मीनू बैनीवाल सिरसा में अशोक तंवर के सारथी बने appeared first on TV Sandesh Bharat.

Share the post

Meenu Beniwal: कप्तान मीनू बैनीवाल सिरसा में अशोक तंवर के सारथी बने

×

Subscribe to Shg के खरीदें उत्पाद महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर- हरविंद्र कल्याण

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×