Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मां, पत्नी और 3 बच्चों के साथ खूनी खेल! अनुराग ने अपने ही लोगों को क्यों मारा?

Sitapur Murder Case Update: इस हत्या की हैरान करने वाली वजह सामने आई। ये अनुराग सिंह का परिवार था, जिनका शव घर के बाहर पुलिस को मिला था. उसने ही अपनी मां और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसने तीनों बच्चों को भी छत से फेंक कर मार डाला था. जब गांव वालों से पूछताछ की गई तो इस हत्याकांड की कहानी सुनकर पुलिस के आला अधिकारी भी हैरान रह गए.

सीतापुर का रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र

पाल्हापुर गांव निवासी अनुराग सिंह की गांव में बड़ी हवेली और करीब 100 बीघे जमीन है। अनुराग सिंह का परिवार गांव के संपन्न और संपन्न परिवारों में गिना जाता था. लेकिन आज सुबह सीतापुर जिले के इस घर में जो हुआ उसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया.

Sitapur Murder Case Update: दरअसल अनुराग सिंह

अपने पूरे परिवार को अपने ही हाथों नष्ट कर दिया। अनुराग ने अपने ही हाथों से अपने परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी. अनुराग ने जिन सदस्यों की हत्या की उनमें उसके तीन मासूम बच्चे भी शामिल थे. अनुराग ने जिस तरह से हत्या की है, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान है। हैरान करने वाली बात ये है कि अनुराग ने परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

आखिर क्या हुआ था सीतापुर के इस घर में?

अनुराग सिंह ने घर में अपनी मां सावित्री देवी, पत्नी प्रियंका सिंह, 12 साल की बेटी आशवी, दूसरी बेटी अरना और तीसरे बेटे आद्विक की हत्या कर दी. आपको बता दें कि आशवी 12 साल की थीं और उनका बेटा आद्विक 4 साल का था.

Sitapur Murder Case Update: अब तक मिली जानकारी के मुताबिक

अनुराग सिंह ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी है. मां का शव घर के कमरे में पड़ा मिला। इसके साथ ही अनुराग ने अपनी पत्नी को भी गोली मार दी. पत्नी के सिर पर भी गहरे घाव का निशान है. ऐसे में माना जा रहा है कि अनुराग ने पत्नी को गोली मारने के बाद उसके सिर पर किसी नुकीली या घातक चीज से वार किया है.

आपको बता दें कि तीनों बच्चों के सिर पर

चोटों के निशान हैं. तीनों बच्चों के शव घर के बाहर लेकिन घर के अंदर पड़े मिले. ऐसे में अंदाजा

लगाया जा रहा है कि अनुराग ने तीनों को छत से फेंककर मार डाला है. आपको बता दें कि सभी को मारने

के बाद अनुराग ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान ले ली.

Sitapur Murder Case Update: आपने परिवार क्यों ख़त्म कर दिया?

अब तक की जांच के आधार पर पुलिस आरोपी को मानसिक रूप से विक्षिप्त मान रही है। बताया

जा रहा है कि अनुराग मानसिक रूप से बीमार था। फिलहाल हत्या की असली वजह सामने नहीं आई है.

परिवार के सभी लोग मारे गए हैं.

Sitapur Murder Case Update: पुलिस ने क्या कहा?

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा, अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी

अनुराग मानसिक रूप से परेशान था. इसी बात को लेकर उसने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल मामले की

जांच की जा रही है.

The post मां, पत्नी और 3 बच्चों के साथ खूनी खेल! अनुराग ने अपने ही लोगों को क्यों मारा? appeared first on TV Sandesh Bharat.

Share the post

मां, पत्नी और 3 बच्चों के साथ खूनी खेल! अनुराग ने अपने ही लोगों को क्यों मारा?

×

Subscribe to Shg के खरीदें उत्पाद महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर- हरविंद्र कल्याण

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×