Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Politics News: नशा हटाने की बात करने वाले गली-गली शराब लेकर घूम रहेः नायब सिंह सैनी

Naveen Jindal BJP: चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, भारतीय जनता पार्टी की हुंकार बढ़ती जा रही है। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी नवीन जिन्दल के समर्थन में आज कैथल-कलायत बीजेपी की विजय संकल्प रैली में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भारी संख्या में जुटे लोगों का आह्वान किया कि वे नवीन जिन्दल को 5 लाख की लीड मार्जिन से विजयी बनाएं। इस अवसर पर उन्होंने गरजते हुए कहा कि हमें ऐसे लोगों से सचेत रहने की ज़रूरत है जो वकालत तो करते हैं नशा हटाने की, लेकिन जब देखो तब गली-गली शराब लेकर घूमते रहते हैं।

जो बात तो करते हैं न्याय की, लेकिन चुनावों में झूठ बोलकर सत्ता को पाने का ख़्वाब देखते हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के तेवर आज कुछ अलग थे। उन्होंने कहा कि कलायत ने पिछली बार उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताया था और कांग्रेस के प्रत्याशी को मुंह की खानी पड़ी थी। यही वजह है कि कांग्रेस इस बार प्रत्याशी खड़ा करने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाई। उसने गठबंधन का एक ऐसा उम्मीदवार खड़ा किया है जो कांग्रेस से भी बड़ा भ्रष्टाचारी है। इनकी सत्ता लोलुपता देखिये, जो कांग्रेस को गाली देता था, कांग्रेस ने उसे ही गले लगा लिया। कांग्रेस का युवराज बिना तथ्यों के कुछ भी लिखा हुआ पढ़ कर, जनता को बरगला कर चुनाव जीतना चाहता है।

Naveen Jindal BJP: कलायत की जनता के वोट का कमाल

मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपके दिए सही वोट का ही कमाल है जिसकी वजह से धारा 370, राम मंदिर, सीएए, तीन तलाक़ का समाधान प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया। आपके वोट की ताक़त से ही 10 वर्षों में देश मज़बूत हुआ, सड़कें बेहतर हुई और हमारी सेना के हाथ और फौलादी हुए।

मोदी गरीबी के खिलाफ़ लड़ रहे मजबूत लड़ाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ग़रीबी हटाओ का नारा दिया था लेकिन ग़रीबी हटाने का वास्तविक काम किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। आयुष्मान योजना में गरीबों को 5 लाख का इलाज, माताओं-बहनों की समस्या को समझते हुए हर घर को नल और स्वच्छ जल, 4 करोड़ लोगों को घर, साढ़े 3 लाख करोड़ की किसान सम्मान निधि, ग़रीबी के खिलाफ़ नरेंद्र मोदी की मज़बूत लड़ाई का प्रमाण है।

विकास के नए आयाम रचते हुए कैथल में मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द होगा, आयुष विश्वविद्यालय, संस्कृत विश्वविद्यालय, अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरते रेलवे स्टेशन, पत्थरबाज़ और आतंकियों का दुम दबाकर भाग लेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आपके वोट की ही उपलब्धि है। आज पूरे विश्व के सामने जब भारत बोलता है तो दुनिया इसे गौर से सुनती है तो सिर्फ़ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत। उन्होंने आह्वान किया कि 25 मई को कमल के निशान के आगे का बटन दबाकर नवीन जिन्दल को भारी मतों से विजयी बनाएं।

कैथल-कुरूक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कौशल केंद्र

भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल व मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताते हुए कहा कि वे सदा ही देश और प्रदेश की सेवा के लिए तत्पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को उचित दिशा देने की ज़रूरत है, जिसके लिए वे कुरुक्षेत्र और कलायत में दुनिया के 2 बेहतरीन कौशल केंद्र स्थापित करेंगे। इन केंद्रों में हर साल 10 हज़ार युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान को स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार हमारी लड़ाई शराब माफ़िया के ख़िलाफ़ है।

करोना काल में जब पूरे देश को ऑक्सीजन की ज़रूरत थी तब आपका बेटा

नवीन ऑक्सीजन बांट रहा था और आम आदमी की सरकार एक के साथ एक

बोतल शराब फ़्री बांट रही थी। आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा

कि भारत के विकास की गति को रोकने और भारत के टुकड़े करने के लिए

आम आदमी पार्टी ने विदेश के आतंकी संगठनों से सैकड़ों करोड़ का चंदा लिया है

और इस चुनाव में झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है। उपस्थित

लोगों से 25 मई को कमल का बटन दबाकर देशहित में मतदान की अपील करते हुए

नवीन जिन्दल ने कहा कि ये चुनाव अब जनता का है और आप सब मिलकर मुझे अपनी सेवा का अवसर दें।

Naveen Jindal BJP: कन्हैया मित्तल के गीतों पर लोग झूमे

लोकप्रिय गायक कन्हैया मित्तल ने कैथल-कलायत रैली में अपने भजनों

और देशभक्ति के गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक बार ऐसा लगा

कि कलायत अयोध्या नगरी बन गई है और लोग राम के नाम पर झूम रहे हैं।

महिपाल राणा ने थामा भाजपा का दामन

नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन महिपाल राणा ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का

दामन थामा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा प्रत्याशी नवीन जिन्दल ने पटका

पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान मंच पर राज्यमंत्री सुभाष सुधा,

विधायक व पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व सांसद जनरल डीपी वत्स, चेयरमैन कैलाश भगत,

पूर्व विधायक तेजबीर सिंह, मीडिया प्रभारी राजरमन दीक्षित, भीमसेन अग्रवाल, जसवंत पठानिया,

रामपाल राणा, सुरेश संधु, राजू कौशिक, सुरेश गर्ग नौच, राजबीर कादयान, जयदीप राणा,

कपिल दीक्षित, राममेहर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

The post Politics News: नशा हटाने की बात करने वाले गली-गली शराब लेकर घूम रहेः नायब सिंह सैनी appeared first on TV Sandesh Bharat.

Share the post

Politics News: नशा हटाने की बात करने वाले गली-गली शराब लेकर घूम रहेः नायब सिंह सैनी

×

Subscribe to Shg के खरीदें उत्पाद महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर- हरविंद्र कल्याण

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×