Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हरियाणा में बने महाराष्ट्र जैसे हालात, दुष्‍यंत का दांव पड़ा उलटा, उनका पत्ता काटने की तैयारी में बागी

Lok Sabha Elections In Haryana: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता खुद एक दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगे हुए हैं. पूर्व मंत्री देवेन्द्र बबली ने टोहना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जननायक पार्टी का नाम चौधरी देवीलाल के नाम पर रखा गया था. जब दुष्यन्त सांसद बने तो लोगों को उनसे अच्छे नेतृत्व की उम्मीद थी, लेकिन आज वे खलनायक बन गये हैं।

हिसार के नारनौंद से जेजेपी विधायक हैं

तीन निर्दलीय विधायकों के बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद हरियाणा की राजनीति गरमा गई है. निर्दलीय विधायकों के बाद अब जेजेपी विधायक भी दुष्‍यंत चौटाला के साथ बड़ा खेल खेलने की तैयारी में हैं. सूत्रों की मानें तो जेजेपी के बागी विधायक अपनी पार्टी बदलने की तैयारी में हैं. जेजेपी के कुल 10 में से 6 विधायक पार्टी से नाराज हैं.

इन 6 नाराज विधायकों में से 4 बीजेपी और 2 कांग्रेस के संपर्क में हैं. ये 6 विधायक दुष्‍यंत चौटाला की कार्यशैली से नाराज हैं. ये बागी विधायक पार्टी विधायक दल के नेता को बदलने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को लिखित नोटिस दे सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो हरियाणा में जननायक जनता पार्टी का हाल वैसा ही हो सकता है जैसा महाराष्ट्र में बाल ठाकरे की शिवसेना का हुआ था.

Lok Sabha Elections In Haryana: इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड हरियाणा का रहने वाला

ये पूर्व सीएम मनोहर लाल खटटर बताए जा रहे हैं. बीजेपी सरकार को बचाने के लिए वह लगातार जेजेपी विधायकों के संपर्क में हैं. मनोहर लाल खुद कह चुके हैं कि जेजेपी और कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. तीन निर्दलीय विधायकों रणधीर गोलन, धर्मवीर गोंदर और सोमवीर सांगवान ने जब बीजेपी से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को देने का ऐलान किया तो मनोहर लाल खट्टर सक्रिय हो गए. उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार बचाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली थी.

मनोहर लाल ने जेजेपी का किया था

3 विधायकों से मुलाकात: बीजेपी सरकार को गिराने के लिए विपक्ष की फ्लोर टेस्ट की मांग के बीच जेजेपी के तीन विधायक देवेंद्र बबली, जोगी राम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा ने गुरुवार को पानीपत में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. यह बैठक सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा के आवास पर हुई.

Lok Sabha Elections In Haryana: विधायक जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा

पहले से ही खुलकर बीजेपी के साथ हैं. वहीं, देवेन्द्र बबली को मनोहर लाल का करीबी बताया जाता है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान हरियाणा के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. चर्चा तो यह भी है कि जेजेपी के 10 असंतुष्ट विधायकों में से छह को अपने पाले में लाकर देवेंद्र बबली दुष्‍यंत चौटाला को नेता पद से हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

लेकिन, बबली को इस काम के लिए एक और विधायक की जरूरत पड़ेगी. जेजेपी में असंतुष्टों के अलावा चार विधायक बचे हैं: खुद दुष्यंत चौटाला, उनकी मां नैना चौटाला, पूर्व राज्य मंत्री अनूप धानक और अमरजीत ढांडा। बबली किसी तरह अमरजीत ढांडा और अनूप धानक को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है।

The post हरियाणा में बने महाराष्ट्र जैसे हालात, दुष्‍यंत का दांव पड़ा उलटा, उनका पत्ता काटने की तैयारी में बागी appeared first on TV Sandesh Bharat.

Share the post

हरियाणा में बने महाराष्ट्र जैसे हालात, दुष्‍यंत का दांव पड़ा उलटा, उनका पत्ता काटने की तैयारी में बागी

×

Subscribe to Shg के खरीदें उत्पाद महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर- हरविंद्र कल्याण

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×