Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एनएमडीसी बचेली के पूर्व कार्यकारी निदेशक अरूण कुमार शुक्ला दो दिवसीय किरन्दुल प्रवास पर

फकरे आलम/बैलाडीला – बचेली: एनएमडीसी बचेली के पूर्व कार्यकारी निदेशक अरूण कुमार शुक्ला का दो दिवसीय प्रवास पर दिनांक 15 मई 2024 को किरन्दुल आगमन हुआ। श्री अरुण कुमार शुक्ला, जो कि एनएमडीसी बचेली के उपरांत हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड में अध्यक्ष एवं कार्यकारी निदेशक के रूप में अपनी सेवायें दी।

श्री शुक्ला जो कि वर्ष 2021-22 में देश की प्रतिष्ठित एमजीएमआई पुरस्कार से सम्मानित हैं, तथा देश की विभिन्न संस्था जैसे इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्स, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मेटल्स, एमईएआई, आईसीसी, फिक्की, आईसीडीसी इत्यादि श्रेष्ठतम संस्थाओं के सदस्य है या फिर संबंद्ध हैं। एचसीएल को वित्तीय संकट से उबार कर नॉन बैंकिंग सेक्टर में रू. 500 करोड़ का राजस्व अपने स्वयं के प्रयास से प्राप्त करवाने का श्रेय भी श्री शुक्ला जी को जाता है साथ ही इनके स्वयं द्वारा विकसित तकनीक जिसके द्वारा वेस्ट कॉपर को प्रस्संकृत किया जाता है,

को आज देश विदेश की लगभग सभी कंपनी अपना कर लाभांवित कर रही है। कमांडर वी. के. जेटली द्वारा लिखित एवं एक्सेल पब्लिसर्श द्वारा प्रकाशित पुस्तक 100 ग्रेट आईआईटीयंस डेडीकेटेड टू द सर्विस ऑफ नेशन में श्री शुक्ला को स्थान प्राप्त होना ही इनके देश के प्रति निष्ठा व देशभक्ति का प्रमाण है, जिन्होंने विदेशों में मिलने वाले भारी-भरकम पैकेज का मोह त्याग कर देश की सेवा करना ही अपना धर्म समझा और जिनका गुगल के सीईओ श्री सुंदर पिचाई ने भी प्रशंसा की है। देश विदेश में “माईनिंग विजार्ड” के रूप से पहचाने जाने वाले श्री शुक्ला, एचसीएल से सेवानिवृत्ति उपरांत भी देश के विकास के प्रति उनका उन्माद व कर्तव्यनिष्ठा ही है जिसके फलस्वरूप वे वर्तमान में एनएमडीसी कोल डिवीजन में रांची में सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।

इनके किरन्दुल प्रवास की जानकारी प्राप्त होने पर उ.प्र. बिहार सांस्कृतिक परिषद ने अपने सदस्यों के आग्रह पर इनके स्वागत समारोह का आयोजन किया जिसका आमंत्रण अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों के बावजूद श्री शुक्ला जी ने सहर्ष स्वीकार किया। दिनांक 16 मई 2024 को उ.प्र. बिहार सांस्कृतिक परिषद के सभा कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अपने मध्य देश के खनन विशेषज्ञ, साथ ही शिक्षाविद् तथा देश के गौरव को पाकर सभी सदस्य आत्मविभोर थे।

स्वागत समारोह के आरंभ में सर्वप्रथम श्री शुक्ला जी के द्वारा दीप प्रज्जवलित की गई। इस स्वागत समारोह में श्री अरुण कुमार शुक्ला जी के साथ श्री पी. नाईक, सीजीएम श्री विवेक डीजीएम माइनिंग, श्री प्रशांत वर्मा, डीजीएम वित्त, श्री अभिजीत घोष, एजीएम कार्मिक, श्री राकेश

रंजन एजीएम कार्मिक, तथा श्री नवीन वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक आमंत्रित थे। सर्वप्रथम सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष श्री रविन्द्र सोनी, सचिव उपेन्द्र त्रिपाठी, श्री अतुल सिह तथा अन्य के द्वारा आमंत्रित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। सांस्कृतिक परिषद की वरिष्ठ महिला सदस्य श्रीमती मीरा तिवारी व श्रीमती पुष्पा सिंह ने महिला सदस्यों के साथ आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति के साथ यूपी बिहार के वरिष्ठ नागरिक व राजनीतिज्ञ श्री रामबाबू सिंह गौतम व बीटीओए अध्यक्ष श्री राकेश सिंह गौतम तथा किरन्दुल के सर्वजनप्रिय श्री शैलेन्द्र सिंह की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान की । उपस्थित यूपी-बिहार के सदस्यों को आमंत्रित सभी सदस्यों ने संबोधित किया। श्री अरूण कुमार शुक्ला जी ने अपने उद्‌द्योधन में यूपी-बिहार सामाजिक परिषद को धन्यवाद देते हुए परिषद के कार्यों की प्रशंसा की तथा अपनी ओर से आर्थिक योगदान भी दिया। कार्यक्रम के दौरान श्री प्रशांत वर्मा ने अपने गायन से इस आयोजन में एक समां बांध दिया। अंत में सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया। श्री शुक्ला जी ने अपनी ओर से सामाजिक परिषद को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया तो उनको विदाई देते सामाजिक परिषद के सदस्यों के नेत्र सजल हो उठे ।



This post first appeared on Unveiling Tomorrow: A Glimpse Into Newsplus21's Future Reporting, please read the originial post: here

Share the post

एनएमडीसी बचेली के पूर्व कार्यकारी निदेशक अरूण कुमार शुक्ला दो दिवसीय किरन्दुल प्रवास पर

×

Subscribe to Unveiling Tomorrow: A Glimpse Into Newsplus21's Future Reporting

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×