Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पत्नी ने अपने पति के अंतिम संस्कार से लकड़ी उठाई, उसका चेहरा देखा, सेल्फी और वीडियो ली और वापस चली गई।

A shocking accident यूपी के बस्ती में कुआनो नदी किनारे मूड़घाट श्मशान पर गुरुवार को ऐसा नजारा दिखाई दिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। एक महिला चिता के पास पहुंची। शव के ऊपर रखी लकड़ी हटाई चेहरा देखा, सेल्फी ली।

बस्ती में पुलिस कंट्रोल रूम में गुरुवार का एक महिला का फोन आया। फोन पर रात हुए महिला ने कहा कि उसके पति की मौत हो गई है। ससुराल वाले उसे पति का चेहरा नहीं देखने दे रहे हैं, मुझे एक बार चेहरा दिखा दें। इस पर कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई। दो-दो चौकी प्रभारी महिला को लेकर श्मशान घाट पहुंचे। महिला ने चिता से लकड़ी उतारी, कफन हटाकर शव का चेहरा खोला। शव के साथ सेल्फी ली और वीडियो बनाया फिर न्याय दिलाने की बात कहते हुए वहां से लौट गई।

READ ALSO : मणिपुर में असम राइफल्स पर हमला, आईईडी ब्लास्ट के बाद फायरिंग

कोतवाली क्षेत्र में ब्लॉक रोड पर एक युवक अपने परिवार के साथ रहता था। उसका भाई एक सरकारी विभाग में क्लर्क है। करीब एक माह पूर्व युवक फांसी के फंदे से लटक गया था। परिजनों ने किसी तरह बचा कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत में लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। लखनऊ में इलाज के बाद चिकित्सक ने यह कहते हुए घर भेज दिया कि गले की नस खिंची है। एक माह में ठीक हो जाएगी। इस बीच गुरुवार भोर में युवक की मौत हो गई।

परिजन दाह संस्कार के लिए कुआनो नदी के मूड़घाट पहुंचे। भाई के सहकर्मी व आसपास के लोग दाह संस्कार की तैयारी में थे तभी वहां पर रोते बिलखते एक महिला पुलिसवालों के साथ आई। उसने खुद को मृत युवक की पत्नी बताया और कहा कि युवक ने उससे काफी समय पहले विवाह कर लिया था। वह बड़ेवन क्षेत्र स्थित एक मकान लेकर रहते थे। कुछ दिन पहले वह अपने घर भी ले गए थे, लेकिन परिवार में विवाद हो गया । A shocking accident

The post पत्नी ने अपने पति के अंतिम संस्कार से लकड़ी उठाई, उसका चेहरा देखा, सेल्फी और वीडियो ली और वापस चली गई। appeared first on Punjab News Times.



This post first appeared on Punjab News Times, please read the originial post: here

Share the post

पत्नी ने अपने पति के अंतिम संस्कार से लकड़ी उठाई, उसका चेहरा देखा, सेल्फी और वीडियो ली और वापस चली गई।

×

Subscribe to Punjab News Times

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×