Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सहाराश्री सुब्रत राय का निधन, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Subrata Roy Sahara Passes Away:

सहारा समूह के प्रबंध कार्यकर्ता और अध्यक्ष सुब्रत रॉय का निधन हो गया. वे काफी दिनों से बीमार थे. उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में चल रहा था. उनका पार्थिव शरीर बुधवार को लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.
सहारा इंडिया परिवार ने सहाराश्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सहारा समय ने एक बयान में बताया कि अत्यंत दुख के साथ सहारा इंडिया परिवार हमारे माननीय ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय सहारा, प्रबंध कार्यकर्ता और अध्यक्ष, सहारा इंडिया परिवार के निधन की सूचना दे रहा है.सहाराश्री जी एक प्रेरणादायक नेता और दूरदर्शी थे, मेटास्टैटिक मेलिगनेसी, हाइपरटेंशन और डायबिटिज से पीड़ित थी. इन बीमारियों की वजह से उनका कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण 14 नवंबर 2023 को रात 10.30 बजे उनका निधन हो गया.

स्वास्थ्य में गिरावट के बाद उन्हें 12 नवंबर, 2023 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में भर्ती कराया गया था. उनकी कमी पूरे सहारा इंडिया परिवार को महसूस होगी. सहाराश्री जी उन सभी के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति, मार्गदर्शक और प्रेरणा के स्रोत थे जिन्हें उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. अंतिम संस्कार के संबंध में विवरण उचित समय पर सूचित किया जाएगा. सहारा इंडिया परिवार सहाराश्री की विरासत को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारे संगठन को आगे बढ़ाने में उनके दृष्टिकोण का सम्मान करना जारी रखेगा.

सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को बिहार के अररिया जिले में हुआ था. उनकी पढ़ाई कोलकाता में हुई थी. इसके बाद उन्होंने राजकीय तकनीकी संस्थान गोरखपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया. रॉय ने सहारा इंडिया परिवार की स्थापना साल 1978 में की थी. सुब्रत ने अपने करियर की शुरुआत नमकीन स्नैक्स बिजनेस से की थी. 1878 में सहारा के मालिक ने गोरखपुर में एक छोटे से ऑफिस से सहारा की नींव रखी थी. सुब्रत रॉय हर फील्ड से जुड़े थे. उनका बिजनेस  फाइनेंस, रियल स्टेट, मीडिया और हॉस्पिटैलिटी में फैला है.

सुब्रत रॉय ने सबसे पहले एयरलाइन में अपनी किस्मत आजमाई.  उन्होंने एयर सहारा की स्थापना 1991 में की. इसे बाद में 2007 में जेट एयरवेज ने खरीद लिया. 2003 में सहारा ने अपना चैनल सहारा समय लॉन्च किया. सहारा ग्रुप 2001 से 2013 तक टीम इंडिया को स्पॉन्सर किया.

Subrata Roy Sahara Passes Away:

The post सहाराश्री सुब्रत राय का निधन, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस appeared first on Punjab News Times.



This post first appeared on Punjab News Times, please read the originial post: here

Share the post

सहाराश्री सुब्रत राय का निधन, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

×

Subscribe to Punjab News Times

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×