Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

भारतीयों के लिए UK में ये हैं लाखों की सैलरी वाली जॉब, डिग्री की जरूरत नहीं

Uk New Jobs:

High Paying Jobs For Indians : बदलते वक्त के साथ जॉब बदली है तो क्वॉलिफिकेशन के क्राइटेरिया में भी बदलाव हुआ है. आजकल ट्रेडिशनल एकेडमिक रूट की बजाए स्किल बेस्ड एजुकेशन का ट्रेंड है.

यदि आपके पास स्किल है तो बिना किसी डिग्री के भी विदेशों में शानदार सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं. बड़ी संख्या में ऐसी नौकरियां हैं जिनके लिए डिग्री की जरूरत नहीं है. इनके लिए स्किल, एक्सपीरियंस और ट्रैक रिकॉर्ड ही देखे जाते हैं. आज हम लोग जानेंगे ऐसी ही टॉप नौकरियों के बारे में, जिनके लिए भारतीय यूके यानी यूनाइटेड किंगडम में ट्राई कर सकते हैं. इन नौकरियों में सैलरी भी शानदार मिलती है.

पर्सनल ट्रेनर

जॉब सर्च वेबसाइट ग्लासडोर के अनुसार ब्रिटेन में पर्सनल ट्रेनर की इनकम 40 हजार पाउंड औसतन है. पर्सनल ट्रेनर बनने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं है. इसके लिए अच्छी फिटनेस और फिटनेस ट्रेनिंग देने की स्किल होनी चाहिए.

ग्राफिक डिजाइनर

ग्राफिक डिजाइनर की जॉब के लिए दुनिया में किसी भी जगह डिग्री की जरूरत नहीं है. ब्रिटेन में एक अच्छा ग्राफिक डिजाइनर औसतन 24 हजार पाउंड कमाता है. ग्राफिक डिजाइनिंग के कई शॉर्ट टर्म कोर्स हैं जिन्हें करके ग्राफिक डिजाइनिंग में स्किल्ड बना जा सकता है. इसके बाद तो अपनी क्रिएटिविटी पर निर्भर करता है.

इलेक्ट्रिशियन

यूके में मेंटिनेंस एवं बिल्डिंग सेक्टर में इलेक्ट्रिशियन की काफी मांग है. यहां इलेक्ट्रिशियन की कमाई सालाना औसतन 36,000 पाउंड है. इलेक्ट्रिशियन का काम करने के लिए आईटीआई या डिप्लोमा किया होना ही पर्याप्त है.

रिस्क मैनेजर

रिस्क मैनेजर का काम किसी फर्म या कंपनी को सेफ्टी, सिक्योरिटी और इकोनॉमिक रिस्क जैसी चीजों के प्रति आगाह करता है और खतरों से बचने की सलाह देता है. यूके में रिस्क मैनेजर की सैलरी 50 हजार से 70 हजार पाउंड तक है. इस जॉब के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं है. हालांकि अगर रिस्क मैनेजमेंट में पढ़ाई किए हैं तो यह जॉब दिलाने में मददगार साबित हो सकता है. रिस्क मैनेजर बनने का एक विकल्प है कि पहले एडमिनिस्ट्रेटिव रोल में काम करें उसके बाद रिस्क असिस्टेंट व इसके बाद रिस्क मैनेजर बनें.

स्ट्रेटजी मैनेजर

स्ट्रेटजी मैनेजर का रोल भी काफी हद तक रिस्क मैनेजर जैसा ही है. लेकिन रिस्क मैनेजर की तरह जोखिमों की पहचान करने की बजाए ऑर्गनाइजेशन के भीतर की ताकत, कमजोरियों और विकास के अवसरों को पहचानकर रणनीतियां बनाता है. यूके में रिस्क मैनेजर की सैलरी 64 हजार पाउंड तक है. स्ट्रेटजी मैनेजर बनने का एक रास्ता तो यह है कि एमबीए किया जाए. दूसरा यह कि सीईओ और बोर्ड के अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया जाए और फिर चुनौतियों को स्वीकार करते हुए एक स्ट्रेटजिस्ट के रूप में करियर में आगे बढ़ा जाए.

Uk New Jobs:

The post भारतीयों के लिए UK में ये हैं लाखों की सैलरी वाली जॉब, डिग्री की जरूरत नहीं appeared first on Punjab News Times.



This post first appeared on Punjab News Times, please read the originial post: here

Share the post

भारतीयों के लिए UK में ये हैं लाखों की सैलरी वाली जॉब, डिग्री की जरूरत नहीं

×

Subscribe to Punjab News Times

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×