Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

भाई राजोआना ने भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दी

Balwant Singh Rajoana threatened to go on hunger strike

चंडीगढ़: पटियाला जेल (Patiala Jail) में कैद भाई बलवंत सिंह राजोआना (Balwant Singh Rajoana) द्वारा अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को एक पत्र लिखा गया है। राजोआना (Rajoana) ने पत्र में लिखा कि, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurdwara Management Committee) से मेरा अनुरोध है कि उनके द्वारा राष्ट्रपति को सौंपी गई अपील को वापस लेने के लिए तत्काल आदेश जारी करें। अपील वापसी की यह सारी प्रक्रिया 7 से 10 दिन के भीतर पूरी होनी चाहिए.

अन्यथा मुझे यह लिखते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं इस अपील को वापस लेने के लिए भूख हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हो जाऊंगा। यह और भी दुर्भाग्यपूर्ण होगा अगर कोई व्यक्ति जो 28 साल से जेल में है और पिछले 17 साल से फांसी पर चढ़ रहा है, उसे अपनी अपील वापस लेने के लिए भूख हड़ताल करनी पड़े। ये सारी जिम्मेदारी आपकी होगी.

आपको चुप बैठ कर अपने कर्तव्यों से भागना नहीं चाहिए बल्कि इस मुद्दे पर कार्रवाई करते हुए अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए.

The post भाई राजोआना ने भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दी appeared first on Punjab News Times.



This post first appeared on Punjab News Times, please read the originial post: here

Share the post

भाई राजोआना ने भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दी

×

Subscribe to Punjab News Times

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×