Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Punjab News : गुरुपर्व पर शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’, इन धार्मिक स्थलों के कर सकेंगे दर्शन

चंडीगढ़: Punjab Cabinet ने सोमवार को हुई बैठक में 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती (Birth anniversary of Shri Guru Nanak Dev Ji) के अवसर पर ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ (Chief Minister Tirath Yatra Yojna) शुरू करने को हरी झंडी दे दी है.

इसके तहत राज्य के निवासियों को देशभर के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा मिलेगी।

प्रत्येक व्यक्ति के पवित्र स्थान श्री हजूर साहिब (नांदेड़) (Shri Hazoor Sahib) , श्री पटना साहिब (बिहार) (Patna Sahib), वाराणसी मंदिर (Varanasi Mandir) , अयोध्या और वृंदावन धाम (उत्तर प्रदेश) (Ayodhya and Vrindavan), श्री अजमेर शरीफ (राजस्थान) (Shri Azmer Sareef) के अलावा श्री आनंदपुर साहिब (Shri Annadpur Sahib), श्री अमृतसर साहिब (Darbar Sahib Amritsar), सालासर धाम (Salasar Dham) हैं।

माता चिंतपूर्णी, माता वैष्णु देवी, माता ज्वालाजी जैसे तीर्थों के दर्शन करने की इच्छा होती है। यात्रा के साधन दो प्रकार के होंगे। लंबी दूरी के धार्मिक स्थलों के लिए यात्रा का साधन ट्रेन और छोटी दूरी के लिए यात्रा का साधन सड़क और बस होगा।

The post Punjab News : गुरुपर्व पर शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’, इन धार्मिक स्थलों के कर सकेंगे दर्शन appeared first on Punjab News Times.



This post first appeared on Punjab News Times, please read the originial post: here

Share the post

Punjab News : गुरुपर्व पर शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’, इन धार्मिक स्थलों के कर सकेंगे दर्शन

×

Subscribe to Punjab News Times

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×