Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Punjab News: बब्बर खालसा के चार गुर्गे गिरफ्तार, पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने

फाजिल्का पुलिस ने खालिस्तान समर्थक (Khalistan Supporter) प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) के चार सदस्यओं को गिरफ्तार कर पांच पिस्तौल, नौ मैगजीन व 23 कारतूस बरामद किए हैं। थाना खुइयां सरवर पुलिस ने शुक्रवार को 10 आरोपियों को नामजद कर चार को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी मनजीत सिंह ने बताया कि थाना खुईयां सरवर के इंस्पेक्टर परमजीत कुमार ने पुलिस पार्टी संग गुमजाल बैरियर पर नाकाबंदी की हुई थी। चेकिंग दौरान दो नौजवान शरणजीत सिंह निवासी बाबा डेरा नानक साहिब, और विलियम मसीह निवासी धर्मकोट पत्तन जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार किया। 

तलाशी लेने पर इनके पास से दो पिस्तौल, तीन मैगजीन व 20 कारतूस मिले हैं। पूछताछ दौरान इन्होंने आरोपी सहजप्रीत सिंह उर्फ निरवैर सिंह निवासी गुरदासपुर और कैलाश निवासी जोधपुर के बारे में बताया। पुलिस ने सहजप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से तीन पिस्तौल, छह मैगजीन व तीन कारतूस मिले हैं।  

सहजप्रीत ने पूछताछ दौरान बताया कि वह बब्बर खालसा इंटरनेश्नल (Babbar Khalsa international) के लिए काम करता है। इनका मुखिया हरिंदर सिंह उर्फ रिंदा है, जो मौजूदा समय में पाकिस्तान में रह रहा है। इसके अलावा हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी अमृतसर (अब अमेरिका में रह रहा है), निशान सिंह निवासी गुरदासपुर (अब यूके में रह रहा है) है। ये लोग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर पंजाब और भारत के अन्य राज्यों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।  

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार भारत में पहुंचाए जा रहे हैं। यही नहीं भारतीय जाली करेंसी भी पहुंच रही है। एसएसपी ने बताया कि इनके बाकी साथी जैसे गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गुरदासपुर, दलेर सिंह निवासी अमृतसर, निशान सिंह, हरप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह निवासी गुरदासपुर की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शरणजीत सिंह, विलियम, सहजप्रीत व अमरजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।

Babbar Khalsa international

The post Punjab News: बब्बर खालसा के चार गुर्गे गिरफ्तार, पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने appeared first on Punjab News Times.



This post first appeared on Punjab News Times, please read the originial post: here

Share the post

Punjab News: बब्बर खालसा के चार गुर्गे गिरफ्तार, पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने

×

Subscribe to Punjab News Times

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×