Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Saral Haryana | Saral Portal : मिलेगी सभी योजनाओ की जानकारी अब एक ही पोर्टल पर, Saral Haryana Status, Login

Saral Portal | Saral Haryana Portal | Saral Portal Haryana | Saral Haryana | Haryana Saral Portal | Saral Haryana Status | Saral Haryana Login | सरल पोर्टल हरियाणा | Saral Login | सरल पोर्टल

हरियाणा सरकार द्वारा सरल पोर्टल हरियाणा की शुरुआत की गई है। जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई समय-समय पर विभिन्न योजनाओं को इस Portal में एक जगह पर लाया गया है, ताकि हरियाणा राज्य के निवासियों को सभी Yojana एक जगह पर प्राप्त हो सके।

पहले विभिन्न योजनाओं के लिए अलग-अलग पोर्टल पर जाना पड़ता था। अब लोगों को सुविधा होगी, कि वे अलग-अलग योजनाओं के लिए एक ही पोर्टल का उपयोग कर सकेंगे।

आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि सरल पोर्टल क्या है? सरल पोर्टल हरियाणा क्यों लाई गई है, Saral Portal Haryana Registration, Haryana Saral Portal Benefits, Status, Haryana Saral Portal के अंतर्गत कौन-कौन सी सुविधाएं दी गई हैं? इत्यादि से संबंधित विभिन्न जानकारियां आज की Post में दी गई है।

Saral Portal

Saral Portal Haryana क्या है?

Saral Portal हरियाणा राज्य के निवासियों के लिए एक Service Portal है। जिसके जरिए हरियाणा राज्य के लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए एक जगह पर ही आवेदन कर सकते हैं। अब राज्य के निवासियों को सभी योजनाओं की जानकारी Saral Portal Haryana पर मिलेगी।

लेकिन इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को Saral Portal हरियाणा पर Registration करना होगा। उसके बाद ही आप पोर्टल पर मौजूद 600 से ज्यादा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Saral Haryana, Saral Portal, Saral Login,Saral Haryana, Saral Portal, Saral Login,Saral Haryana, Saral Portal, Saral Login,Saral Haryana, Saral Portal, Saral Login,Saral Haryana, Saral Portal, Saral Login

Saral Portal Haryana मे कौन-कौन सी सेवाएं शामिल है?

Haryana Saral Portal मे राज्य सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं शामिल की गई हैं, जिनका उपयोग आप इस पोर्टल के जरिए कर सकते हैं। आइए कुछ Main Services के बारे में जानते हैं, जिनका उपयोग ज्यादातर होता रहता है।

  • नया राशन कार्ड बनवाना।
  • डीलर प्वाइंट पंजीकरण।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • निवासी प्रमाण पत्र।
  • डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र योजना।
  • नया बिजली कनेक्शन।
  • विवाह पंजीकरण।
  • साइकिल योजना।
  • सूक्ष्म पोषक उर्वरक।
  • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता।

Saral Portal Haryana का उद्देश्य क्या है?

  • Saral Portal हरियाणा को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य Haryana State के लोगों को सुविधाएं देना है। क्योंकि पहले विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए  राज्य के लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन Saral Portal Haryana आ जाने से अब राज्य के लोग सीधा पोर्टल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में  आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  •  इसके अलावा Haryana Saral Portal के जरिए कागज रहित और Cashless व्यवस्था बनाई गई है। जिसमें लोगों को विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने के लिए कागज रहित ही आवेदन करना होगा।
  • साथ ही योजनाओं का लाभ भी लाभार्थियों के सीधे Bank Account में चला जाएगा। जिससे मध्यस्थों को समाप्त कर दिया जाएगा। क्योंकि योजनाओं में मध्यस्थों के आने की वजह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है।
  • हरियाणा सरल पोर्टल के आ जाने से राज्य में विभिन्न योजनाओं में आवेदन से लेकर लाभ तक काफी कम समय लगेगा। क्योंकि Online आवेदन जल्दी होगा। साथ ही विभाग ज्यादा दिनों तक आवेदन मे देरी नहीं कर पाएगा।
  • उनको योजनाओं तथा विभिन्न सेवाओं को देने के लिए तुरंत काम करना पड़ेगा। इसलिए लोगों के काम जल्दी होंगे।

Saral Portal Haryana के लाभ क्या है?

  • antyodaya saral portal haryana के जरिए हरियाणा राज्य के निवासी विभिन्न योजनाओं का लाभ कभी भी उठा सकते हैं। क्योंकि Online Process में आप आवेदन कभी भी कर सकते हैं।
  •  सरल पोर्टल के जरिए आपके आवेदन की स्थिति, Live Tracking तथा विभिन्न सुविधाएं भी दी गई हैं। जिससे आपको  विभिन्न सेवाओं तथा सुविधाओं के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
  •  हरियाणा Saral Portal के जारी होने से राज्य सरकार और राज्य के नागरिकों के बीच Clarity आएगी। लोगों को विभिन्न योजनाओं के बारे में पोर्टल के जरिए पता लगता रहेगा। साथ ही विभिन्न योजनाओं में New Update भी उम्मीदवारों को मिलती रहेगी।
  •  राज्य सरकार भी Saral Portal हरियाणा के जरिए विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने वाले व्यक्तियों की जांच आसानी से कर सकती हैं। इसलिए State Government के विभिन्न विभागों को भी इस पोर्टल के माध्यम से काफी सुविधा होगी।

Saral Haryana, Saral Portal,Saral Haryana, Saral Portal,Saral Haryana, Saral Portal

Haryana Saral Portal मे कैसे रजिस्ट्रेशन करें?

Saral Portal Haryana मे उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार रजिस्ट्रेशन कर सकता है। रजिस्ट्रेशन करने  के बाद ही उम्मीदवारों को Saral Portal Haryana मे विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिलेगा। आइए antyodaya saral portal haryana registration करने की पूरी प्रक्रिया को समझते हैं।

  •  सबसे पहले उम्मीदवारों को Haryana Saral Portal https://saralharyana.gov.in/ पर जाना होगा।
  • हरियाणा सरल पोर्टल के होम पेज पर आपको Login Form दिखाई देगा। जिसमें नीचे की तरफ आपको New User Registration Here पर जाना होगा।
  •  इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया वेब पेज खुलेगा। जिस पर आपको Registration Form दिखाई देगा।
  • Saral Portal Website से रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपनी सभी Information जैसे कि नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड इत्यादि भरना होगा।
  •  सभी जानकारी भरने के बाद आपको Validate के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे। जहां से आपको login करने को बोलेगा।
  •  अब आपको Saral Haryana Portal Login करना होगा। लॉग इन करने के लिए आपको login ID और पासवर्ड को डालना होगा।
  • Saral Haryana Portal Login आईडी और पासवर्ड Registration Form भरने के बाद आपको मिले होंगे।
  •  जब आप लोगइन कर लेंगे, तब आपको विभिन्न Online Services डैशबोर्ड में दिखाई देंगे। इन विभिन्न सेवाओं मे आप आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा राशन कार्ड बनवाए

BPL राशन कार्ड डाउनलोड हरियाणा

निरोगी हरियाणा योजना 2023 – Free Health Check Up

Haryana Saral Portal Online Application Status कैसे देखें?

  • Saral Portal पोर्टल के जरिए यदि आपने किसी Yojana के लिए आवेदन किया हुआ है, तो आप उसी योजना में अपने आवेदन की स्थिति आसानी से जान सकते हैं।
  • इसके लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सरल हरियाणा की ऑफिशल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ पर जाना होगा।
  •  हरियाणा सरल पोर्टल के होम पेज पर आपको Track Application Online का लिंक मिलेगा।
  •  इस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एक New Window में पहुंचेंगे।
  •  जहां पर आपको Department, Service तथा Application Reference Id डालनी होगी।
  •  यह सब जानकारी डालने के बाद आपको Check Status के लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप आसानी से  अपनी Application Status देख सकते हैं।

Saral Haryana, Saral Portal,Saral Haryana, Saral Portal,Saral Haryana, Saral Portal

Saral Portal Haryana मे ऑनलाइन टिकट ट्रैक कैसे करें?

  •  सरल पोर्टल हरियाणा के जरिए आप आसानी से ऑनलाइन टिकट् को Track कर सकते हैं।
  •  इसके लिए आपको सबसे पहले Saral Portal हरियाणा की Official Website https://saralharyana.gov.in/ पर जाना होगा।
  •  हरियाणा सरल पोर्टल पर आपको Track Ticket Online का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  •  क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां पर आपको  Ticket, Search Text तथा Captcha Code डालना होगा।
Saral Haryana Portal
  •  इसके बाद आपको Search Button पर क्लिक करना होगा।
  •  सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने कंप्यूटर पर Saral Portal Haryana Ticket Status को आसानी से देख सकते हैं।

Saral Portal Haryana पर विभिन्न योजनाओं को कैसे देखें?

 Saral Haryana Portal पर हम विभिन्न योजनाओं को देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को अपना सकते हैं। आइए Step By Step पुरी प्रोसेस को जानते हैं।

  •  सबसे पहले उम्मीदवारों को सरल हरियाणा की ऑफिशल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ पर जाना होगा।
  • Saral Haryana Website के होम पेज पर आपके सामने Scheme/ Services लिस्ट दिखाई देगी।
  •  इस पर उम्मीदवारों को क्लिक करना होगा। क्लिक करने के साथ ही उम्मीदवारों के सामने सभी Service/ Scheme आ जाएंगे।

हरियाणा राशन कार्ड बनवाए

BPL राशन कार्ड डाउनलोड हरियाणा

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र‌ – Online Registration

सरल पोर्टल हरियाणा के आवेदन फॉर्म की स्थिति एसएमएस के जरिए कैसे देख सकते हैं?

Saral Portal Haryana मे अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए आप मोबाइल एसएमएस का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Registered Mobile Number से मैसेज मे SARAL टाइप करना होगा, जिसको 7738299899 पर सेंड करना होगा। जिसमें आपके आवेदन की स्थिति एसएमएस के जरिए मिल जाएगी।

इसके अलावा अगर आप Registered Mobile Number के अलावा दूसरे नंबर से अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं। तो आपको किसी भी मोबाइल नंबर से SARAL लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा। इस प्रकार आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति s.m.s. के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

Saral Haryana, Saral Portal,Saral Haryana, Saral Portal,Saral Haryana, Saral Portal

Saral Portal Haryana मे परफॉर्मेंस डैशबोर्ड कैसे देखें?

  • सरल पोर्टल हरियाणा में Performance Dashboard देखने के लिए उम्मीदवारों को Saral Haryana Website https://saralharyana.gov.in/ पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Saral Portal Haryana Performance Dashboard का ऑप्शन दिखाई देगा। किस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  •  क्लिक करने के साथ ही आप एक New Page में पहुंच जाएंगे। जहां पर आप परफॉर्मेंस डैशबोर्ड देख सकते हैं।

Saral Portal Haryana मे विभिन्न योजनाओं में अपनी योग्यता कैसे देखें?

हरियाणा सरल पोर्टल पर 600+ योजनाएं तथा Services सरकार द्वारा दी गई हैं। जिनमें से कई योजनाओं के लिए आप योग्य हैं तथा योजना के लिए आप योग्य नहीं है। लेकिन यह कैसे पता चलेगा, कि आप किन किन Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि ऐसा आप कैसे कर सकते हैं।

  •  इसके लिए आपको सबसे पहले सरल हरियाणा की Official Website https://saralharyana.gov.in/ पर जाना होगा।
  •  हरियाणा सरल पोर्टल के होम पेज पर आपको Check Your Eligibility का ऑप्शन दिखाई देगा।
  •  इस ऑप्शन पर आपको Click करना है। क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे।
  •  जहां पर आपको विभिन्न Services तथा योजनाओं, स्टेट, जेंडर, आयु, सालाना आय इत्यादि से संबंधित जानकारी पूछेगा।
  •  जिसका आपको सही सही जवाब देना होगा। सभी जानकारियों को देने के बाद आपको Get Option पर क्लिक करना होगा।
  •  जिसके बाद आपको विभिन्न सर्विस तथा इस Scheme मे से कुछ का चयन करना होगा। जिसमें आपको बता दिया जाएगा, कि आप किन किन योजनाओं तथा सर्विस के लिए योग्य हैं।
  •  उसके बाद आप इन सभी योजनाओं तथा सर्विस के लिए Apply कर सकते हैं।

Saral Haryana, Saral Portal,Saral Haryana, Saral Portal,Saral Haryana, Saral Portal

Saral Haryana Portal App क्या है?

Saral Portal Haryana ऐप हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया गया, Official App है। जिसके जरिए राज्य के निवासियों को सारी सुविधाएं Application के माध्यम से दी जाएंगी। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने स्मार्टफोन से Google Play Store पर जाना होगा। जहां पर उम्मीदवारों को Antyoday Saral Dashboard को सर्च करना होगा।

 सर्च करने के बाद उमीदवारो के सामने पहली ही Application खुलेगी। जिसको उम्मीदवारों को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार इस App के जरिए विभिन्न योजनाओं तथा सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।

Saral Haryana, Saral Portal,Saral Haryana, Saral Portal,Saral Haryana, Saral Portal

Saral Haryana Website ID क्या है?

हरियाणा Saral Portal पर राज्य के सभी निवासियों को Unique Citizen ID दी गई है। जिसको प्राप्त करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर Aadhar Number डालकर, आईडी बनानी होगी। जिसके जरिए आपको सबसे यूनीक आईडी दी जाएगी। इस ID का उपयोग आप विभिन्न योजनाओं तथा सेवाओं में कर सकते हैं।

हरियाणा राशन कार्ड बनवाए

BPL राशन कार्ड डाउनलोड हरियाणा

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र‌ – Online Registration

Kisan Haryana Saral Portal क्या है?

हरियाणा सरल पोर्टल पर किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं तथा सुविधाएं दी गई हैं। जिनका उपयोग  हरियाणा राज्य का किसान कर सकता है। इसलिए हरियाणा राज्य के किसान को Saral Portal कि ओर बढ़ावा देने के लिए किसान हरियाणा सरल पोर्टल की शुरुआत हुई है। antyodaya saral portal haryana पर किसान अपनी खेती से जुड़ी सभी जानकारियां Digital रूप में प्राप्त कर सकता है। जिससे किसानों को विभिन्न समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द मिल सकेगा।

हरियाणा सरकारी आवास आवंटन पोर्टल – सरकारी कर्मचारी ऐसे ले सकते हैं सरकारी आवास

Saral Portal Haryana Helpline Number क्या है?

हरियाणा सरल पोर्टल से संबंधित किसी भी जानकारी के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप Saral Haryana Portal Helpline Number  18002000023 पर कॉल कर सकते हैं।

इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। Saral Haryana Toll Free Number के अलावा उम्मीदवार Email ID [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। इसके अलावा हरियाणा सरल पोर्टल पर 0172-3968400 टेलीफोन भी दिया गया है। जिस पर कॉल करके भी आप जरूरी जानकारी ले सकते है।

Saral Haryana Website- Click Here

सरल पोर्टल हरियाणा (Saral Portal Haryana) FAQs

 Haryana Saral portal status कैसे देखे ?

 हरियाणा स्टेटस देखने की पूरी जानकारी आपको Post मे दी गई है।

Haryana Saral portal in Hindi मे कैसे जाने?

हरियाणा सरल पोर्टल के बारे में हिंदी में जानकारी आपको हमारी पोस्ट में दी गई है। इसके लिए आप अब पूरी पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

Haryana Saral Portal Solar System क्या है?

हरियाणा सरल पोर्टल पर सोलर से संबंधित विभिन्न योजनाएं है। जिनमें उम्मीदवार योग्यता अनुसार आवेदन कर सकता है।

सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

हरियाणा राज्य में जो भी व्यक्ति कुत्ता, बिल्ली जैसे पालतू जानवर पालना चाहते हैं, उनको सरल पोर्टल पर इसके लिए आवेदन करना होगा।

Haryana Saral Customer Care Number क्या है?

अगर आपको हरियाणा सरल पोर्टल से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप टोल फ्री नंबर 18002000023 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Saral Haryana Antyodaya Portal कब शुरू की गई है?

सरल हरियाणा 25 दिसंबर 2018 को शुरू की गई है।

Saral Haryana Portal Covid 19 Death Claim कैसे मिला?

सरल हरियाणा कोविड-19 से मरने वाले व्यक्ति के परिवार को मृत्यु राशि दी गई थी। जिसके लिए आवेदको को इस पोर्टल के जरिए ही आवेदन करना था।

Saral Haryana Portal Login कैसे करें?

सरल हरियाणा के जरिए विभिन्न विभागों द्वारा दिए गए login पर जाकर ही लॉगइन करना होगा।

Saral Haryana Family Id कैसे बनाएं?

सरल हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप सरल हरियाणा फैमिली आईडी बना सकते हैं। जो कि सबसे यूनिक आईडी होती है।

Saral Haryana Aapki Beti Hamari Beti क्या है?

 सरल हरियाणा पर आपकी बेटी हमारी बेटी एक योजना है। जिसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

Saral Haryana, Saral Portal, Saral Login, saral portal login,Saral Haryana, Saral Portal, Saral Login, saral portal login,Saral Haryana, Saral Portal, Saral Login, saral portal login,Saral Haryana, Saral Portal, Saral Login, saral portal login,Saral Haryana, Saral Portal, Saral Login, saral portal login



This post first appeared on SSPY, please read the originial post: here

Share the post

Saral Haryana | Saral Portal : मिलेगी सभी योजनाओ की जानकारी अब एक ही पोर्टल पर, Saral Haryana Status, Login

×

Subscribe to Sspy

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×