Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Travelling Tips: फैमिली के साथ मार्च में ट्रिप पर जाने की है प्लानिंग, तो इन जगहों की खूबसूरती कर रही है आपका इंतज़ार

ख़बरें अभी तक: सर्दियां खत्म होते ही गर्मियों की दस्तक शुरु हो जती है और घूमने के लिए फरवरी मार्च का महीना सबसे बेहतर माना जाता है। इन दिनों काफी लोग फैमली और फ्रैन्डस के साथ ट्रिप प्लान (Trip Plan) करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी फैमली (Family trip place) और फ्रैन्डस के साथ कही जाने का सोच रहे हैं तो बजट की चिंता मत करिए हम आपकों ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहें जहां आप बगैर ज्यादा रुपये खर्च किए एक शानदार छुट्टी अपने परिवार के साथ बिता सकते हैं।

google images (गुलमर्ग)

गुलमर्ग : गुलमर्ग जम्मू कश्मीर के सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है. गर्मियों में यहां का मौसम बड़ा सुहाना होता है. मार्च के महीने में यहां का तापमान मीडियम ही होता है. अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको गुलमर्ग एक बार जरूर जाना चाहिए

google images शिलांग


शिलोंग: शिलांग नॉर्थ ईस्ट की सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन है जहां हर किसी को एक न एक बार ट्रैवल जरूर करना चाहिए. नॉर्थ तो आपने अपने परिवार के साथ कई बार घूमा होगा , इस बार अपनी फैमिली के साथ इस नई जगह को ट्राई करें

google images कौसानी


कौसानी: वीकेंड बिताने के लिए कौसानी एक परफेक्ट डेस्टीनेशन है। ऐसे बहुत से कारण हैं, जिसके लिए आपको कौसानी की यात्रा जरूर करनी चाहिए। कौसानी को महात्मा गांधी ने भारत का स्वीटजरलैंड कहा था। वास्तव में यह हिल स्टेशन एक स्वर्ग है, जो आपको शहरी जीवन की नीरसता से दूर ले जाता है। हिमालय में बसा कौसानी उत्तराखंड के कुंमाऊ क्षेत्र का एक हिस्सा है, जो जैव विविधता से संपन्न है। उत्तराखंड के बाघेश्वर जिले में स्थित कौसानी शहर की हलचल से दूर एक शांत जगह है। कौसानी हिमालय की कुछ सबसे ऊंची चोटियों जैसे नंदा देव ओर पंचचूली के 300 किमी के प्राकृतिक नजारों के लिए काफी मशहूर है। कहते हैं कि वीकेंड बिताने के लिए कौसानी सबसे अच्छी जगहों में से एक है

google images ऊटी


ऊटी: भारत में मार्च में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक ऊटी हैं. साउथ इंडिया का यह हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती से टूरिस्ट,.कपल्स, फैमिलीज और सोलो ट्रैवलर्स को अपनी और खींचता है. यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से लेकर अक्टूबर तक का होता हैं. ऊटी में आपको कई हरी-भरी घाटी, आकर्षक झीलें, चाय के बागान और मसालों के बागान देखने को मिल जाएंगे

google images अमृतसर


अमृतसर: अमृतसर पंजाब का एक फेमस शहर और विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर का घर भी है. यह शहर पर्यटकों के साथ-साथ बैकपैकर्स और सोलो ट्रैवलर्स का भी फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. फैमिली के साथ घूमने के लिए यह जगह बेस्ट है

Share the post

Travelling Tips: फैमिली के साथ मार्च में ट्रिप पर जाने की है प्लानिंग, तो इन जगहों की खूबसूरती कर रही है आपका इंतज़ार

×

Subscribe to Current Latest News | Live Breaking News In हिंदी - Khabrain Abhi Tak

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×