Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सामाजकि सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ देशज फाऊंडेशन ट्रस्ट का स्थापना दिवस

 - ममता सिंह ,अंजलि सिंह माया देवीए देवकी नन्दन सोनए राज गोपाल वर्मा भी सम्मानितों में

ग्रांट होटल में आयोजित देशज देशज फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 
कार्यक्रममें विशिष्ठ आतिथ्य एवं अन्य ।
 फोटो:असलम सलीमी

आगराः स्वैच्छिक सेवा प्रयासों और स्वाध्याय से साहित्य व संस्कृति को संमृद्ध करने वालों  को मान्यता देने की दस साल से चल रही परंपरा को अनवरत रखते हुए देशज फाऊंडेशन ने अपने वर्ष 2023 के वर्षिक कार्यक्रम के अवसर पर कई हस्तियों को सम्मनित किया । आगरा के ग्रंाड होटल में रविवार 19मार्च को हुए इस कार्यक्रम में उ प्र सहित केरलएएन सी आरए के कई प्रख्यात सेवाभावियों की सहभागिता रही।

दसवें स्थापना वर्ष के इस आयोजन में शिक्षाए स्वास्थ्य एवं ग्रामीण उत्थान के लिए योगदान देने वाली 5 विशिष्ट लोगों का सम्मान किया गया। सम्मानित लोगों में सुश्री ममता सिंहए संस्थापिका ज्योतिबा फुले पुस्तकालय अमेठीए अंजली सिंहएनया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन  अन्नपूर्णा ट्रस्ट की संरक्षिका सुश्री माया देवी कलसीए शिक्षा से जुड़े श्री कमलेश अटवाल और शिक्षा है अनमोल रत्न के संयोजक राजमणि पाल ए अमन वर्मा जी वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक वाणिज्य आगरा डॉ राजीव कुमार सिंह पुलिस उपायुक्त ;अपराधद्ध आगराए डॉ सतीश चंद्रा जी0एस0टी0 एगंभीर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट गाज़ियाबाद मनोज चंद्रा उपायक्त महिला कल्याण दिल्ली एदेवकीनंदन सोन  राज गोपाल वर्मा को सम्मानित किया। आयोजन के मुख्य अतिथि दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो प्रेम कुमार शकॉलरा थे और आयोजन की अध्यक्षता श्री शील मधुरए पूर्व डीजीपीए हरियाणा सरकार सेवा निवृत्त आई आईएस शील मधुर थे। इस अवसर पर मलयालम के कवि एवम मुख्य सचिव केरल सरकार डॉ वी0 पी0 जॉय आई00एस0 के खण्ड काव्य रामनुतापम पर आधरित नृत्य.नाटिका का मंचन  किया गया। जिसका निर्देशन रुचि शर्मा द्वारा किया गया । संगीत निर्देशन सुभाष सक्सेना ने किया । गीत स्वर डॉ आन्श्वना सक्सेना के थे।और श्रीराम की भावनाओं को स्वर दिया सुशील सरित ने।
कार्यक्रम में विशिष्ठ आतिथ्य राजीव पाल,श्री नेत्र नेत्रपाल आदि
                            :         फोटो:असलम सलीमी
  सीता जी के भूमि में समाने के बाद श्रीराम ने किस प्रकार दुख और संताप को अनुभव किया और उस बीच में उन्हें क्या.क्या घटनाएं स्मरण आई इन सब का मंचन  14 कत्थक कलाकारों ने मंच पर प्रस्तुत किया ।नृत्य नाटिका में ग्राफिक संयोजन तरुण श्रीवास्तव ने किया।

संचालन सुशील सरित ने कियाए स्वागत भाषण में अरुण डंग जी ने कहा कि देसज फाउंडेशन का  ग्रामीण शिक्षा व शिक्षा से विभिन्न कारणों से वंचितों के लिए सराहनीय कार्य किया है संविधान में शिक्षा के समान अवसर के बाबजूद बहुत से बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। के एन पालए मैनेजिंग ट्रस्टी उषा पालए राजीव पालए जेके वर्माए बृजराज उमाकान्तए नेत्रपाल सिंहए हरि सिंह पालए श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा अनिल दिनेश श्रीवास्तव चंद्रशेखर शर्मा सुधीर शर्मा डॉक्टर से आनंद डॉक्टर रमेश आनंद यशोदा राजेश्वरी पद्मावती डॉ अशोक अश्रु केशव देव लक्मिनारायन इत्यादि उपस्थित रहे। कुमारी स्नेह सिंह निशा त्रिवेदी दीपिका सिंह मुक्ति सिंह का विशेष योगदान रहा

अपने समापन भाषण में अमन वर्मा वरिष्ठ मंडल प्रबंधक वाणिज्य आगरा न कह की इस तरह के कार्यक्रम आयोजन से दक्षिण भारत व उत्तर भारत की विचारधारा से लोग परिचित होते हैं ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए । कार्यक्रम के अंत प्रमाण पत्र वितरित किये गये ।



This post first appeared on INDIA NEWS,AGRA SAMACHAR, please read the originial post: here

Share the post

सामाजकि सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ देशज फाऊंडेशन ट्रस्ट का स्थापना दिवस

×

Subscribe to India News,agra Samachar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×