Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

डा के एस राना मेवाड. वि वि, चित्तौडगढ के कुलपति बने

 - अब तक तीन राज्यों के चार वि.विद्यालयों में कुलपति रह चुके हैं डा राणा

डा.के एस राना ने मेवाड वि वि के कुलपति पद
का संभाला कार्यभार। वह पांचवीं बार बने हैं कुलपति।

आगराअंतरराष्ट्रीय शिक्षाविद प्रोकेएस राना को मेवाड़ विश्वविद्यालय चित्तौड़गढ़ (राजस्थानका अध्यक्ष और कुलपति बनाया गया है। उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। विश्वविद्यालय परिसर में उनका जोरदार स्वागत किया गया। प्रो. राना लगातार पांचवीं बार कुलपित बने हैं।

प्रो. राना एलएलएम, एमएससी, पीएचडी और डीएससी हैं। वे कुमायूं विश्वविद्यालय नैनीताल, उत्तराखंड राज्यविश्वविद्यालय अल्मोड़ा, नालंदा राज्य विश्वविद्यालय पटना और मोनाड विश्वविद्यालय, गाजियाबाद के कुलपति रह चुके हैं। इसके अलावा भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की एप्रैजल अथॉरिटी के सदस्य, वाइस चेयरमैन और चेयरमैन रह चुके हैं। सर्वाधिक प्रभावशाली कुलपति और सर्वाधिक समर्पित कुलपति जैसे पुरस्कारों से सम्मानित प्रो. राना को लाइफ  टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी

मिला है।

उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में अनेक प्रयोग किये हैं किन्तु सर्वाधिक चर्चित कुमायूं वि वि में रहे कार्यकाल का वह प्रयोग है,जिसमें पचास रुपये के ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन पर छात्र वि.वि और संबद्ध कॉलेजों के कई कोर्सों में ऑनालाइन फार्म भर सकता है।

उन्होंने चौधरी चरण सिंह की जीवनी,  पर्यावरण, चौ. चरण सिंह द्वारा लिखी गई पुस्तकों का हिन्दी में अनुवाद समेत 15 पुस्तकें लिखी हैं। विभिन्न पत्रिकाओं में 318 शोधपत्र प्रकाशित हुए हैं।41 छात्रों को पीएचडी कराई है। पर्यावरण पर कार्य के लिए उनकी ख्याति पूरे विश्व में है। इन उपलब्धियों



This post first appeared on INDIA NEWS,AGRA SAMACHAR, please read the originial post: here

Share the post

डा के एस राना मेवाड. वि वि, चित्तौडगढ के कुलपति बने

×

Subscribe to India News,agra Samachar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×