Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सितारा देवी की याद में कत्थक नृत्य संध्या पर अमन चैन की दुआ

--दरगाह मरकज साबरी सज्‍जादानशीं ने कलाकारों को किया सम्‍मानित
आगरा:मुम्‍बई में अंधेरी स्‍थित भावना कल्‍चर सेंटर आचार्य चौबे महाराज महोत्‍सव के तहत कत्‍थक
(सितारा देबी संध्‍या का द्वीप जलाकर उदघाटन
 करते सज्‍जादा नशीं दरगाह मरकज साबरी)
नृयंगना पद्म विभूषण स सम्‍मानित सितारा देवी की याद में कत्‍थक नृत्‍य शाम का आयोजन किया गया जिसमें सितारा देवी की प्रमुख शिष्‍या ऐंटोनियां बैनोक्रो ने कत्‍थक नृत्‍य प्रस्‍तुत किया। उल्‍लखेनिय है कि ऐंटोनिया प्रख्‍यात भारतीय तबला बादक उस्‍ताद जाकिर हुसैन की पत्‍नी हैं।
इस अवसर पर आगरा से कार्यक्रम में मुख्‍यातिथिके रूप में शिरकत करने पहुंचे दरगाह मरकज साबरी सज्‍जादानशीं आले पंजतनी कुतुब ए मोहब्‍बत पीर अल्‍हाज रमजान अली शाह ने सभी कलाकारो और कार्यक्रम में शिकरत करने वालों को आशी्रवाद देते हुए
कहा कि जिस तरह का माहौल देश में पैदा करने की कोशिशकी जा रही है उससे निपटने और समरसता को बनाये रखने के लिये कलाकारआगे आयें। पीर अलहाज रमजानअली शाह जो कि अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्षभी हैं , ने कहा कि देश के कालाकारों ने जाहां दुनियां में अपनी कला के माध्‍यम जहांभारत के बाहर भी अपनाऔर देश का नाम मशूहर किया है, वहीं देश में शांति ,एकता, अखंडता के कार्यां को भ्‍ी ताकतदी है।वह उनके जीवन की कामयाबी के लिये दुआ करते हैं और उममीदजताते हैं कि वक्‍त के इस नाजुक दौर में देश की मजबूतीके लिये अपनी भूमिका को समझ यथासंभव
(सज्‍जादा नशीं दरगाह मरकज साबरी के साथ मुम्‍बई के कलाकार)
योगदान देंगे।

महोत्‍सव में तौफीक कुरैशी,रंजीत बरोट, ऋषिता भट्ट, नीलांजना सिह, अनूप जलोआ, राजेश मिश्रा, कत्‍थक नृत्‍यांगना जयंती माला, बालकृष्‍ण मिश्र, विजय जैन महा सचिव दरगाह , हाजी इमरान अली, अनीस अली, रवि किशन, संजय बोस, तरूण अरोरा,इरुान,जोगेन्‍दर सिह भदौरिया आदि की भी सहभागिता रही। रही।पूर्वमें सभी कलाकारों को नृत्‍यांगना जयंतीमाला ने सम्‍मानित किया, जबकि मुख्‍यातिथि को पुष्‍प गुच्‍छ और दुशाला भेंट किया।


This post first appeared on INDIA NEWS,AGRA SAMACHAR, please read the originial post: here

Share the post

सितारा देवी की याद में कत्थक नृत्य संध्या पर अमन चैन की दुआ

×

Subscribe to India News,agra Samachar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×