Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण भी पूरा, शाम 5 बजे तक 56.68% हुई वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम वोट पड़े

Fifth phase of Lok Sabha elections also completed, 56.68% voting till 5 pm, least votes were cast in Maharashtra

लोकसभा चुनाव का सोमवार को पांचवां चरण भी पूरा हो गया है। इसी के साथ लोकसभा की 543 में से 429 सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई। अब अगले छठवें और सातवें चरण में 114 सीटों पर मतदान बाकी रह गया है। पांचवें चरण में सोमवार को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। राज्यों के लिहाज से देखें तो महाराष्ट्र में अब तक सबसे कम वोटिंग हुई है तो वहीं लद्दाख, झारखंड, ओडिशा ऐसे राज्य हैं, जहां 60 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। हालांकि अभी मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। मुंबई में निराशा जारी रही और शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सका। मुंबई उत्तर में 46.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मुंबई उत्तर मध्य में 47.32 प्रतिशत मतदान हुआ, मुंबई उत्तर पूर्व में 48.67 प्रतिशत मतदान हुआ, मुंबई उत्तर पश्चिम में 49.79 प्रतिशत मतदान हुआ।

शाम 5 बजे तक मुंबई साउथ में 44.22 प्रतिशत के साथ शहर में सबसे कम मतदान हुआ। मुंबई साउथ सेंट्रल में 48.26 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि तमाम बॉलीवुड सितारों ने वोटरों से मतदान करने की अपील की थी। इसके बावजूद मुंबई में वोट प्रतिशत बेहद कम रहा। टर्न आउट ऐप द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शाम 5:00 बजे तक 56.68% मतदान हो चुका है। शाम पांच बजे तक बिहार में 52.35%, जम्मू कश्मीर में 54.21%, झारखंड में 61.90%, लद्दाख में 67.15%, महाराष्ट्र 48.66%, यूपी में 55.60% और वेस्ट बंगाल में 73% वोट डाले जा चुके हैं। लोकसभा चुनाव के इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल, बृजभूषण शरण सिंह से लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य तक, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं, मुंबई में सिने जगत से लेकर क्रिकेटर और बिजनेसमैन भी वोट डालने पहुंचे। अभिनेता अक्षय कुमार, वरुण धवन, ईशान खट्टर, राजकुमार राव, सनी देओल, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, गोविंदा, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्याराय बच्चन समेत कई दिग्गज कलाकारों ने मतदान किया। इसके अलावा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ वोट डालने पहुंचे। सूर्यकुमार यादव, आजिक्य रहाणे ने भी मुंबई में वोट किया।

The post लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण भी पूरा, शाम 5 बजे तक 56.68% हुई वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम वोट पड़े appeared first on DW Samachar.



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण भी पूरा, शाम 5 बजे तक 56.68% हुई वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम वोट पड़े

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×