Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बिहार पुलिस के 50 जवानों को चुनाव ड्यूटी से लेकर जा रही बस गड्डे में पलटी, 25 जख्मी में छह को गंभीर चोट

BREAKING: 20 Bihar Police personals injured as Bus Overturns in Muzaffarpur

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार देर रात एक बड़ा बस हादसा होने को।सूचना सामने आई है। यहां जवानों को लेकर आ रही एक बस अनियंत्रित होकर पलटी और खड्डे में जा गिरी। इस दुर्घटना में करीब 20 से 25 जवान जख्मी हो गए हैं। इनमें छह-सात जवान गंभीर रूप से घायल हैं। घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच 28 के सुजावलपुर चौक के पास की है। घायलों को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) भेजा गया।

बस चालक ने खोया नियंत्रण

मिली जानकारी के अनुसार सकरा थाना क्षेत्र में सुजावलपुर एनएच 28 पर देर रात 11:10 बजे यह हादसा हुई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सकरा थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाल इलाज के लिए पहले सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया और फिर वहां से मेडिकल कॉलेज भेजा है। घटना के बाद घंटों मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी हुई रही। सभी जवान चौथे चरण की मतदान ड्यूटी खत्म होने के बाद अगले चरण के चुनाव के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान में सुजावलपुर के पहले अचानक बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पास के एक खड्डे में पलट गई। इस दुर्घटना के समय बस में बिहार पुलिस बल के लगभग 50 जवान मौजूद थे।

दो दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना

Assam Police bus collided with truck in Muzaffarpur

इससे पहले, बुधवार को ही दिन के 12 बजे मुजफ्फरपुर की ओर आ रही एक असम पुलिस के जवानों से भरी हुई बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई थी, जिसमें करीब 18 जवान घायल हो गए थे। छह से अधिक जवान गंभीर रूप में जख्मी हो गए थे, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

The post बिहार पुलिस के 50 जवानों को चुनाव ड्यूटी से लेकर जा रही बस गड्डे में पलटी, 25 जख्मी में छह को गंभीर चोट appeared first on DW Samachar.



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

बिहार पुलिस के 50 जवानों को चुनाव ड्यूटी से लेकर जा रही बस गड्डे में पलटी, 25 जख्मी में छह को गंभीर चोट

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×