Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Chapra Madarsa Blast: छपरा के मदरसा में बम ब्लास्ट में 1 की मौत तथा एक बच्चे के घायल होने की सूचना, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Chapra Madarsa Blast: 1 Killed and another injured in Bihar’s Saran

बिहार के छपरा में बीते कल बुधवार देर शाम को एक बड़ी घटना घटी है, यहां जिले के मोतिराज मदरसा में अचानक बम ब्लास्ट हो गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें इलाज के सदर अस्पताल छपरा रेफर कर के पीएमसीएच भेज दिया गया है।

Chapra Madarsa Blast: 1 Killed and another injured in Bihar’s Saran

मिली जानकारी के अनुसार मदरसे के पीछे कुछ बच्चे खेल रहे थे। जहां गेंद जैसा कुछ सामान दिखाई देने पर एक बच्चा नूर आलम उसे उठाकर ले आया। जैसे हीं मौलाना ने उसे देखा उसे बम होने का शक हुआ। उसने लेकर उसे फेंकने की कोशिश की इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। इस घटना में नूर आलम के पैर और मौलाना के हाथ फटने की बात कही जा रही है। मदरसा में बम फटने के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया है। मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, साथ ही पुलिस की एक टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है।

सबूत मिटाने का किया गया प्रयास

इस मामले पर डीएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि बम के नमूने के लेने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से मदरसा के सभी लोग लापता हैं। इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि यहां सबूत मिटाने के लिए टाइल्स को पानी से साफ किया गया है। मदरसे में 80 बच्चों और कर्मचारियों के होने की जानकारी मिली है। फिल्हाल दोनों घायल लापता हैं जिन्हें ढूंढा जा रहा है।

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

The post Chapra Madarsa Blast: छपरा के मदरसा में बम ब्लास्ट में 1 की मौत तथा एक बच्चे के घायल होने की सूचना, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस appeared first on DW Samachar.



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

Chapra Madarsa Blast: छपरा के मदरसा में बम ब्लास्ट में 1 की मौत तथा एक बच्चे के घायल होने की सूचना, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×