Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जहानाबाद नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जहानाबाद  नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में स्थानीय कोऑपरेटिव बैंक कंपाउंड में आयोजित पाक्षिक काव्य गोष्ठी में  मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों का जादू बिखेरा और जिला प्रशासन के स्वीप अभियान को बल दिया। कार्यक्रम  का उद्घाटन जहानाबाद  जिला प्रशासन के निर्वाचन आईकॉन अमित  कुमार  तथा  अजीत  कुमार,  कार्यक्रम के आयोजक संतोष श्रीवास्तव, कवित्रि रूबी कुमार,  कलाकार अजय विश्वकर्मा,  शकुराबाद  उच्च  विद्यालय  के प्राचार्य  राम विनोद  सिंह, बैक के अवकाश प्राप्त  अधिकारी सत्येंद्र  कुमार मिश्र,  शिक्षाविद  राज किशोर  शर्मा , लोक  गायक विश्वजीत अलबेला तथा डा रविशंकर  शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।  इन लोगो ने कविता एवम   अपने विचार प्रकट  किया गया । कार्यक्रम  का मंच का संचालन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता संतोष श्रीवास्तव ने किया । सभी  वक्ताओ ने  कहा कि लोकतंत्र में वोट करके ही देश की किस्मत को सवांरा जा सकता है। उन्होने कहा कि हर वोटर को अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करना चाहिए। उन्होने कहा कि वोट डालने के लिए जिला प्रशासन लोगों को लगातार प्रेरित कर रहा है। इसमें लोगों का ही भला है। वोट डालकर ही अपने पसंद के नेता का चुनाव किया जा सकता है। वोट के दिन घर बैठने से पसंद के नेता की बात नहीं सोंच सकते। इस अवसर पर कवियों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रेरक प्रस्तुतियों से लोकतंत्र की मजबूती की स्तुति कर लोगों को खूब प्रेरित किया। कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों में लोकतंत्र में वोट की महिमा को रेखांकित किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने पिछले पंद्रह तिथियों में दिवंगत हुए साहित्यकारों, कवियों तथा शायरों    को भी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा से स्मरण किया। उनमें शामिल  है गायक  मन्ना डे ,बलराज सहानी , सत्यजीत  रे ,अभिनेत्री नरगिस  दत्त,  संगीत कार नौसाद,  राष्ट्रकवि रविन्द्र  नाथ  टैगोर  , महाकवि  सुरदास के साथ हुलासगंज  के स्वामी  रामनुजाचार्य जी को  उपस्थित सभी लोगों ने श्राद्धजलि अर्पित  किया । पाक्षिक काव्य गोष्ठी में  प्रसिद्ध मगही कवि चितरंजन  चैनपुरा, कलाकार अजय विश्वकर्मा, डा रविशंकर  शर्मा , लोक गायक  विश्वजीत अलबेला , रूबी कुमारी ने अपनी प्रेरक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। कार्यक्रम को लाइव प्रसारण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन युवा कवि गौतम  परासर ने किया ।

यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान से शुरू हुआ BJP का मिशन 2024, पीएम मोदी दो दिनों के दौरे पर पहुंचेंगे राजस्थान

यह भी पढ़े: गौतम अडानी मुकेश अंबानी को पछाड़कर एक बार फिर भारत के सबसे रईस और विश्व में 12वें नंबर के बिजनेसमैन बने

The post जहानाबाद नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन appeared first on DW Samachar.



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

जहानाबाद नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×