Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ पुरस्कार से सम्मानित हुईं शबाना आजमी, जताया आभार

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान और महिला अधिकारों के प्रचारक के रूप में ‘फ्रीडम आफ द सिटी ऑफ लंदन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Shabana Azmi honored with ‘Freedom of the City of London’ award, expressed gratitude

अभिनेत्री वार्षिक यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल (यूकेएएफएफ) में सिनेमा में अपने 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए लंदन में थीं। इस दौरान एक समारोह में उन्होंने यह विशेष सम्मान प्राप्त किया। यह पुरस्कार जीवन में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है।

शबाना आजमी ने जताया आभार:

‘मैं इस मान्यता के लिए आभारी हूं’, बता दें कि 70 के दशक की मशहूर अदाकारा शबाना आजमी को अब तक सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कार और छह फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। वहीं उन्होंने लंदन में इस सम्मान को ग्रहण करने के बाद कहा, ‘मैं फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन पुरस्कार पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह सिनेमा और सक्रियता की शक्ति का प्रमाण है कि हम सीमाओं को पार करने और समाज पर सार्थक प्रभाव डालने में सक्षम हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस मान्यता के लिए आभारी हूं और हमेशा सकारात्मक बदलाव की वकालत करने के लिए अपनी आवाज और मंच का इस्तेमाल करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’

The post फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ पुरस्कार से सम्मानित हुईं शबाना आजमी, जताया आभार appeared first on DW Samachar.



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ पुरस्कार से सम्मानित हुईं शबाना आजमी, जताया आभार

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×